Move to Jagran APP

घर में घुसकर मारपीट करने पर मु़कदमा

झाँसी : शान्ति भवन के पास रहने वाले आकाश ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि 17 सितम्बर को कुछ लोग घर मे

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 01:04 AM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 01:04 AM (IST)
घर में घुसकर मारपीट करने पर मु़कदमा
घर में घुसकर मारपीट करने पर मु़कदमा

झाँसी : शान्ति भवन के पास रहने वाले आकाश ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि 17 सितम्बर को कुछ लोग घर में घुस आए और उसकी व उसके भाइयों के साथ मारपीट कर दी, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर नगरा निवासी अरविन्द यादव, मुन्ना, जसवन्त के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया।

loksabha election banner

फोटो 19 बीकेएस 18

:::

कारसदेव मन्दिर में भण्डारा करने की अनुमति दिए जाने की माँग

- ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा

झाँसी : बबीना क्षेत्र के एक द़र्जन से अधिक गाँव के लोगों ने कलेक्टरेट में प्रदर्शन करते हुए ़िजलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि टूका रोड बबीना में कारसदेव का मन्दिर बना हुआ है, जहाँ पर प्रत्येक वर्ष भण्डारा व पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु जाते हैं। मन्दिर में 24 सितम्बर को भण्डारा किया जाना है। आरोप लगाया कि सेना द्वारा मन्दिर पर भण्डारा नहीं करने दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से भण्डारा करने की अनुमति देने की माँग की। इस मौके पर बलवीर सिंह यादव, सन्तोष, रमेश, सुखवीर यादव, ज्ञान सिंह, बृजलाल, कालीचरण, अजय, जगत सिंह, राजेश आदि उपस्थित रहे।

डेंगू : 3 मरी़जों के नमूने जाँच को भेजे गए

झाँसी : जनपद में रुक-रुक कर हुई बरसात तथा उसके बाद जलभराव ने मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। वायरल बुखार के बाद डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। इससे सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में ते़ज बुखार के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सीएमओ डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि ़िजला चिकित्सालय में डेंगू के 3 संदिग्ध रोगी भर्ती हैं, जिनके रक्त का नमूना जाँच के लिए भेजा गया है।

चिकित्सकों ने बताया कि इस तरह के मौसम में लोगों को शरीर को ढककर और मच्छर आदि से बचाव करना चाहिए। घर के आसपास पानी एकत्र न होने दें, साफ-स़फाई रखें। लगातार ते़ज बुखार, खाँसी, जुकाम होने पर निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्साधिकारी से परामर्श कर उचित इलाज लें। इसके अलावा लगातार बुखार बना रहने पर रक्त की जाँच अवश्य कराएं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि डेंगू से निबटने के लिए सरकारी अस्पतालों में दवा उपलब्ध है। जनपद में फॉगिंग करायी जा रही है। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में धारा 188 के तहत 450 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि 4,700 जगहों पर लार्वा पाये जाने पर वहाँ पर दवा का छिड़काव करा दिया गया।

आत्मा का विकास संयम के बिना सम्भव नहीं : आर्यिका

झाँसी : अतिशय क्षेत्र करगुवाँजी में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए आर्यिका पूर्णमति ने कहा कि आत्मा का विकास संयम के बिना सम्भव नहीं है। संयम से आत्मा का श्रृंगार करो। आशीष ने संचालन तथा प्रवीण कुमार जैन ने आभार व्यक्त किया

फाइल : 2 राकेश यादव

समय : 9.40 बजे

19 सितम्बर 2018


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.