Move to Jagran APP

एलवीएम अकैडमि जूनियर ने कराई जीत दर्ज

लोगो : झाँसी खेल ::: झाँसी : ़िजला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित डॉ. वृन्दावन लाल वर्मा लीग क्रिकेट

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 Jan 2019 01:00 AM (IST)Updated: Sun, 20 Jan 2019 01:00 AM (IST)
एलवीएम अकैडमि जूनियर ने कराई जीत दर्ज
एलवीएम अकैडमि जूनियर ने कराई जीत दर्ज

लोगो : झाँसी खेल

loksabha election banner

:::

झाँसी : ़िजला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित डॉ. वृन्दावन लाल वर्मा लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में एलवीएम क्रिकेट अकैडमि (जूनियर) ने नगरा हाई लैण्डर्स को 10 विकेट से व दूसरे मैच में एसएस क्लब ने नैशनल क्रिकेट अकैडमि को 5 विकेट से पराजित कर जीत द़र्ज की।

टॉस जीतकर एलवीएम अकैडमि (जूनियर) ने पहले गेंदबाजी करने का ़फैसला किया। बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी नगरा हाई लैण्डर्स की टीम महज 71 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में एलवीएम क्रिकेट अकैडमि जूनियर ने मात्र 8 ओवर में बिना विकेट खोए विजय प्राप्त कर लिया। दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नैशनल क्रिकेट अकैडमि के खिलाड़ी 85 रनों पर ही ढेर हो गए। एसएस क्लब ने 5 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य प्राप्त किया। इस अवसर पर संघ के सचिव बृजेन्द्र यादव, निमेश खन्ना, परवेज खान, सुरेन्द्र कुमार, नसीम अहमद आदि उपस्थित रहे।

डीआरएम क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता आज से

झाँसी : मण्डल खेलकूद संघ व उत्तर मध्य रेलवे के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता डीआरएम ट्रॉफी 2019 का आयोजन 20 जनवरी से सीनियर इंस्टिट्यूट मैदान पर किया जा रहा है। टूर्नामेण्ट में झाँसी मण्डल के सभी विभागों की 16 टीम प्रतिभाग करेंगी। उद्घाटन मैच रविवार को प्रात: 9.30 बजे से खेला जाएगा।

फोटो 19 बीकेएस 117

:::

कलचुरि कलवार संघ ने बाँटे कम्बल

झाँसी : क्षत्रिय कलचुरि कलवार महासंघ व युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को क्रिश्चियन हॉस्पिटल के पास गरीब व असहाय लोगों को कम्बल का वितरण किया गया। इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय, शालिगराम राय, राजेन्द्र राय, आनन्द रामबाबू शर्मा आदि उपस्थित रहे। संजीव शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

फोटो स्कैन

:::

डीडब्लूए ने धूमधाम से मनाया संक्रान्ति पर्व

झाँसी : डीडब्लूए असोसिएशन की सदस्यों ने देवप्रिया उक्सा के संयोजन में मकर संक्रान्ति पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए तिल व लाई के लड्डू एवं मूँगफली व पतंग का वितरण किया। इस अवसर पर कई मनोरंजक गेम भी खेले गए। इनमें सुनीता चन्द्रा ने प्रथम व शशि लोहिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में संध्या उक्सा, नीलम गुप्ता, सुमन सिंह, निरुपमा चौबे, लक्ष्मी गुप्ता, आशा राज, आभा गुप्ता, नीरू टण्डन, सुनीता चन्द्रा, शशि लोहिया, गीता मल्होत्रा, निशा अग्रवाल, रचना प्रकाश, निशा, करुणा भटनागर, ममता अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।

फोटो स्कैन

:::

सनशाइन क्लब लेडी़ज विंग ने खिचड़ी बाँटी

झाँसी : सनशाइन लेडी़ज क्लब के तत्वावधान में मेडिकल कॉलिज प्रांगण में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता विंग अध्यक्ष वन्दना भटनागर ने की। इस अवसर पर सुरेखा जायसवाल, ममता अग्रवाल, मीनू गर्ग, सरिता अग्रवाल, रेखा सरावगी, मंजू अग्रवाल, वीनू डालमिया, मीना, पूजा लिखधारी, संगीता नगरिया, दीपा यादव आदि उपस्थित रहीं। निशा श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

फोटो स्कैन

:::

लायन्स क्लब युवराज ने कढ़ी-चावल बाँटे

झाँसी : लायन्स क्लब झाँसी युवराज के तत्वावधान में आँतिया तालाब स्थित हनुमान मन्दिर पर कढ़ी-चावल का वितरण किया गया। अध्यक्षता ़जोन चेयरपर्सन पूनम डे ने की। मुख्य अतिथि सुनीता शर्मा व विशिष्ट अतिथि संजय पटवारी, मनमोहन गेड़ा रहे। कार्यक्रम में दीपमाला कुशवाहा, रजनी गुप्ता, उर्मिला पटैरिया, दीपक साहू, राजेश साहू, फाबिया खान, राम अवतार राय आदि उपस्थित रहे। दीपांशु डे ने संचालन व रेशम सिंह व प्रमोद सिंह ने आभार व्यक्त किया।

नरेन्द्र सिंह

समय 9.20 बजे

19 जनवरी 19


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.