Move to Jagran APP

सूरज की शतकीय पारी ने शियरवुड को दिलाया खिताब

फोटो : 18 एसएचवाई 21 ::: - 18 टीम ने की प्रतियोगिता में सहभागिता झाँसी : 9वीं स्व. मोहित वर्मा

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Nov 2018 11:08 PM (IST)Updated: Sun, 18 Nov 2018 11:08 PM (IST)
सूरज की शतकीय पारी ने शियरवुड को दिलाया खिताब
सूरज की शतकीय पारी ने शियरवुड को दिलाया खिताब

फोटो : 18 एसएचवाई 21

loksabha election banner

:::

- 18 टीम ने की प्रतियोगिता में सहभागिता

झाँसी : 9वीं स्व. मोहित वर्मा स्मृति अन्तर स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में आज शियरवुड कॉलिज ने महारानी लक्ष्मीबाई इण्टर कॉलिज को 86 रनों से हराकर खिताब पर ़कब़्जा कर लिया। आज हुए फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त रहे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शियरवुड कॉलिज की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 192 रन बनाये। जवाब में महारानी लक्ष्मीबाई इण्टर कॉलिज की टीम महज 106 रन पर ही सिमट गयी। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मैच के अम्पायर परवेज खान व पीयूष नामदेव रहे। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सूरज को मैन ऑफ दि मैच व मैन ऑफ दि सीरी़ज चुना गया। इस मौके पर संघ के संरक्षक हरिमोहन बंसल, रमाकान्त वर्मा, सालिगराम राय, सुदर्शन शिवहरे, मनमोहन मनु, मधुर वर्मा, गायत्री अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। सचिव ब्रजेन्द्र यादव ने आभार व्यक्त किया।

फोटो : 18 एसएचवाई 20

:::

खूब बिके गन्ने, आज होगी पूजा

झाँसी : देवउठनी ग्यारस से पहले आज बा़जार में गन्ने की खूब ख़्ारीदारी हुई। फुटकर व्यापारियों के साथ ही किसानों ने भी बा़जार में गन्ने की सीधी बिक्री की। सोमवार को विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी।

चेतना रथ के आगमन पर जुटेगी भीड़

झाँसी : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में चलाये जा रहे पेंशन बहाली अभियान में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में द्वारसभा का आयोजन उदयकरण मिश्रा की अध्यक्षता व महेन्द्र श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान बताया गया कि कर्मचारियों की माँगों के लिए शिक्षा भवन में 20 नवम्बर को चेतना रथ के आगमन पर भीड़ जुटेगी। कहा गया कि पेंशन उनका अधिकार हैं जो लेकर रहेंगे। इस मौके पर हरप्रीत सिंह, मनोज श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, वीर सिंह यादव, मेहर सिंह, मधु शर्मा, रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

फोटो 18 बीकेएस 9

:::

मणिकर्णिका को नमन किया

झाँसी : रानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती की पूर्व संध्या पर महानगर में विविध कार्यक्रम सम्पन्न हुए। नगरवासियों ने दीप जलाकर पुष्प अर्पित करते हुए रानी झाँसी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

- साहू क्लब ने ममता लश्करी के संयोजन में रानी झाँसी जयन्ती की पूर्व संध्या पर जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर रानी कोटिया, अनीता, राधिका, रश्मि, दीप्ति, तनिशा, नीलम, ऊषा, गायत्री, मनीषा व आरती, जगदीश साहू, अतुल साहू, रोहित, सोनू, अंकित, अनिल आदि उपस्थित रहीं।

- क्षत्रिय कलचुरि कलवार महासंघ के तत्वावधान में रानीमहल स्थित रानी के बैठका में संस्थाध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में पुष्पांजलि समारोह सम्पन्न हुआ। संजीव शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

- बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में गाँधी उद्यान कचहरी चौराहे पर 101 दीप प्रज्ज्वलित कर रानी झाँसी की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई।

दुर्ग में आज प्रवेश नि:शुल्क रहेगा

झाँसी : स्वतन्त्रता संग्राम की अलख जगाने वाली वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयन्ती पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा 19 नवम्बर को रानी के स्मारक झाँसी दुर्ग व रानीमहल में सैलानियों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। यह जानकारी पुरातत्व अधिकारी पीके रेड्डी ने दी है।

फोटो

:::

पुअर थियेटर ने जाहिद कोंचवी का सम्मान किया

झाँसी : पुअर थियेटर के तत्वावधान में साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मशहूर शायर जाहिद कोंचवीं को उनकी साहित्य में विशेष लेखन रूबाई पर आधारित संग्रह रंग-ए-रूबाइयात के लिए पुअर थियेटर के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शायर जब्बार शारिब, उस्मान अश्क, अताउल्ला हुनर, विनोद झाँस्वी ने अपनी रचनाएं सुनाई। देवदत्त बुधौलिया ने संचालन व मनोज शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

फाइल : हिमांशु, नरेन्द्र

समय : 9.30 बजे

18 अक्टूबर 2018


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.