Move to Jagran APP

Jaunpur News: तमंचा और अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

आबकारी निरीक्षक भीम तिवारी व थाने की टीम फतेहगढ़ मोड़ पर संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध हाल में डिब्बा लेकर आते दिखा। पुलिस टीम को देखते ही मुड़कर भागने लगा। टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। डिब्बे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपित सुतौली निवासी हवलदार गौतम के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

By Ramesh Soni Edited By: Vinay Saxena Published: Wed, 24 Apr 2024 04:32 PM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2024 04:32 PM (IST)
तमंचा और अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

संवाद सूत्र, खुटहन (जौनपुर)। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तमंचा-कारतूस व अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया।

loksabha election banner

आबकारी निरीक्षक भीम तिवारी व थाने की टीम फतेहगढ़ मोड़ पर संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध हाल में डिब्बा लेकर आते दिखा। पुलिस टीम को देखते ही मुड़कर भागने लगा। टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। डिब्बे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपित सुतौली निवासी हवलदार गौतम के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद

उधर, एसआई महेंद्र यादव व उनके हमराहियों ने ऊसर बस्ती नहर पुलिया के पास से संदिग्ध परिस्थिति में सेठुआपारा की तरफ से आ रहे युवक को पकड़ लिया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस मिला। आरोपित खेतासराय के लेदरहीं निवासी अरशद उर्फ निरहू का आर्म्स एक्ट में चालान कर दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.