Move to Jagran APP

सुर, ताल व लय में हुआ गीता पाठ

फोटो : 14 बीकेएस 5 ::: झाँसी : प्रभु श्रीरामलाल संगीत महाविद्यालय द्वारा लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 09:36 PM (IST)Updated: Wed, 14 Nov 2018 09:36 PM (IST)
सुर, ताल व लय में हुआ गीता पाठ
सुर, ताल व लय में हुआ गीता पाठ

फोटो : 14 बीकेएस 5

loksabha election banner

:::

झाँसी : प्रभु श्रीरामलाल संगीत महाविद्यालय द्वारा लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर में आयोजित 43वाँ अखिल भारतीय योग, संगीत सम्मेलन व बुन्देलखण्ड संगीत प्रतियोगिता का बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया।

प्रात:कालीन सभा में काँगड़ा योगाश्रम से आए योगाचार्य विजयपुरी द्वारा साधकों को जीवनतत्व साधन की क्रियाएं कराई गई। इसके साथ ही यौवनतत्व साधन, अमरतत्व साधन की क्रियायें भी कराई गई। कानपुर से आए योग शिक्षक अशोक शुक्ला व रमेश गुप्ता ने सभी साधकों को योग की शिक्षा दी। योग सत्र के बाद प्राचार्य कृष्णकान्त झा द्वारा गीता के सातवें अध्याय का सुर, ताल व लय में गीता पाठ कराया गया। इसमें विद्यालय के विद्यार्थियों सहभागिता की। इस अवसर पर डॉ. हरीमोहन गुप्ता, एससी खरे, देवेन्द्र शर्मा, लक्ष्मी नारायण सिजरिया, येतेन्द्र राणा, तरसेम सिंह, रामदास जैन, पुष्पा कारतरे, मीरा सिजरिया, गंगा सोनी, श्रुति चौहान, अमृता गुप्ता, सरोनी झा, अर्चना, मीनाक्षी, अंकिता, शुभांगी, शिवांगी आदि उपस्थित रहीं। बृजभूषण झा ने संचालन व संयोजक दिनेश भार्गव ने आभार व्यक्त किया।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अनुमोदन

झाँसी : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक संरक्षक लाल दीवान यादव के मुख्य आतिथ्य में हुई। बैठक में मण्डलीय कार्यकारिणी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अनुमोदन किया गया। इसमें पुष्पेन्द्र सिंह परिहार को ़िजलाध्यक्ष, मुकेश कुमार सेन को ़िजला महामन्त्री, जनक सिंह चौहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व विनोद कुमार त्रिपाठी को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया।

सरकार कर्मचारियों के साथ छल कर रही

झाँसी : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा चलाए जा रहे चेतावनी पखवाड़े के तहत बुधवार को विकास भवन प्रांगण में पीआर यादव की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर द्वारसभा का आयोजन किया गया। द्वारसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार संसाधनों की कमी बताकर कर्मचारियों के साथ छल कर रही है। ़िजला मन्त्री ऋषभ कुमार जैन ने संचालन व राजेश कुमार तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

उदयाचल सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही पूरा हुआ छठ पर्व

झाँसी : महानगर के विभिन्न स्थानों बिहार-पूर्वाचल के श्रद्धालुओं द्वारा मनाए जाने वाले 4 दिवसीय छठ पूजा का महापर्व बुधवार को उदयाचल सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो गया। व्रतधारी महिलाओं ने भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना कर व्रत का परायण किया।

बिहार-पूर्वाचल सांस्कृतिक कुटुम्ब के तत्वावधान में आइटीआइ छठ पूजा समिति द्वारा उदयाचल सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ व्रतधारी महिलाओं द्वारा व्रत का परायण किया गया। छठ घाट पर व्रतधारी महिलाएं जलकुण्ड में खड़े होकर हाथों में सूप लिए भगवान सूर्य के उदय होने का इन्त़जार करने लगीं। प्रात: लगभग 6.30 बजे सूर्य के उदय होने के साथ ही सभी ने सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। अ‌र्घ्य देने के बाद सभी व्रतधारी महिलाओं ने एक दूसरे को सिन्दूर लगाकर परिवार के मंगल दिनों की कामना की। इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर व्रत का पारायण किया। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर हरनारायण यादव, राजकुमारी देवी, शैलेश राय, रामबाबू यादव, अश्रि्वनी सिंह, शिवम यादव, संजय कुमार, मनोज सिंह, राकेश गुप्ता, सुमन दास, सरिता राय आदि उपस्थित रहे।

फोटो स्कैन

:::

कोहिनूर ने दीपों के साथ मनाया दीपोत्सव

झाँसी : कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट संस्था के तत्वावधान में अध्यक्ष वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। संस्था की पदाधिकारियों ने दीपों की रंगोली सजाकर सुख समृद्धि की कामना करते हुए दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मीनू कुरैशी, पूनम मिश्रा, भूमिका सिंह, सिमरन चड्डा, मुग्धा बड़ौनिया, आरती कुशवाहा, राखी अमलानी, चन्दा, महक बाधवा, रोशनी जैसवानी, पूनम सिंह, दिव्या सक्सेना आदि उपस्थित रहीं।

फोटो स्कैन

:::

नर्सिग स्टाफ व सहायक कर्मचारियों का सम्मान

झाँसी : इनरव्हील क्लब सेवा झाँसी के तत्वावधान में नगर के एक चिकित्सालय में बच्चों व मरी़जों का ख्याल रखने वालीं नर्सिग स्टाफ व सहायक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अर्चना गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. प्रीति गुप्ता, रश्मि गुप्ता, डॉ. अनुपमा प्रकाश, प्रियंका जैन, अनीता गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, अंजू रूसिया आदि उपस्थित रहीं। सचिव रजनी गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

छात्रवृत्ति के लिए अब 26 तक करें ऑनलाइन आवेदन

झाँसी : ़िजला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2018-19 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने एवं अन्य समस्त कार्यवाही पूर्ण करने हेतु पूर्व में तय समय-सारणी को संशोधित किया गया है। अब आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 अक्टूबर के स्थान पर 26 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है।

कार्यशाला में पत्रकारों को बताए जाएंगे केन्द्र सरकार के कार्यक्रम

झाँसी : भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन 16 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे राजकीय संग्रहालय में किया जाएगा। कार्यशाला का उद्देश्य पत्रकारों को केन्द्र सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी देना है। इसमें जनपद के प्रभारी मन्त्री मोती सिंह, मण्डलायुक्त एवं ़िजला स्तरीय अधिकारियों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार हिस्सा लेंगे। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय एवं केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया है। उप निदेशक सूचना कार्यालय व कार्यशाला संयोजक डॉ. श्रीकान्त श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला के साथ ही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

नरेन्द्र, राजेश

समय 8.40

दिनाँक 14 नवम्बर 18


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.