Move to Jagran APP

डेंगू का एक और मरी़ज मिला

0 टीम ने मेडिकल कॉलिज पहुँचकर ली जानकारी झाँसी : शहर में डेंगू का एक और नया रोगी मिला है। वहीं, ज

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Sep 2018 01:16 AM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 01:16 AM (IST)
डेंगू का एक और मरी़ज मिला
डेंगू का एक और मरी़ज मिला

0 टीम ने मेडिकल कॉलिज पहुँचकर ली जानकारी

loksabha election banner

झाँसी : शहर में डेंगू का एक और नया रोगी मिला है। वहीं, जिन-जिन स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिलने की सम्भावना रही, वहाँ-वहाँ मलेरिया विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त निरीक्षण कर कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया।

मेडिकल कॉलिज क्षेत्र के जेडीए कॉलिनि निवासी जितेन्द्र वाल्मीकि (25) की डेंगू की जाँच रिपोर्ट पॉ़िजटिव आई है। जितेन्द्र को इलाज के लिए गुरुवार की दोपहर मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया। इधर, इसकी सूचना मिलने पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकिशोर व ़िजला मलेरिया अधिकारी आरके गुप्ता टीम के साथ मेडिकल कॉलिज पहुँचे और पीड़ित जितेन्द्र से मुलाकात करने के बाद उसके घर गए। यहाँ जाँच कराने पर उन्हें जमे हुए गन्दे पानी में डेंगू का लार्वा मिला। घर के अन्दर स्प्रे कराने के साथ ही घर के बाहर भी कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया। गौरतलब है कि जनपद में अभी तक डेंगू के 13 मरी़ज मिल चुके हैं। पिछले साल 8 मरी़ज मिले थे। यह आँकड़ा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए मरी़जों का है।

फोटो 20 बीकेएस 108

:::

ऐल़्जाइमर के प्रति जागरूकता को लेकर रैली निकाली

झाँसी : विश्व ऐल़्जाइमर (सही उच्चारण ऐल्टशाइमर) दिवस के अवसर पर ़िजला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को संयुक्त निदेशक डॉ. रेखा रानी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील प्रकाश ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुक्ताकाशी मंच से प्रारम्भ होकर रैली पुलिस लाइन चिकित्सालय पर सम्पन्न हुई। यहाँ आयोजित संगोष्ठी को नोडल अधिकारी डॉ. आरएस वर्मा, मेडिकल कॉलिज के मनोचिकित्सक डॉ. अमित गुप्ता, मनोचिकित्सक डॉ. शिकाफा जाफरी आदि ने सम्बोधित किया। संगोष्ठी में बताया गया कि इस बीमारी की सूचना के लिए ़िजला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ ने हेल्पलाइन नम्बर (6390014609) मुहैया कराया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. बीके गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनके जैन, डॉ. राजकिशोर, ़िजला क्वॉलिटी मेण्टर अनुपमा यादव आदि उपस्थित रहे। ़िजला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजयश्री शुक्ला ने संचालन किया।

फोटो 20 एसएचवाई 24 व स्कैन

:::

समाज का आइना हैं शिक्षक

झाँसी : रोटरी क्लब झाँसी रानी के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। क्लब अध्यक्ष अतुल शर्मा व कार्यक्रम संयोजक दिनकर पुरी एवं अजय तलवार के संयोजन में आरके साहू, रवि प्रकाश, नेहा शर्मा, गीता गुप्ता, डॉ. अमर सिंह, पुनीत सिंह, राजकुमार दुबे, बृजेश यादव, राधिका राजपूत, एके बनर्जी आदि को प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज का आइना होते हैं, वो हमें अच्छे और बुरे का ज्ञान कराते हैं। इस अवसर पर धीरज खुल्लर, राजेश दुबे, देवप्रिया उक्सा, उपासना बब्बर, सजनिता पवार, शोभित, कपिल खन्ना, राजीव शर्मा, अभय गुप्ता, अजय गुप्ता, आशीष दुबे, डॉ. अनु निगम आदि उपस्थित रहे। अरविन्द मल्होत्रा ने आभार व्यक्त किया।

- इनरव्हील क्लब वीरांगना के तत्वावधान में अध्यक्ष सीमा गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। इसमें चार्टर अध्यक्ष रेखा अग्रवाल ने चन्दा चौबे, अंजू सारस्वत, गीता सोनी, व अनु शर्मा के साथ ही अलका अग्निहोत्री एवं अम्बिका पिपरसैनिया के अलावा शास्त्रीय संगीत के लिए शिक्षक बालाराम कुशवाहा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में ममता यादव, शुभ्रा कनकने, बबीता, अंशु, संगीता, स्नेहलता, डॉ. कल्पना, अकांक्षा आदि उपस्थित रहीं। मनीषा जैन ने आभार व्यक्त किया।

स्वच्छता पर निबन्ध लिखा

झाँसी : ़िजला जनकल्याण महासमिति के तत्वावधान में सरस्वती ज्ञान मन्दिर में स्वच्छता को लेकर निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 185 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। अखिलेश चतुर्वेदी ने संचालन व समिति सचिव सत्येन्द्र कुमार तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

तप से मिलती है मुक्ति

झाँसी : तप की महिमा अपरम्पार है। मनुष्य को मुक्ति मिलेगी तप के माध्यम से ही मिलेगी। यह सुविचार आर्यिका पूर्णमति ने जैन तीर्थ करगुवाँ जी में आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। प्रवीण कुमार जैन ने संचालन व चन्द्रभान राय ने आभार व्यक्त किया।

नरेन्द्र सिंह

समय 10 बजे

20 सितम्बर 18


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.