Move to Jagran APP

वाराणसी को रौंद झाँसी फाइनल में

फोटो : 16 एसएचवाई 1 ::: झाँसी : क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा ध्यानचन्द स्टेडियम में चल रही पं.

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 01:00 AM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 01:00 AM (IST)
वाराणसी को रौंद झाँसी फाइनल में
वाराणसी को रौंद झाँसी फाइनल में

फोटो : 16 एसएचवाई 1

loksabha election banner

:::

झाँसी : क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा ध्यानचन्द स्टेडियम में चल रही पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी राज्य प्राइ़जमनी सीनियर हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में शुक्रवार को मैदान पर खिलाड़ियों के बीच गोल करने को लेकर जोर-आजमाइश होती रही। आज सम्पन्न हुए सेमिफाइनल मुकाबले में झाँसी ने वाराणसी को 8-1 से रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उसका सामना लखनऊ से होगा, जिसने आज कानपुर को हराया।

पहला सेमिफाइनल मैच लखनऊ व कानपुर के बीच खेला गया। इसमें लखनऊ की टीम 3-1 गोल से विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल झाँसी व वाराणसी के मध्य खेला गया। इसमें झाँसी की टीम 8-1 गोल से विजयी रही। झाँसी की ओर से रवि चौधरी ने सर्वाधिक 3 गोल, सरफराज ने 2 व पवन मलिक, सुशील कुमार एवं इमरान खान ने 1-1 गोल किया। इससे पहले एक मैच प्रयागराज और कानपुर के बीच खेला गया, जिसमें कानपुर ने प्रयागराज को 4-2 से हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। आज आयोजित मैच के मुख्य अतिथि आरआर प्रसाद मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि एचपी वर्मा (वरिष्ठ कार्यकारी भारतीय स्टेट बैंक) को उप क्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बैज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर, उप क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा, मुकेश भारतीय, बलबीर सिंह, एमपी शाक्यवार, कैलाश प्रसाद, संजीव, दिनेश कुमार, रामबाबू कुशवाहा, योगेश वर्मा, हसरत आदि उपस्थित रहे।

फाइनल में भिड़ेंगे वाराणसी और प्रयागराज

- 64वीं प्रादेशिक क्रिकेट प्रतियोगिता

झाँसी : श्री लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर में इण्टर कॉलि़ज में आयोजित 64वीं प्रादेशिक क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन सीनियर वर्ग के मुकाबलों में बनारस की टीम ने मेरठ को 18 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 17 नवम्बर को होने वाले फाइनल मैच में उसका मुकाबला प्रयागराज से होगा, जिसने आज कानपुर को 5 विकेट से हराया। तीसरे स्थान पर कानपुर रही, जिसने मेरठ को 22 रन से हरा दिया।

इधर, जूनियर वर्ग का फाइनल मैच प्रयागराज व सैफई स्पो‌र्ट्स कॉलिज के बीच खेला गया। इस मैच में प्रयागराज ने सैफई को 24 रन से हराकर चैम्पियशिप जीत ली। जूनियर वर्ग के मैच में तीसरे स्थान के लिए आगरा व आजमगढ़ के बीच मैच हुआ, जिसमें आगरा ने आजमगढ़ को 17 रन से हरा दिया। अन्त में डॉ. योगेन्द्र मिश्रा (प्रधानाचार्य, लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर) ने आभार व्यक्त किया।

फोटो 16 बीकेएस 26

:::

समकालीन पर्यावरण पर सुन्दर चित्र उकेरे

झाँसी : स्व. विवेक निरंजन स्मृति विवेक निरंजन मेमोरियल फाउण्डेशन द्वारा विवेक स्मृति महोत्सव के अन्तर्गत शुक्रवार को बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का विषय समकालीन पर्यावरण से सम्बन्धित रखा गया था। प्रतियोगिता कि मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. बाबूलाल तिवारी थे एवं अध्यक्षता सत्यनारायण शिवहरे ने की। फाउण्डेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने संचालन व डॉ. सन्तोष कुमार भार्गव ने आभार व्यक्त किया।

256 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

झाँसी : सेवायोजन कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रो़जगार मेला व करियर काउन्सिलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें 800 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेले में विभिन्न कम्पनि द्वारा आए हुए प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के आधार पर 256 अभ्यर्थियों का चयन किया। यह जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन देवेश त्रिपाठी ने दी है।

नरेन्द्र प्रताप सिंह

समय 8.30

16 नवम्बर 18


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.