Move to Jagran APP

फिर से खराब हो गयी सीटी स्कैन मशीन

झाँसी : ़िजला चिकित्सालय में लगी सीटी स्कैन मशीन फिर खराब हो गयी है। इससे मजबूरी में बाहर से सीटी स्

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Nov 2018 01:08 AM (IST)Updated: Tue, 13 Nov 2018 01:08 AM (IST)
फिर से खराब हो गयी सीटी स्कैन मशीन
फिर से खराब हो गयी सीटी स्कैन मशीन

झाँसी : ़िजला चिकित्सालय में लगी सीटी स्कैन मशीन फिर खराब हो गयी है। इससे मजबूरी में बाहर से सीटी स्कैन कराना पड़ रहा है, जबकि सरकारी अस्पताल में 500 व बाहर इसके 1400 रुपये लगते हैं, जिससे मरी़जों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

loksabha election banner

शासन द्वारा जनता को सस्ती चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए तमाम प्रकार की जाँच, ऐक्स-रे तथा मरी़ज भर्ती फाइल आदि नि:शुल्क कर दी गयी, तब से ़िजला चिकित्सालय में लगातार मरी़जों की संख्या बढ़ती जा रही है। ओपीडी और इमरजेन्सी में प्रतिदिन 2200 से 2700 नए मरी़ज व 700 से 800 पुराने मरी़ज इला़ज कराने के लिए आते हैं। पिछले कुछ दिनों से सीटी स्कैन मशीन ने काम करना बन्द कर दिया। हालाँकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मशीन को ठीक करने के लिए सम्बन्धित कम्पनि से सम्पर्क कर तकनीकि विशेषज्ञ को बुलाया गया है।

फोटो ::: स्कैन

जीवन को हँसते हुए जीना एक कला है

झाँसी : श्री आँजनेय रामायण समिति के तत्वावधान में श्रीराम जानकी मन्दिर मेहँदी बाग में चल रहे श्रीराम चरित मानस सम्मेलन में चित्रकूट से आए महामण्डलेश्वर अतुलेशानन्द ने मानव जीवन एवं श्रीरामकथा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह जीवन सत्संग के लिए है। भागवताचार्य एवं ज्योतिषाचार्य हरिओम थापक (शास्त्री) ने कहा कि जीवन को हँसते हुए जीना एक कला है। वृन्दावन धाम से पधारीं साधना किशोरी ने कहा कि रामायण में 3 नारी पात्र हुयी, जिनमें एक सती ने परीक्षा ली, शबरी ने प्रतीक्षा की, सूपनखा ने समीक्षा की। परीक्षा, समीक्षा में भगवान नहीं मिले पर प्रतीक्षा में भगवान मिले। अयोध्याधाम से पधारीं साध्वी उमा देवी ने कहा कि मानव जीवन में कथा लाभ देती है।

कार्यक्रम के शुभारम्भ पर नारायण राजू श्रीवास्तव ने हनुमान चालीस का पाठ किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी, हेतराम सविता, घनश्याम दास श्रीवास्तव, जय प्रकाश नामदेव, अनिल प्रकाश गोस्वामी, नारायण सिंह कुशवाहा, रामकुमार नामदेव, विनोद कुमार यादव आदि ने श्रीराम कथा की आरती की। हरगोविन्द राव, छोटेलाल कुशवाहा व अम्बिका प्रसाद रावत ने महाराज को माल्यार्पण किया। मानस सम्मेलन 16 नवम्बर चलेगा और प्रतिदिन शाम 5 से रात 9 बजे तक कथा होगी।

श्रीराम जन्म की कथा सुनायी

मानस समाज श्री सत्यनारायण सत्संग समिति कारगिल शहीद पार्क सीपरी बा़जार में मानस सम्मेलन का शुभारम्भ भगवती प्रसाद मिश्र ने किया। उन्होंने श्रीराम जन्म की तथा अखिलेश्वरी देवी ने श्रीराम विवाह की कथा सुनायी। इस अवसर पर शिवनाथ अवस्थी, ओपी दीक्षित, बाला प्रसाद द्विवेदी, तेजीलाल मिश्र, पीएल नामदेव, आनन्द शिवहरे, लाखन सिंह तोमर, अजब सिंह आदि उपस्थित रहे। चन्द्रिका प्रसाद त्रिपाठी ने संचालन तथा देवीशंकर मिश्र ने आभार व्यक्त किया।

बुद्ध का धम्म भाईचारे पर आधारित

झाँसी : भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में गत दिवस हरचरन लाल बौद्ध की अध्यक्षता तथा पूर्व एडीएम केशवदास बौद्ध के मुख्य आतिथ्य व प्रभुदयाल आदिम के विशिष्ट आतिथ्य में धम्म गोष्ठी हुयी। इसमें वक्ताओं ने कहा कि बुद्ध का धम्म, करुणा मैत्री, स्वतन्त्रता, समानता व भाईचारे पर आधारित है। गोष्ठी में समाज में फैली कुरीतियों व अन्धविश्वास को मिटाने पर बल दिया। इस मौके पर हरीदास सुमन, काशीराम बौद्ध, जीडी अहिरवार, जीडी कौशल, नरेन्द्र कुमार, रतीराम वर्मा एड. चन्द्रभान आदिम एड. आदि उपस्थित रहे। सीताराम अहिरवार ने संचालन किया।

रंगोली दीप सजाओं प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत

झाँसी : बुन्देलखण्ड साहित्य संगीत कला संस्थान के तत्वावधान में दीपावली पर्व के दौरान हुयी रंगोली दीप सजाओ प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह पत्रकार भवन में राज्यमन्त्री हरगोविन्द कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य, व्यापारी नेता संजय पटवारी के विशिष्ट आतिथ्य व संस्थान के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। रंगोली दीप सजाओ प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में कंचन रायकवार प्रथम, जूनियर वर्ग में निशा सिंह प्रथम रहीं। अतिथियों ने विजेताओं को प्रमाण - पत्र देकर पुरस्कृत किया। अंकुर अग्रवाल ने संचालन तथा अखिलेश पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।

दीपावली मिलन समारोह मनाया

झाँसी : बुन्देलखण्ड क्षत्रिय समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में दीपावली मिलन समारोह इं. देवेन्द्र सिंह राजावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसमें सदस्यों ने एक -दूसरे को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. उदय पाल सिंह, डॉ. एके एस चौहान, अनूप सिंह चौहान, समर बहादुर सिंह राजावत, सुदर्शन सिंह परिहार, लक्ष्मण सिंह परिहार व दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे। शिव रतन सिंह सेंगर ने संचालन किया।

फोटो :: स्कैन

महानगर को प्रदूषण मुक्त रखने का आह्वान किया

झाँसी : राजेश साहू क्लब के तत्वावधान में अन्नकूट का आयोजन किया गया। मिट्टी के दीये जलाये और प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण की अपील पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने लोगों से महानगर को प्रदूषण मुक्त रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर बृजेन्द्र, अर्चना, मनोज, किरण, नीतू, अभिषेक, राखी, सुनील, दिलीप, अनीता, सविता, दीपक, रजनीश, मुकेश, रवि, संगीता आदि उपस्थित रहे।

फाइल : राकेश यादव

समय : 9 .20 बजे।

दिनांक : 12 नवम्बर 2018


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.