Jaunpur News : बारिश में टीनशेड के नीचे बैठ कर रहे थे बातें, आसमान से गिरी बिजली और हो गया बड़ा...
UP News टीनशेड विनोद यादव का है। इस दौरान शुरू हुई बारिश के साथ तेज आवाज हुई और समरजीत यादव के ठीक ऊपर टिनशेड पर बिजली गिरी। इससे उनके शरीर के साथ कपड़ा भी जल गया। वहीं विनोद भी झुलस गए। आवाज सुनकर घर वाले दौड़े।