Move to Jagran APP

प्रदर्शनी मैदान में बनेगा ओपन थिएटर और जिम

फोटो फाइल-प्रदर्शनी मैदान --------------- 0 दद्दा की कर्मस्थली का स्वरूप बदलेगा जेडीए 0 झाँसी

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Sep 2018 12:59 AM (IST)Updated: Sat, 15 Sep 2018 12:59 AM (IST)
प्रदर्शनी मैदान में बनेगा ओपन थिएटर और जिम

फोटो फाइल-प्रदर्शनी मैदान

loksabha election banner

---------------

0 दद्दा की कर्मस्थली का स्वरूप बदलेगा जेडीए

0 झाँसी विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मिली स्वीकृति

झाँसी : बस थोड़ा इन्तजार और, फिर उजाड़ में तब्दील हो चुके प्रदर्शनी मैदान की सूरत बदली-बदली ऩजर आएगी। चाहरदीवारी से घिरे इस मैदान पर ओपन थिएटर होगा, तो लोगों को सेहतमन्द बनाने के लिए ओपन जिम भी स्थापित किया जाएगा। हॉकी के जादूगर दद्दा ध्यानचन्द की कर्मस्थली हीरोज फील्ड का भी सुन्दरीकरण किया जाएगा। झाँसी विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में महानगर के विकास पर 33 करोड़ रुपए खर्च करने के प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई।

इलाइट से चित्रा की ओर जाने वाले मार्ग पर सर्किट हाउस के पास झाँसी विकास प्राधिकरण का बड़ा भूखण्ड है। कुछ साल पहले तक इस मैदान पर साल में एक बार प्रदर्शनी लगती थी। 10 से 15 दिन के इस मेले में पूरा शहर शामिल होता था। यहाँ बाहरी दुकानदार आते थे, जिससे लोगों को प्रत्येक प्रान्त के सजावटी सामान के साथ ही परिधान आदि उचित दाम पर मिलते थे, तो झूले, जादू शो जैसे मनोरंजक कार्यक्रम भी होते थे। एक दशक के अन्तराल में प्रदर्शनी समाप्त हो गई और क्राफ्ट मेला का विस्तार हो गया। प्रदर्शनी मैदान की ही तरह अब किले की तलहटी में क्राफ्ट मेला लगने लगा। प्रदर्शनी हटने के बाद इस मैदान का उपयोग शादी समारोह के अलावा अन्य छोटे-छोटे कार्यक्रमों में होने लगा, पर अनदेखी ने इसकी ऐसी दुर्दशा कर दी कि पूरा मैदान उजाड़ में तब्दील हो गया। ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान हुई खुदाई में निकली मिट्टी को इसी मैदान पर उड़ेल दिया गया। यही नहीं प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने इसे अवैध पार्किंग के रूप में इस्तेमाल करना प्रारम्भ कर दिया, तो खानाबदोश ने मैदान पर डेरा जमा लिया। अगर मैदान की खासियत देखें, तो इसके बगल से निकलने वाले मार्ग ़िजलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों के आवास हैं, तो यहीं सर्किट हाउस भी है, जिसमें झाँसी आने वाले विशिष्ट और अतिविशिष्ट जनों को ठहराया जाता है। ऐसे में यह मैदान महानगर की सुन्दरता पर कलंक भी बनने लगा है। इसकी सूरत सँवारने के लिए झाँसी विकास प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। 3.80 करोड़ की लागत से मैदान में ओपन थिएटर, ओपन जिम के साथ ही फुटपाथ, चाहरदीवारी आदि का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रदर्शनी मैदान पर वाचनालय के निर्माण पर भी 5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मण्डलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को हरी झण्डी दे दी गई है। बैठक में हीरोज फील्ड का सुन्दरीकरण कराने के साथ ही आयुक्त कैम्पस के पार्क का उच्चीकरण कराने, बीकेडी से ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क निर्माण, जेडीए के लोगों हेतु प्रतियोगिता आयोजित करने, डिजिटल लाइट ऐण्ड साउण्ड शो आदि कार्यो को भी स्वीकृति दी गई। बैठक में स्टाफ ऑफिसर अनुनय झा, नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया, सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा, अधिशासी अभियन्ता आरपी द्विवेदी, टाउन प्लैनर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बॉक्स.

----

रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग के बिना पास नहीं होंगे मानचित्र

बोर्ड बैठक में मण्डलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने जल संरक्षण पर विशेष रूप से फोकस किया। उन्होंने कहा कि रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ ही मानचित्र स्वीकृत किए जाएं। सभी भवनों पर यह व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। कमिश्नरी कार्यालय में भी रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

फाइल : 3 : राजेश शर्मा

14 सितम्बर 2018

समय : 8.15 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.