Move to Jagran APP

अन्याय के खिलाफ लड़ना इनका है जुनून

'ये कतरा होकर भी तूफां से जंग लड़ते हैं, इन्हें बचाना समंदर की जिम्मेदारी है। दुआ करो कि सलामत रहे इनका हौंसला, यह इक कतरा सौ तूफां पे भारी है।'इन पंक्तियों के फलसफे की पूरी अस्क उतरती है मुफ्तीगंज के भोगीपट्टी गांव निवासी विकास तिवारी पर। इन्हें जुल्म, अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का जुनून है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Jan 2019 06:32 PM (IST)Updated: Sat, 19 Jan 2019 06:32 PM (IST)
अन्याय के खिलाफ लड़ना इनका है जुनून
अन्याय के खिलाफ लड़ना इनका है जुनून

जागरण संवाददाता, जौनपुर : 'ये कतरा होकर भी तूफां से जंग लड़ते हैं, इन्हें बचाना समंदर की जिम्मेदारी है। दुआ करो कि सलामत रहे इनका हौंसला, यह इक कतरा सौ तूफां पे भारी है।'इन पंक्तियों के फलसफे की पूरी अस्क उतरती है मुफ्तीगंज के भोगीपट्टी गांव निवासी विकास तिवारी पर। इन्हें जुल्म, अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का जुनून है। शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने की यूं तो लंबी फेहरिस्त है। जहां कहीं भ्रष्टाचार व शोषण होता देखते हैं वाकये को कलमबद्ध कर हुक्मरानों से सवाल-जवाब करते हुए लड़ाई छेड़ देते हैं। उनका कहना है कि सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व शैक्षिक विषमताओं को दूर करना संस्था का उद्देश्य है।

loksabha election banner

आरटीआई एक्टिविस्ट श्री तिवारी ने आरटीआई का इस्तेमाल कर मुफ्तीगंज विकास खंड की कई विधवा, विकलांग, वृद्धा को पेंशन विभाग से मिलती थी लेकिन सत्यापन के नाम पर पेंशन रोक दिया गया। अधिकारियों से संबंधित सूचना मांगकर पात्रों को पेंशन जारी कराया। कर्मचारियों द्वारा सुविधा शुल्क के लिए रोकी गई आवास की धनराशि का भुगतान कराया। इसके अलावा आरटीआई एक्टिविस्ट ने जौनपुर में मौत का कारण बन रहे दोहरा के खिलाफ असरदार लड़ाई छेड़ी है। जौनपुर में बिकने वाले जानलेवा खाद्य मादक पदार्थ दोहरा के संदर्भ में कैंसर विभाग टाटा अस्पताल मुम्बई से आरटीआई से मांगी गई सूचना में दोहरे को कैंसर का प्रबल कारणकारी पदार्थ माना गया और मुंह के कैंसर से मरने वालों की संख्या 145 व पेट के कैंसर से मरने वालों की संख्या 8 बताई गई। वैज्ञानिक रिपोर्ट के आधार पर दोहरा को कैंसर का कारणकारी पदार्थ बताया गया। उन्होंने इसके बाद जौनपुर के खाद्य सुरक्षा विभाग जौनपुर व सीएमओ से दोहरा के संदर्भ में जनसूचना मांगी। जानकारी देने में हीला-हवाली पर राज्य सूचना आयोग में तलब कराया।

घातक दोहरा पर कैंसर विभाग बीएचयू वाराणसी से सूचना मांगी। आरटीआई से यह तथ्य सामने आया कि पिछले दस वर्ष में जौनपुर के 176135 मरीज कैंसर विभाग में पंजीकृत हुए। मरीजों के केश सीट, नाम, पता, डाक्टर का नाम न उपलब्ध कराने पर केंद्रीय सूचना आयोग ने 15 जून 2018 को बीएचयू के सीपीआईओ (केन्द्रीय पब्लिक इनफारमेशन आफिसर) को वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से तलब किया और फटकार लगाई।

पालीथिन पर प्रतिबंध लगाने के लिए जनवरी 2018 को अपर प्रमुख सचिव पर्यावरण विभाग व दस अप्रैल 2018 को मुख्य पर्यावरण अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ, 13 जून 2018 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से सूचना मांगी। इसके अलावा नगर पालिका परिषद जौनपुर से जनता से जुड़े 15 बिन्दुओं पर सूचना मांगी गई, सही समय पर सूचना उपलब्ध न कराने पर जनसूचना अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को राज्य सूचना आयोग द्वारा तलब किया गया है। भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आवास पर निर्मित संग्रहालय को लेकर भी सूचना दिनांक 15 जून 2018 को मांगी गयी है, प्रदेश सरकार से जो अभी प्रतीक्षारत है। वीरमपुर भडेहरी पुल निर्माण कार्य को लेकर भी सूचना मांगी गई है जिसका जबाब अभी आना बाकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.