Move to Jagran APP

17 दारोगा इधर से उधर

झाँसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने 17 दारोगा व चौकी प्रभारियों के साथ ही 3 सिपाहियों क

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Sep 2018 11:09 PM (IST)Updated: Thu, 13 Sep 2018 11:09 PM (IST)
17 दारोगा इधर से उधर

झाँसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने 17 दारोगा व चौकी प्रभारियों के साथ ही 3 सिपाहियों का स्थानान्तरण कर दिया। उप निरीक्षक यादराम सिंह को चौकी प्रभारी बेंदा थाना एरच से थाना टोड़ीफतेहपुर, सुभाष चन्द्र को थाना गुरसराँय से कटेरा निरस्त कर चौकी प्रभारी बेंदा कर दिया। पुलिस लाइन्स से उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी को थाना पूँछ, अजय पाल को थाना प्रेमनगर, शशांक मिश्रा को चौकी प्रभारी खण्डेराव गेट, दिग्विजय सिंह को थाना चिरगाँव, यशवन्त सिंह को थाना नवाबाद से चौकी प्रभारी मण्डी, अरविन्द कुमार यादव को चौकी प्रभारी मण्डी से थाना सीपरी बा़जार, राजकुमार यादव को थाना प्रेमनगर से थाना कटेरा, सत्यभान सिंह को कटेरा से थाना प्रेमनगर, हरनाथ सिंह को चौकी प्रभारी मसीहागंज से थाना कटेरा, अभिनेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी ग्रासलैण्ड से चौकी प्रभारी मसीहागंज, अजीत सिंह को थाना सीपरी बा़जार से चौकी प्रभारी ग्रासलैण्ड, रणविजय बहादुर को चौकी प्रभारी चमनगंज से थाना चिरगाँव, अरविन्द यादव को थाना चिरगाँव से चौकी प्रभारी चमनगंज, नवाब सिंह को थाना टोड़ीफतेहपुर से थाना टहरौली, राजीव कुमार को थाना सीपरी बा़जार से थाना समथर स्थानान्तरित कर दिया। इसके साथ ही कुछ हैड कौंस्टबल व कौंस्टबल को स्थान्तरित किया गया।

loksabha election banner

धोखाधड़ी कर ़जमीन बेचने वाला गिरफ्तार

0 अपने हिस्से से अधिक बेच दी कई को ़जमीन

झाँसी : धोखाधड़ी कर ़जमीन बेचने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तरी कम ही हो पाती है। नवाबाद पुलिस ने ़जमीन की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना नवाबाद प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चन्देल ने बताया कि थाना प्रेमनगर के खातीबाबा निवासी सुरेश कुशवाहा ने पिछले दिनों मु़कदमा दर्ज कराया था कि उसने पॉलिटेक्निक पहाड़ी के पास रेलवे पट्टी से लगा एक प्लॉट ख़्ारीदा था। इस प्लॉट की रजिस्ट्री मेवातीपुरा मुहल्ला निवासी अनिल वर्मा ने की थी। जब वो ़कब़्जा लेने के लिए गया, तो उक्त प्लॉट पर दूसरे लोग दावेदारी करने लगे। इस सुरेश कुशवाहा ने जानकारी की, तो पता चला कि उक्त ़जमीन 4 लोगों के हिस्से में हैं। आरोपी अनिल वर्मा ने अपने चौथाई हिस्से से कहीं अधिक ़जमीन लोगों को बेच दी। इस पर आज नवाबाद पुलिस ने आरोपी अनिल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

फोटो

:::

रैली निकालकर पॉलिथीन के दुष्परिणामों से अवगत कराया

झाँसी : पॉलिथीन के उपयोग से होने वाले नु़कसान को लेकर लगातार जन-जागरूकता रैली निकाली जा रही है। स्कूली बच्चों ने आज रैली निकालकर लोगों को पॉलिथीन से होने वाले नु़कसान के बारे में बताया। इसी विषय को लेकर निबन्ध व कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे जनजागरण अभियान में आज डॉ. एस. राधाकृष्णन पब्लिक इण्टर कॉलिज के प्राइमरी छात्र-छात्राओं ने पॉलिथीन के बहिष्कार को लेकर रैली निकली। प्रधानाचार्य अकील अहमद ने विद्यार्थियों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलायी। इस मौके पर निर्मला सिंह, विजेता रायकवार, सूफिया अहमद आदि उपस्थित रहे। अखिलेश चतुर्वेदी ने संचालन व ़िजला जन कल्याण समिति के सचिव सत्येन्द्र कुमार तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

13 इरशाद-2

समय : 9.35 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.