Move to Jagran APP

विवि : परीक्षा आवेदन भरने की तिथि बढ़ी

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक ने बताया कि कुलपति के आदेश पर बुन्देलखण्ड विश

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 09:28 PM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 09:28 PM (IST)
विवि : परीक्षा आवेदन भरने की तिथि बढ़ी

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक ने बताया कि कुलपति के आदेश पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की परीक्षा सत्र 2018-19 के परीक्षा आवेदन पत्र (संस्थागत व व्यक्तिगत) ऑन लाइन भरने की तिथि 16 से 30 नवम्बर तक बिना विलम्ब शुल्क तथा 1 से 10 दिसम्बर तक 500 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ बढ़ा दी है। परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

loksabha election banner

इधर, विश्वविद्यालय परिसर व सम्बद्ध महाविद्यालय में संचालित स्नातक व परास्नातक सेमेस्टर प्रणाली के तहत संचालित प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम् व नवम् सेमेस्टर के पाठ्यक्रम की दिसम्बर 2018 में आयोजित होने वाली परीक्षा के ऑन लाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 15 नवम्बर को 20 नवम्बर तक बिना विलम्ब शुल्क तथा 21 से 25 नवम्बर तक 500 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ बढ़ा दी है।

मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित शराब की दुकानें बन्द रहेंगी

झाँसी : ़िजला मैजिस्ट्रेट शिवसहाय अवस्थी ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन के मद्देऩजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश तथा शासन के आदेश से मध्यप्रदेश की सीमा से लगी राज्य की सीमावर्ती 3 किलोमीटर क्षेत्र की शराब की दुकानें मतदान के 48 घण्टे पहले 26 नवम्बर की शाम 5 बजे तथा 28 नवम्बर की शाम 5 बजे बन्द रहेंगी। इसके तहत दतिया, निवाड़ी, भिण्ड, टीकमगढ़ ़िजले की सीमा पर स्थित शराब की दुकानें बन्द रहेंगी।

फोटो : 15 बीकेएस 110

:::

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने समझी योजनाओं की प्रगति

झाँसी : राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ. कंचन जायसवाल ने आज पूर्वाह्न 11 बजे ़िजला प्रोबेशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का प्रसार-प्रचार करने को कहा। इस दौरान ़िजला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी अभिषेक मिश्रा, जितेन्द्र सेंगर व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

विशेष अभियान तिथि 25 को

0 मण्डलायुक्त ने मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में माँगा सहयोग

झाँसी : मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक कुमुदलता श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर प्रदेश में चल रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दावे व आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवम्बर कर दी गयी है। बढ़ी हुई अवधि में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों को पढ़े जाने तथा नामों के सत्यापन के लिए एक और तिथि 27 नवम्बर तय की गई है। साथ ही दावे व आपत्तियों के लिए एक और विशेष अभियान तिथि 25 नवम्बर निर्धारित की है। मण्डलायुक्त ने सभी राजनैतिक दलों, प्रतिनिधियों, समाज के बुद्धिजीवी नागरिकों से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिे त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने में सहयोग करने को कहा है।

एचआर सिंह चैलेंज कप प्रश्नमंच की औपचारिक घोषणा 17 को

झाँसी : यूपी साइंस सेण्टर झाँसी की सचिव दीप्ति गुलाटी ने बताया कि यूपी साइंस सेण्टर व राजकीय संग्रहालय द्वारा आयोजित तृतीय एचआर सिंह चैलेंज कप प्रश्नमंच की औपचारिक घोषणा 17 नवम्बर को की जाएगी। इसके लिए राजकीय संग्रहालय में अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया है, जिसमें सिर्फ प्रधानाचार्य व प्रतिनिधि शिक्षक ही हिस्सा लेंगे। विद्यार्थियों को अपने विद्यालय में ही पहले चरण की लिखित प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। प्रश्नमंच का फिनाले 1 दिसम्बर को होगा।

ग्रामीण मीडिया कार्यशाला आज

झाँसी : पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार, लखनऊ द्वारा 16 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे राजकीय संग्रहालय सभागार में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन मण्डलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव करेंगी। यह जानकारी उपनिदेशक (मीडिया) डॉ. श्रीकान्त श्रीवास्तव ने दी।

पीआरडी जवानों की भर्ती होगी

झाँसी : ़िजला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रान्तीय रक्षक दल (पीआरडी) स्वयंसेवकों का चयन किया जाना है, जिसके लिए 30 नवम्बर तक विकास भवन स्थित ़िजला युवा कल्याण विभाग में जमा किए जा सकते हैं। भर्ती सिर्फ 5 जवानों की होनी है, जिसमें अनुसूचित जाति का 1, अन्य पिछड़ा वर्ग का 1 तथा 3 पद समान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता होगी

झाँसी : युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ऐथलेटिक्स, वॉलिबॉल, कुश्ती, कबड्डी एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं सभी आयु वर्ग के बीच होगी। प्रतियोगिता का आयोजन 27 नवम्बर को ध्यानचन्द स्टेडियम में प्रात: 9 बजे से होगा।

फीचर फोटो : 15 एसएचवाइ 5

:::

दो साल से बह रहा पानी

झाँसी : सब़्जी मण्डी के बाहर फल के ठेले लगते हैं। यहाँ जल संस्थान की पाइप लाइन 2 साल पहले लीक हो गई थी। इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन जल संस्थान ने सुध नहीं ली। इससे प्रतिदिन ह़जारों लिटर पानी बर्बाद हो रहा है। समस्या और भी गम्भीर हो गई है। दरअसल, लीकेज के कारण यहाँ की स़फाई भी नहीं हो पा रही है, जिससे संक्रामक रोग फैलने की ख़्ातरा बढ़ गया है।

फाइल : रघुवीर, राजेश

समय : 9.00

15 नवम्बर 18


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.