Move to Jagran APP

नारी सशक्तीकरण को और भी होने चाहिए उपाय

देश की सर्वोच्च पंचायत के चुनाव को लेकर महिलाएं भी खासी उत्साहित हैं। जिले की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक शाही किले में अलसुबह टहलने योग और ध्यान के लिए जुटने वाली महिलाओं की चौपाल लगाकर जागरण टीम ने उनका मन-मिजाज टटोलने की कोशिश की।

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 05:34 PM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2019 05:34 PM (IST)
नारी सशक्तीकरण को और भी होने चाहिए उपाय

जागरण संवाददाता, जौनपुर: देश की सर्वोच्च पंचायत के चुनाव को लेकर महिलाएं भी खासी उत्साहित हैं। जिले की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक शाही किले में अलसुबह टहलने, योग और ध्यान के लिए जुटने वाली महिलाओं की चौपाल लगाकर 'जागरण' टीम ने उनका मन-मिजाज टटोलने की कोशिश की। उम्मीदवारों की छवि से लेकर स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर भी आधी आबादी ने मुखर होकर अपने विचार रखे। सभी ने एक स्वर से कहा केंद्र में वह मजबूत और स्थिर सरकार के लिए न सिर्फ खुद मतदान करेंगी बल्कि दूसरे लोगों को भी प्रेरित करेंगी। वह चाहती हैं दिल्ली में ऐसी सरकार हो जो समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए बिना किसी भेदभाव के काम करे। राष्ट्र को स्वाभिमानी और सशक्त बनाए। भारत जल्द ही विकसित राष्ट्रों की कतार में खड़ा नजर आए। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार ने काफी काम किए हैं लेकिन नारी सशक्तीकरण की दिशा में और भी ठोस उपाय होने चाहिए। आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा होना चाहिए और यह काम मजबूत इरादों वाली सरकार ही कर सकती है। महिलाओं के साथ होने वाले अपराध पर नियंत्रण के लिए और प्रभावी कदम उठाए जाने की जरुरत पर जोर दिया। जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी को देश के मान-सम्मान व स्वाभिमान को बढ़ाने वाली सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। संकीर्ण विचारों से परे होकर ही अपने वोट के माध्यम से हम गौरवशाली भारत के निर्माण में योगदान कर सकते हैं। -नीलू सेठ आयुष्मान भारत योजना का सरकार ने जैसा प्रचार-प्रसार किया वैसा अमल में आता नहीं दिख रहा है। गरीब गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर समुचित इलाज के अभाव में मर जाता है। सरकार ऐसी हो जो गरीबों के इलाज और दवा की अच्छी व्यवस्था करे। -शांति यादव शहर में जाम की समस्या आम बात है। सरकार को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए दीर्घकालिक योजना पर अमल करना चाहिए। सांसद साफ-सुथरी व ईमानदार छवि का होना चाहिए। जाति-धर्म की राजनीति बहुत हो चुकी अब नये भारत के निर्माण में हर किसी को अहम भूमिका निभानी चाहिए। -कृष्णा जंडवानी सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए अच्छा काम किया है। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने को सरकार को और प्रभावी कानून बनाने के साथ ही निचले स्तर पर उसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना चाहिए। -सावित्री सिंह सरकार ऐसी हो जो भ्रष्टाचार पर पूरी सख्ती से लगाम लगाए। सरकार द्वारा गांव, गरीब और किसानों की भलाई के लिए संचालित योजनाओं में बिचौलियों पर काफी हद तक अंकुश लगा है। इसे पूरी तरह समाप्त होने पर ही जरूरतमंदों को समुचित लाभ होगा। -गीता देवी गांव-गरीब और किसान खुशहाल होंगे, तभी भारत विकसित होगा। सांसद ऐसा होना चाहिए जो स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास करे। आम जनता के लिए सहज, मिलनसार, ईमानदार और सर्वसुलभ हो। -राजकुमारी साहू ऐसी सरकार चुनने के लिए अपना अमूल्य मत दूंगी जो देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ ही आतंकवाद को पूरी सख्ती से साथ नेस्तनाबूद करने के लिए काम करे। सेना को मजबूत बनाए और गरीबों के कल्याण के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण से कार्य करे। -जीत बाधवा मेरा वोट ऐसी सरकार के गठन के लिए पड़ेगा जो देश को मजबूत नेतृत्व दे सके। स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण पर फोकस करने के साथ ही सबके विकास के लिए काम करे। समाज के सबसे निचले तबके का कल्याण करे। -मीरा बरनवाल हमारा सांसद जनसमस्याओं को लेकर जुझारू होने के साथ ही साफ-सुथरी व ईमानदार छवि वाला होना चाहिए। सरकार ऐसी हो जो पूरी दुनिया में भारत को सिरमौर बनाने के ²ढ़ संकल्प के साथ दिन-रात काम करे। -अरुणा गुप्ता देश के लोकतांत्रिक स्वरूप की रक्षा के लिए वोट हमारा सबसे बड़ा हथियार है। हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग उसी दल के पक्ष में करना चाहिए जो भारत को फिर विश्वगुरु बनाने का सपना संजोकर काम करे। -सुधा सिंह सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर जाति-धर्म से परे एकात्म मानववाद के ध्येय से काम करने वाली सरकार चुननी चाहिए। जिसका गरीबी हटाओ का महज नारा न हो वरन इस दिशा से ठोस ढंग से काम करे। -स्नेहलता गुप्ता वंशवादी और परिवारवादी राजनीति से देश का बहुत नुकसान हो चुका है। इससे ऊपर उठकर मतदान करने में ही देश की भलाई है। मेरा वोट उसी पार्टी को मिलेगा जो कुटिल पड़ोसी राष्ट्र को सबक सिखाने का माद्दा रखे और भारत को मजबूत बनाए। -अनुपमा गुप्ता मेरा वोट उसी पार्टी के पक्ष में पड़ेगा जो महिलाओं के मान-सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा की बात करती हो। जिसमें वास्तविक लोकतंत्र हो और जिसमें निचले स्तर के योग्य कार्यकर्ता को देश की सर्वोच्च कुर्सी पर पहुंचने का मौका मिलता हो। -सरला मौर्या ऐसी सरकार का गठन करने के लिए मतदान करुंगी जो लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दे ताकि युवाओं को रोजी-रोटी कमाने के लिए महानगरों का पलायन न करना पड़े। साथ ही राष्ट्र का गौरव बढ़ाने वाली हो। -मीरा झाम मेरा वोट ऐसी सरकार बनाने के लिए पड़ेगा जो गांव, गरीब, किसान और व्यापारी तबके को राहत दे। महंगाई पर अंकुश लगाए रहे। युवाओं को रोजगार दे और देश की तरफ टेढ़ी नजर डालने वालों को आंखें तरेरकर दुबकने के लिए मजबूर कर दे। -मीना जायसवाल बाह्य और आतंरिक चुनौतियों का पूरी ²ढ़ता से सामना करते हुए देश को दुनिया का सिरमौर बनाने वाली सरकार के गठन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी। देश को ऐसी ही सरकार ही जरूरत है जो देशद्रोहियों और आतंकवादियों से निबटने की सेना को खुली छूट देती हो। -ममता साहू लुभावने नारे और जाति-धर्म के चक्कर में पड़ने की बजाए उसी दल के पक्ष में मतदान करुंगी जो देश हित की बात करता है। जिसका लक्ष्य नए भारत और सशक्त भारत का निर्माण करना है। हम तभी सुरक्षित हैं जब देश सुरक्षित रहेगा। -गायत्री सोनी वोट अमूल्य है। लोकतंत्र भारत की आत्मा है। राष्ट्र प्रथम की सोच के साथ हर किसी को मतदान करना चाहिए। अपने मताधिकार का प्रयोग ऐसी सरकार बनाने के लिए करना चाहिए जो बिना किसी भेदभाव के सबके विकास के लिए समर्पित हो और पूरी पारदर्शिता के साथ योग्य प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका दे। -मीरा देवी

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.