Move to Jagran APP

बाबलटाँडा से 'मेरी पैड यात्रा' शुरू

फोटो : 20 एसएचवाई 18 ::: 0 महिलाओं व लड़कियों से किया निजी स्वच्छता पर सम्वाद, पैड किट वितरित की

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Sep 2018 01:16 AM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 01:16 AM (IST)
बाबलटाँडा से 'मेरी पैड यात्रा' शुरू

फोटो : 20 एसएचवाई 18

loksabha election banner

:::

0 महिलाओं व लड़कियों से किया निजी स्वच्छता पर सम्वाद, पैड किट वितरित की

झाँसी : ऑल इण्डिया प्ऱफेशनल कांग्रेस उत्तर प्रदेश व प्रगति सोशल डिवेलपमेण्ट सोसायटि के संयुक्त तत्वावधान में 'मेरी पैड यात्रा' बावलटाँडा गाँव से आज प्रारम्भ हुई। मुख्य अतिथि ऑल इण्डिया प्ऱफेशनल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मन्त्री अमिता सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने ग्रामीण महिलाओं व लड़कियों से सम्वाद किया।

उन्होंने कहा कि वह स्वयं महिला हैं और इस नाते मासिक धर्म से सम्बन्धित बीमारियों से पीड़ित महिलाओं की व्यथा को समझती हैं। विडम्बना यह है कि इस असहनीय शारीरिक व मानसिक तकलीफ को महिलाएं व लड़कियां आज भी परिवार व समाज के साथ साझा करने से हिचकती हैं। अधिकतर महिलाओं व लड़कियों की पहुँच से आज भी सैनिट्रि पैड दूर है। इसीलिए मेरी पैड यात्रा का संयोजन किया गया। यह यात्रा ऐतिहासिक व झाँसी रानी की नगरी से शुरू की गयी है, जो प्रदेश के दूसरों हिस्सों तक जाएगी। झाँसी चैप्टर की अध्यक्षा डॉ. आकांक्षा रिछारिया ने कहा कि मासिक धर्म की स्वच्छता व बचाव की समुचित जानकारी के अभाव में महिलाएं गम्भीर बीमारी का शिकार हो रही हैं। इस दौरान चैप्टर सचिव सजनिता परवार, अरुणिमा गर्ग, राहुल रिछारिया, ग्राम प्रधान अरविन्द कुमार यादव, मुनीश गर्ग, डॉ. प्रणव त्रिपाठी, दीपक शिवहरे, पारुल सोनी यादव, धर्मेन्द्र यादव, डॉ. मयंक बंसल, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. स्वाति अग्रवाल, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता राधिका, आशा कार्यकर्ता क्रान्ति ने विचार व्यक्त किए। मनीष नेवालकर ने संचालन व विवेक जैन ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान सैनिट्रि पैड की किट वितरित की गयी।

बाद में एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए अमिता सिंह ने कहा कि आज भी 82 फीसदी महिलाएं मासिक धर्म के बचाव के स्वच्छ व सुरक्षित तरीके अपनाने से दूर हैं। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर केन्द्र सरकार लाखों रुपए खर्च कर रही, लेकिन इससे जागरूकता नहीं बढ़ पा रही है। गाँव में शौचालय निर्माण का उपयोग नहीं हो पा रहा है और कुछ तो अधूरे बने हैं। इस दौरान डॉ. आंकाक्षा रिछारिया ने झाँसी चैप्टर द्वारा चलाए गए कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि झाँसी के पास के ही गाँव निजी स्वच्छता को लेकर जागरुकता नहीं हैं। इस दौरान राहुल रिछारिया, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष इम्ति्याज हुसैन, चौधरी माबूद के साथ चैप्टर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

फाइल फोटो ओपी रावत

:::

मुख्य निर्वाचन आयुक्त आज आएंगे

झाँसी : देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत 21 सितम्बर को शताब्दी एक्सप्रेस से सुबह यहाँ आएंगे। वह रेलवे स्टेशन से कार द्वारा सर्किट हाउस पहुँचेंगे। सर्किट हाउस में वह फोटोयुक्त मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के बाद वह किसी बूथ या तहसील स्तरीय वीआरसी केन्द्र का भ्रमण कर सकते हैं। इसके लिए मोंठ तहसील जाने की सम्भावना है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त शाम 5 बजे राजकीय इण्टर कॉलिज में छात्र मिलन समारोह में हिस्सा लेंगे। रात को वह नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

विशेष दिवस पर देखेंगे ़जमीनी ह़की़कत

विशेष संक्षिप्त अभियान के तहत 23 सितम्बर (रविवार) को आयोजित होने वाले विशेष दिवस की ़जमीनी ह़की़कत देखने प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय यहाँ आ रहे हैं। वह किसी भी बूथ या मोहल्ले का भ्रमण कर सकते हैं। इस दिन मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू भी आ सकते हैं। विभागीय सूत्र बताते हैं कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत भी दोबारा आ सकते हैं। इसीलिए निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी सेक्टर अधिकारी, सुपरवाइ़जर, बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

छात्राओं को पंजीकरण की जानकारी दी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के पंजीकरण व अभियान के तहत आज सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर में छात्राओं को मतदाता पंजीकरण के बारे में बताया गया। इस दौरान अपर ़िजलाधिकारी (प्रशासन) हरी शंकर, ़िजला विद्यालय निरीक्षक डॉ. नीरज कुमार पाण्डेय ने छात्राओं को अपने परिवार के 18 वर्ष के बड़े सदस्यों, आसपास के लोगों को भी मतदाता बनाने में सहयोग करने को कहा। प्रधानाचार्य कल्पना सिंह ने संचालन किया।

फोटो

:::

नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत, रंगारंग कार्यक्रम हुए

झाँसी : एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स अम्बावाय में आज प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी परिचय-2018 का आयोजन किया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बीटेक, एमसीए, बीसीए व डिप्लोमा पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त किया और फ्रेशर पार्टी दी। इसका शुभारम्भ ग्रुप डायरेक्टर प्रो. अर्चना लाला ने किया। इस दौरान मिस, मिस्टर फ्रेशर व मिस व मिस्टर ईव चुने गए।

पदाधिकारी

झाँसी : उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का मण्डलीय अध्यक्ष लेखाकार (विकास विभाग) आनन्द कुमार सक्सेना को मनोनीत किया गया।

दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर लगा

झाँसी : सर्व शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण मापन शिविर आयोजित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में मण्डलीय शिक्षा निदेशक (बेसिक) जीएस राजपूत ने इसका शुभारम्भ किया। उपकरण मापन के बाद 96 बच्चे चिह्नित किए गए, जिन्हें उपकरण दिए जाएंगे। ़िजला समन्वयक रत्नेश त्रिपाठी ने संचालन किया।

राज्य निर्माण को लेकर धरना दिया

झाँसी : बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण को लेकर आज बुन्देलखण्ड जनक्रान्ति सेना के अध्यक्ष विकास शर्मा, बुन्देलखण्ड अधिकार आन्दोलन के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी, बुन्देलखण्ड विकास दल के प्रदेश अध्यक्ष बीके खरे के नेतृत्व में धरना दिया गया। इस दौरान सत्येन्द्र पाल सिंह, भानु सहाय, संजय शर्मा, बहादुर आदिम, मोहित सक्सेना आदि ने विचार व्यक्त किए।

शोक समाचार

झाँसी : नगरा बिल्लेश्वरपुरा निवासी दैनिक जागरण के पत्रकार राजेश शर्मा की माँ सन्तोष कुमारी का लगभग 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

- सिविल लाइंस फॉरेस्ट कॉलनि निवासी महीपत सिंह यादव के पिता, नरेन्द्र सिंह व शैलेन्द्र यादव के दादा परमानन्द यादव का लगभग 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम यात्रा 21 सितम्बर को प्रात: 9 बजे श्याम चौपड़ा के लिए प्रस्थान करेगी।

श्रद्धांजलि

झाँसी : उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की बैठक में पूर्व प्रधानाध्यापक लियाकत अली के बड़े भाई इनायत अली, वरिष्ठ सदस्या अर्चना श्रीवास्तव के पति विनय कुमार सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

- सर्राफा व्यापार कमिटि की बैठक में नगरिया ज्वैलर्स के संचालक आदित्य नगरिया के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

फाइल : रघुवीर शर्मा

समय : 10.45

20 सितम्बर 18


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.