Move to Jagran APP

6.5 किलो पॉलिथीन ़जब्त, 6 ह़जार जुर्माना वसूला

0 नगर निगम की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में की कार्यवाही झाँसी : प्रतिबन्धित पॉलिथीन के विक्रय भण्

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 Jul 2018 10:47 PM (IST)Updated: Thu, 19 Jul 2018 10:47 PM (IST)
6.5 किलो पॉलिथीन ़जब्त, 6 ह़जार जुर्माना वसूला
6.5 किलो पॉलिथीन ़जब्त, 6 ह़जार जुर्माना वसूला

0 नगर निगम की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में की कार्यवाही

loksabha election banner

झाँसी : प्रतिबन्धित पॉलिथीन के विक्रय भण्डारण उपयोग को नगर निगम सीमान्तर्गत रोकने हेतु नगर आयुक्त के आदेश पर 3 प्रवर्तन दलों का गठन किया गया है। पॉलिथीन के विरुद्ध जनजागरण एवं जब्ती अभियान चलाने के लिए संयुक्त नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता को वरिष्ठ नोडल अधिकारी तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश बाबू गौतम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

आज प्रवर्तन टीम ने वीरागना नगर, मेडिकल कॉलिज, नरिया बा़जार, सीपरी बा़जार, सिविल लाइन्स, नगरा आदि जगहों पर छापामार कार्यवाही कर 6.5 किलो पॉलिथीन ़जब्त की व 5,650 रुपए जुर्माना वसूला। इस दौरान बताया गया कि शासन ने प्लास्टिक या थर्माकोल से निर्मित एक बार के उपयोग के पश्चात निस्तारण योग्य कप, गिलास, प्लेट, चम्मच के उपयोग का भी निर्माण, विक्रय, वितरण, भण्डारण, परिवहन, आयात-निर्यात को निषेध कर दिया है।

प्रतिबन्धित पर शमन शुल्क तय

प्रतिषिद्ध श्रेणी के निस्तारण योग्य पॉलिथीन कैरी बैग, प्लास्टिक और थर्माकोल वस्तुएं 100 ग्राम पाए जाने पर 1 ह़जार, 500 ग्राम तक पर 2 ह़जार रुपए, 1 किलो तक पर 5 ह़जार रुपए, 1 से 5 किलो तक पर 10 ह़जार, 5 किलो से अधिक पर 25 ह़जार रुपए जुर्माना तय किया गया है। इसके साथ ही प्रतिबन्धित पॉलिथीन को सार्वजनिक स्थान व तालाब आदि में फेंके जाने पर भी जुर्माना लगेगा।

फोटो : 19 बीकेएस 107

:::

शिकायतें के त्वरित निस्तारण पर सिपाही सम्मानित

झाँसी : पुलिस विभाग के मीडिया सेल में तैनात सिपाही संजीव कुमार ने यूपी पुलिस की प्रचलित ट्विटर सेवा के माध्यम से जनशिकायतों को त्वरित निस्तारित कराने और पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यो को मीडिया के माध्यम से प्रसारित कराने पर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सहायक अपर पुलिस महानिदेशक संजय सिंघल ने सिपाही संजीव कुमार को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेश कुमार पाण्डेय ने सिपाही संजीव कुमार को उक्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कार्य की सराहना की।

दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

झाँसी : महिला थाना में बरुआसागर के ग्राम धवारा निवासी आरती ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी शादी थाना टोड़ीफतेहपुर के ग्राम मबई निवासी जितेन्द्र के साथ हुयी। शादी के बाद से ही ससुरालजीन दहेज की अतिरिक्त माँग को लेकर उसका उत्पीड़न करने लगे। पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र, गंगाराम, रामदेवी, रतन, राम कटोरी, रामजानकी के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया।

बाइक व स्कूटर चोरी

झाँसी : थाना नवाबाद में रानी लक्ष्मीनगर कॉलनि निवासी राजकुमार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका स्कूटर (यूपी 93 एएफ 7128) अस्पताल से चोरी हो गयी। इसी क्रम में ग्वालियर रोड साकेत कॉलनि निवासी कैलाश चन्द्र गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी मोटरसाइकिल (यूपी 93 वाई 7274) उसके मकान के पास से चोरी हो गयी।

तहरीर मिली, मु़कदमा लिखा

0 पूर्व पार्षद को गोली मारने का मामला

झाँसी : पूर्व पार्षद को गोली मारने वाले मामले में गुरुवार को पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

प्रेमनगर के राजगढ़, अंजनी नगर निवासी पूर्व पार्षद वीरेन्द्र खटीक को 17 जुलाई की रात झाँसी-ललितपुर रोड के राजगढ़ गऊशाला के समीप 2 युवकों ने गोली मार दी थी। गम्भीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया। गुरुवार को पूर्व पार्षद के भाँजे अमित खटीक पुत्र मोहन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ग्वाल टोली, हँसारी निवासी रामकुमार यादव व उसके एक साथी ने मामा वीरेन्द्र को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी दी और जान से मारने की नियत से फायर किया, पीठ पर गोली लगने से वह घायल हो गये। उसे व उसके भाई पर भी फायर किया, जिससे वह बाल-बाल बच गये।

ट्रक की टक्कर से प्रौढ़ की मौत, मु़कदमा

झाँसी : सीपरी बा़जार पुलिस को तहरीर देकर आगरा के सुदामापुरी, नई आबादी निवासी ऊषा त्यागी पत्‍‌नी स्व. चौब सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल को उसके पति ट्रक (यूपी 80 एवी 9737) लेकर अम्बाबाय स्थित जनसेवा केन्द्र के पास निकल रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (यूपी 93 बीटी 3467)ने टक्कर मार दी, जिससे उनको गम्भीर चोटें आ गयीं। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने मु़कदमा दर्ज कर लिया।

फोटो : स्कैन

:::

मृतक लोको पायलट को श्रद्धांजलि दी

झाँसी : ऑल इण्डिया लोको रनिंग असोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हो रही भूख हड़ताल के दौरान दक्षिण रेलवे के लोको पायलट एनके राजू की मृत्यु हो गयी थी। आज रनिंग स्टाफ ने अपने साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर असोसिएशन के कोषाध्यक्ष आरके श्रीवास्तव ने सरकारों के रवैये को नकारात्मक बताया। नरेन्द्र यादव, हुकुम चन्द्र व मयंक पटवर्धन ने बताया कि अन्य ़जोन व मण्डलों के कई रनिंग कर्मचारी भी ट्रेनों में अचेत हुए हैं। इस मौके पर नवीन यादव, अमृत सिंह, मुकेश यादव, रवि कुमार, एके रात्रा आदि उपस्थित रहे।

बैडमिण्टन चैम्पियनशिप 27 से

झाँसी : ़िजला बैडमिण्टन असोसिएशन के तत्वावधान में अण्डर-9, अण्डर-11, अण्डर-13, अण्डर-15, अण्डर-17 व अण्डर-19 बालक/बालिका, पुरुष/महिला व वेटर्न वर्ग में ़िजला बैडमिण्टन चैम्पियनशिप का आयोजन 27 से 29 जुलाई के बीच बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ी 27 से 30 सितम्बर तक सब जूनियर अण्डर-15 व अण्डर-17 राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर पाएंगे। उक्त जानकारी असोसिएशन के अध्यक्ष विनायक अग्रवाल ने दी।

फोटो हाफ कॉलम

:::

संजय स्टेशन सलाहाकार समिति में

झाँसी : उप्र व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय पटवारी को रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। वह तीसरी बार इस समिति के सदस्य बने हैं।

फोटो फीचर : 19 एसएचवाई 4

:::

न काम का, न काज का

झाँसी : क्रिश्चियन अस्पताल के सामने लगा यह हैण्डपम्प बन्द पड़ा है। उपयोग न होने के कारण ़जमीन से उखड़ भी गया है, पर सड़क का काफी हिस्सा घेरे हुए है। इससे काफी लोग चोटिल भी हो चुके हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार इसे यहाँ से हटा ही दिया जाना चाहिए।

फाइल : इरशाद, दिनेश, हिमांशु

समय : 9.25 बजे

19 जुलाई 2018


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.