Move to Jagran APP

भारतीयता की पहचान है ¨हदी भाषा

¨हदी दिवस पर जनपद के विभिन्न शिक्षण व सामाजिक संस्थाओं की तरफ से विविध कार्यक्रम किए गए। इस दौरान वक्ताओं ने ¨हदी भाषा को भारतीयता की पहचान बताया। सभी ने ¨हदी को राष्ट्रभाषा घोषित करने की मांग किया। टीडी कालेज के ¨हदी विभाग में ¨हदी पखवारा कार्यक्रम के तहत इंटरनेट में ¨हदी का बढ़ता दायरा विषय पर गोष्ठी हुई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 Sep 2018 10:49 PM (IST)Updated: Fri, 14 Sep 2018 10:49 PM (IST)
भारतीयता की पहचान है ¨हदी भाषा
भारतीयता की पहचान है ¨हदी भाषा

जागरण संवाददाता, जौनपुर : ¨हदी दिवस पर जनपद के विभिन्न शिक्षण व सामाजिक संस्थाओं की तरफ से विविध कार्यक्रम किए गए। इस दौरान वक्ताओं ने ¨हदी भाषा को भारतीयता की पहचान बताया। सभी ने ¨हदी को राष्ट्रभाषा घोषित करने की मांग किया।

loksabha election banner

टीडी कालेज के ¨हदी विभाग में ¨हदी पखवारा कार्यक्रम के तहत इंटरनेट में ¨हदी का बढ़ता दायरा विषय पर गोष्ठी हुई। विभागाध्यक्ष डा.सरोज ¨सह ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब ¨हदी दुनिया की सबसे बड़ी भाषा होगी। इस मौके पर एसोसिएट प्रोफेसर डा.सुषमा ¨सह, डा.राजदेव दुबे, डा.महेंद्र कुमार त्रिपाठी, डा.ओमप्रकाश ¨सह आदि मौजूद रहे। संचालन प्रियंका व आभार प्राध्यापक डा.चंद्रभूषण ¨सह ने व्यक्त किया। राज कालेज ¨हदी विभाग में ¨हदी दिवस पर गोष्ठी में प्राचार्य डा.विष्णुचंद्र त्रिपाठी ने कहा कि ¨हदी बोलने में हमें शर्म नहीं महसूस करना चाहिए। इस मौके पर डा.उर्मिला ¨सह, डा.मधु पाठक, डा.मयानंद उपाध्याय, डा.आरपी ओझा, डा.अभय प्रताप ¨सह, डा.सुनीता गुप्ता, डा.सुशील कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन विभागाध्यक्ष डा.सुधा ¨सह ने किया।

नगर के सिविल लाइन स्थित पवन प्लाजा में जस्ट डांस फाउंडेशन के तत्वाधान में ¨हदी भाषा और आज का युवा विषयक संगोष्ठी हुई। बतौर मुख्य अतिथि साहित्यकार डा.ब्रजेश यदुवंशी ने कहा कि जब तक ¨हदी को रोजी-रोटी से नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक युवा वर्ग का रूझान अंग्रेजियत की तरफ बढ़ता ही जाएगा। अध्यक्षता राज कालेज के पूर्व ¨हदी विभागाध्यक्ष डा.देवेंद्र उपाध्याय व संचालन विशाल मौर्या ने किया। आभार संयोजक कृष्ण मुरारी मिश्र ने व्यक्त किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में ¨हदी दिवस पर विचार गोष्ठी हुई। विभागाध्यक्ष डा.मनोज मिश्र ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में ¨हदी के प्रति युवा पीढ़ी का लगाव कम होना दुखद है। इस मौके पर शिक्षक डा.अवध बिहारी ¨सह, डा.दिग्विजय ¨सह, डा.सुनील कुमार, प्रतीक पांडेय, सुरेश यादव, संदीप कुमार चौहान, बलराम यादव, राहुल गुप्ता, उपेंद्र पांडेय आदि ने विचार व्यक्त किया।

टीडी कालेज में प्रधानाचार्य डा.वीरेंद्र प्रताप ¨सह की अध्यक्षता में ¨हदी दिवस मनाया गया। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला युवा समन्वयक समर बहादुर ¨सह के नेतृत्व में ¨हदी पखवाड़ा मुरादगंज स्थित कार्यालय पर मनाया गया। अध्यक्षता राज्य प्रशिक्षक अखिलेश पांडेय ने की। नौपेड़वा के संत परमहंस इंटर कॉलेज औंका में ¨हदी दिवस पर गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि गीतकार गिरीशचन्द्र एडवोकेट व प्रधानाचार्य डा.अखिलेशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्र की सर्वश्रेष्ठ भाषा ¨हदी है। सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली व आदर्श भारती महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्राचार्य विनय ¨सह, शशिभूषण मिश्र, पूर्व प्रधानाचार्य उमादत्त मिश्र, विनोद मिश्रा, दिनेश गुप्ता, छोटेलाल, राजबहादुर प्रजापति आदि रहे। संचालन कमलेंद्र त्रिपाठी ने किया। रेल कर्मियों ने मनाया ¨हदी दिवस :-

जौनपुर : रेल कर्मचारियों ने ¨हदी दिवस पर शुक्रवार को सिटी स्टेशन पर राष्ट्रभाषा संगोष्ठी का आयोजन किया। स्टेशन अधीक्षक अनिल उपाध्याय ने ¨हदी भाषा को जनसंपर्क एवं अपने कार्यो में उपयोग पर जोर दिया। रेलमंत्री के राजभाषा दिवस पर दिए संदेश को पढ़कर सुनाया। स्टेशन मास्टर सीपी ¨सह व आरक्षण सुपरवाइजर अनुराग तिवारी ने कहा कि ¨हदी भाषा की मजबूती राष्ट्र को मजबूती प्रदान करती है। इस मौके पर चीफ को¨चग सुपरवाइजर मोतीलाल, पूर्व स्टेशन अधीक्षक डीपी ¨सह, श्लोक कुमार, प्रियदर्शी, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, अजीत ¨सह, पन्ना लाल यादव, मो.रहीम, अजय यादव आदि मौजूद रहे।

कविताएं व हास्य नाटक किया प्रस्तुत :-

जौनपुर : माउंट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज में ¨हदी दिवस कार्यक्रम का उद् घाटन निदेशक विख्यात ¨सह ने किया। इसमें अभ्युदय दिव्य प्रताप ¨सह, अनवेशा ¨सह, आचल यादव, आर्यन ¨सह ने कविताए प्रस्तुत की। हास्य नाटक पारासर व ¨प्रस यादव द्वारा प्रस्तुत किया। गायन जान्हवी ¨सह, दीक्षा ¨सह ने किया। प्राचार्य प्रतीक्षा ¨सह ने कहा कि हमें अपनी राष्ट्र भाषा के प्रति आदर व सम्मान हमेशा रखना चाहिए। आभार एकेडमिक कोआर्डिनेटर श्वेता मिश्रा ने व्यक्त किया। देवनागरी ¨हदी पुस्तक का विमोचन :-

शाहगंज (जौनपुर): सेंट थॉमस इंटर कॉलेज में शुक्रवार को कॉलेज प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा की पुस्तक देवनागरी ¨हदी का विमोचन फादर सोनू सहित समस्त शिक्षकों के साथ किया। विमोचन के उपरांत प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने अपनी पुस्तक व कविता के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। संचालन जैनाब शमशाद व समज्ञा अग्रहरि व आभार प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.