Move to Jagran APP

मकर संक्रान्ति : मान्यता भी निभाई, मुहूर्त भी

0 जलाशयों में लगाई आस्था की डुबकी 0 खिचड़ी, तिल का दान किया झाँसी : मान्यता और मुहूर्त के बीच उलझ

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Jan 2019 08:52 PM (IST)Updated: Tue, 15 Jan 2019 08:52 PM (IST)
मकर संक्रान्ति : मान्यता भी निभाई, मुहूर्त भी

0 जलाशयों में लगाई आस्था की डुबकी

loksabha election banner

0 खिचड़ी, तिल का दान किया

झाँसी : मान्यता और मुहूर्त के बीच उलझे मकर संक्रान्ति पर्व पर लोगों ने दोनों परम्पराओं का श्रद्धापूर्वक निर्वहन किया। सर्द हवाओं की बाधा आस्था के आगे नतमस्तक हो गई। सूर्य देव की चमक के सहारे श्रद्धालुओं के जत्थे नदी, तालाब और जलाशयों पर पहुँचे। श्रद्धाभाव से डुबकी लगाई और भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। तिल, खिचड़ी दान करने के बाद से शुरू हुआ मकर संक्रान्ति पर्व धुँधलका छँटने तक उत्साह बिखेरता रहा। मन्दिरों पर विशेष पूजन आयोजित किए गए। अलग-अलग स्थानों पर खिचड़ी भोज कराया गया। पतंगबाजी प्रतियोगिता हुई, जिसने आकाश को रंगीन कर दिया।

हिन्दुओं के लिए विशेष महत्व रखने वाले मकर संक्रान्ति पर्व को लेकर इस बार असमंजस की स्थिति बन गई थी। परम्परागत तरीके से यह पर्व 14 जनवरी को मनाया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष ग्रहों की चाल बदल गई, जिससे मुहूर्त ने तिथि की छलांग लगा दी। इस बार 14 व 15 की दरम्यानी रात 1.20 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश किया, जिसके बाद से शुभ मुहूर्त प्रारम्भ हुआ। पुण्य स्नान 15 जनवरी की प्रात: से लेकर अपराह्न 3 बजे तक शुभ बताया गया। इससे भ्रम की स्थिति बन गई। पर, लोगों ने मान्यता और मुहूर्त दोनों का सम्मान किया और 2 दिन पर्व मनाया। कई लोगों ने 14 जनवरी को ही पुण्य स्नान करते हुए भगवान सूर्य को जल अर्पण कर वर्ष के पहले पर्व का स्वागत किया, लेकिन अधिकांश लोगों ने आज मकर संक्रान्ति पर्व मनाया। नदियों, तालाबों, पोखर के साथ ही अन्य जलस्रोतों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। लोगों ने शरीर पर तिल लगाने के बाद जलाशयों में आस्था की डुबकी लगाई और सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। मुहूर्त अपराह्न 3 तक का था, लेकिन भीड़ शाम तक आती रही और नदियों पर स्नान चलता रहा। महानगर व आसपास के अधिकांश लोगों ने ओरछा (निवाड़ी) और उनाव-बालाजी (दतिया) की ओर रुख किया, तो पहूज व अन्य छोटी नदियों पर भी लोगों ने डुबकी लगाकर पर्व की परम्परा निभाई। मन्दिरों में दिन भर लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

खिचड़ी की तरह मिल-जुलकर रहने का सन्देश दिया

मकर संक्रान्ति पर्व पर आज मन्दिरों में विशेष पूजन किया गया, तो लोगों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। सामाजिक संगठनों व श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का दान भी किया।

- राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र भरारी में अपर निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह के निर्देशन व मुख्य तकनीकी अधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रमेश यादव, मौजी लाल, राजेश यादव, चरण सिंह, दिलबाग सिंह, अजय आदि उपस्थित रहे।

- लायन्स क्लब झाँसी वीरांगना के तत्वावधान में कचहरी चौराहा पर अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता की अध्यक्षता में खिचड़ी व लड्डू का वितरण किया गया। इस अवसर पर सचिव सुधीर गुप्ता, कोषाध्यक्ष परमजीत सिंह भुसारी, संजय गेड़ा, रविकान्त गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, श्रीकान्त तिवारी, नीरज मल्होत्रा, सुनील नगरिया, सुरजीत भुसारी, राकेश सिजरिया, नवीन कुकरेजा, राजीव नगरिया, अशोक मोदी, मुकेश गोयल, किरण गुप्ता, खुशबू गुप्ता, मधु मोदी, दीक्षा कुकरेजा आदि उपस्थित रहे।

- अग्रवाल रॉयल्स के तत्वावधान में इलाइट चौराहा पर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्ष संजय-हेमा मिशन की अध्यक्षता में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। संस्थापक अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल व पूर्व अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर रवि-माण्डवी, राकेश-डिम्पल, दीपक-ममता, ओमप्रकाश-किरण, अनिल-बेबी, मुरारी-अनीता आदि उपस्थित रहे।

0 प्रयास सभी के लिए के तत्वावधान में सिद्धेश्वर मन्दिर में केन्द्रीय संयोजक अलका-मनमोहन गेड़ा व रेनू-रामजी खरया के संयोजन में खिचड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर हरिओम पाठक, दीपक कश्यप, राकेश गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

0 कलवार सर्ववर्गीय समाज के तत्वावधान में सहस्त्रबाहु मन्दिर में खिचड़ी भोज व लड्डू वितरण किया गया। मुख्य अतिथि संरक्षक कृष्ण मुरारी राय, विशिष्ट अतिथि राधे राय रहे। अध्यक्षता ़िजलाध्यक्ष हृदेश राय ने की। इस अवसर पर बृज बिहारी राय, सालिगराम राय, भारत भूषण राय आदि उपस्थित रहे।

0 जेसीआइ झाँसी रॉयल्स द्वारा सखी के हनुमान मन्दिर पर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल व विंग चेयरपर्सन रीना अग्रवाल की संयुक्त अध्यक्षता में खिचड़ी वितरण किया गया। मुख्य अतिथि बबीना विधायक की पत्‍‌नी कमली सिंह पारीछा रहीं। इस अवसर पर नवीन माहेश्वरी, मनीष अग्रवाल, सन्तोष अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अमन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। सचिव अनूप अग्रवाल व रचना चड्ढा ने आभार व्यक्त किया।

0 जेसीआइ झाँसी उड़ान द्वारा नवीन अग्निहोत्री की अध्यक्षता, मंजुषा-कुलदीप चौकसे के संयोजन में ़गरीबों को खिचड़ी व वस्त्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, विवेक सेठ, अशोक ओमहरे, नरेश गोयल आदि उपस्थित रहे। सचिव जितेन्द्र पाल ने आभार व्यक्त किया।

0 श्री गिर्राज जी सेवा समिति द्वारा मानिक चौक स्थित महादेव मन्दिर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संजय, राजेन्द्र, कौशल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

0 जेसीआइ झाँसी मनस्विनी द्वारा अध्यक्ष रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में सरस्वती ग‌र्ल्स इण्टर कॉलिज में ़जरूरतमन्द स्टाफ व छात्राओं को गर्म कपड़े, कम्बल का वितरण किया गया। खिचड़ी भी बाँटी गई। इस अवसर पर प्राचार्य कल्पना सिंह, कमलेश सोनी, अपर्णा द्विवेदी, गीता गुप्ता आदि उपस्थित रहीं। सचिव ऊषा सेन ने आभार व्यक्त किया।

0 कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा आदिवासी बस्ती में खिचड़ी भोज कराया गया। बच्चों को पतंगें भी वितरित की गई। अध्यक्षता वैशाली पुंशी ने की। इस अवसर पर भूमिका सिंह, दिव्या सक्सेना, मीनू कुरैशी, संजय चढ्डा, दीपक कश्यप, जितेन्द्र पुंशी, योगेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

0 केशर दे स्मृति संस्था के तत्वावधान में सम्मान समारोह व खिचड़ी भोज का आयोजन हरी प्रकाश सिंह परिहार व अखिलेश परिहार के नेतृत्व में किया गया। खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खँगार का सम्मान किया गया। अध्यक्षता कप्तान सिंह परिहार ने की। राजेन्द्र सिंह परिहार ने संचालन किया।

0 जेसीआइ झाँसी ग्रेटर के तत्वावधान में अध्यक्ष केके बजाज व विंग अध्यक्ष नीतू पटवा की संयुक्त अध्यक्षता में झरना गेट स्थित हनुमान मन्दिर पर सुन्दरकाण्ड, भजन संध्या का आयोजन किया गया। खिचड़ी भी बाँटी गई। इस अवसर पर राधिका बजाज, डॉ. शालिनी सिंघल, अमर बजाज, विजय अग्रवाल, हिना-अनिल पमनानी, किरण आदि उपस्थित रहे।

खिचड़ी भोज आज

0 युवा ब्राह्माण महासंघ के तत्वावधान में ग्वालियर रोड स्थित सिद्धेश्वर मन्दिर में अपराह्न 1 बजे विभूतियों का सम्मान व खिचड़ी भोज का आयोजन।

0 सीपरी व्यापार महासमिति का खिचड़ी भोज कार्यक्रम सीपरी बा़जार स्थित अत्री चौराहा पर पूर्वाह्न 11 बजे।

उड़ी-उड़ी रे पतंग..

0 किसी ने उड़ाई चमगादड़, किसी ने मछली

झाँसी : मकर संक्रान्ति पर्व पर पतंग उड़ाने की परम्परा लोगों ने जमकर निभाई। डोर हाथ में थामकर लोगों ने पतंगों को उड़ान दी, जिससे आसमान रंगीन हो गया। किसी ने चमगादड़ की सूरत वाली पतंग उड़ाई, तो कहीं मछली हवा में लहराती दिखाई दी।

मकर संक्रान्ति पर्व पर पतंग उड़ाने का चलन पुराना है। इस दिन बच्चों के साथ बड़े भी पतंग उड़ाकर परम्परा का निर्वाह करते हैं। सर्द हवाओं के बीच खिली धूप ने लोगों का हौसला बढ़ाया और माँझा-डोर से बँधी पतंगों ने आकाश की ओर उड़ान भर दी। जमकर पेंच भी लड़ाए गए, जिससे बच्चे कटी पतंग के पीछे-पीछे दौड़ते ऩजर आए।

0 स्व. विवेक निरंजन स्मृति मेमोरियल फाउण्डेशन एवं विवेक फ्रेण्ड्स वॉलीबॉल अकैडमि के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्थ पतंग प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलिज में हुआ। मुख्य अतिथि बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, जबकि विशिष्ट अतिथि फाउण्डेशन के अध्यक्ष आरपी निरंजन व महानगर धर्माचार्य हरिओम पाठक रहे। अध्यक्षता प्रमोद पटेल ने की। 15-15 प्रतिभागियों की 4 राउण्ड प्रतियोगिता हुई, जिसमें 2-2 प्रतिभागी चयनित हुए। फाइनल मुकाबला राहुल वंशकार ने जीता, जबकि रोहित कनौजिया द्वितीय और क्रश खरे तृतीय स्थान पर रहे। कलात्मक पतंग प्रतियोगिता में 11 प्रतिभागी शामिल हुए। किसी ने शार्क मछली, उल्लू या बाज के रूप की पतंग उड़ाई, तो किसी ने चमगादड़, तिरंगा व ऑक्टोपस को हवा में उड़ान दी। इसमें प्रेम रायकवार प्रथम, रोहित द्वितीय व नरेन्द्र तृतीय रहे। विजयी प्रतिभागियों को ऩकद पुरस्कार, मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया। निर्णायक की भूमिका जगदीश रायकवार, बाबूलाल कुशवाहा, विनोद राजपाली ने निभाई। इस अवसर पर धर्मेन्द्र देव राय, सुमित अग्रवाल, नरेन्द्र सोनी, सौरभ निरंजन, कुमार ब्रजकुल भार्गव, अजय यादव, संजय खटीक, रवीश त्रिपाठी, रामशंकर निरंजन, प्रताप नारायण राजपूत, दीपक यादव, आशिक अली, संजीव नायक आदि उपस्थित रहे। डॉ. सन्तोष भार्गव ने संचालन व फाउण्डेशन के सचिव रामकिशन निरंजन एवं राजेश पटेल ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया।

फाइल : राजेश शर्मा

15 जनवरी 2019

समय : 8.15 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.