महिमापुर डीह गांव में गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना से मची अफरातफरी

बक्शा थाना क्षेत्र के महिमापुर डीह गांव के समीप अरहर के खेत में गोवंश का अवशेष मिलने ने शनिवार को अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे सीओ सदर रणविजय सिंह व थानाध्यक्ष बक्शा दिव्य प्रकाश सिंह की मौजूदगी में कुछ अवशेष को कब्जे में लेते हुए आवश्यक में जुट गई अन्य अवशेष को पुलिस ने जमीन में गड़वा दिया।