Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मुन्ना बजरंगी की हत्या सोची समझी साजिश: वीर प्रताप

जागरण संवाददाता, जौनपुर : बागपत जेल में जिस तरह से मुन्ना बजरंगी की हत्या की गई वह एक सोच

By JagranEdited By: Updated: Wed, 18 Jul 2018 11:10 PM (IST)
Hero Image
मुन्ना बजरंगी की हत्या सोची समझी साजिश: वीर प्रताप

जागरण संवाददाता, जौनपुर : बागपत जेल में जिस तरह से मुन्ना बजरंगी की हत्या की गई वह एक सोची समझी साजिश प्रतीत हो रही है। ऐसे में सरकार को यह बताना होगा कि इस हत्याकांड के पीछे किसका हाथ था। यह सिर्फ सीबीआइ जांच द्वारा ही सामने आ सकता है। इस वजह से सरकार को मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की सीबीआइ जांच के आदेश देना होगा, अन्यथा जांच की मांग को लेकर करणी सेना आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।

उक्त बातें करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीर प्रताप ¨सह 'वीरू' ने बुधवार को जौनपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि मुन्ना बजरंगी के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए करणी सेना उनके साथ खड़ी है। करणी सेना हमेशा क्षत्रियों के साथ-साथ समाज में जिनके लोगों के भी साथ अन्याय हो रहा है उन्हें न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करती है। इससे पहले प्रदेश महासचिव विराज ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से एक के बाद एक सरकारें क्षत्रियों का उत्पीड़न कर रही हैं उसे करणी सेना बर्दाश्त नहीं करेगी। खास तौर पर मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जब तक सीबीआइ जांच सरकार नहीं कराती तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे। इस दौरान सुधांशु ¨सह, ऋतुराज ¨सह, चुन्नू ¨सह आदि मौजूद रहे।