Move to Jagran APP

जागरूकता रैली निकाल दिया स्वच्छ भारत-मस्त भारत का संदेश

जनपद में शनिवार को स्वच्छता दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान संबंधित लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते हुए स्वच्छ भारत-मस्त भारत का संदेश दिया। सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं के लोगों ने साफ-सफाई किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Sep 2018 05:56 PM (IST)Updated: Sat, 15 Sep 2018 09:33 PM (IST)
जागरूकता रैली निकाल दिया स्वच्छ भारत-मस्त भारत का संदेश

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जनपद में शनिवार को स्वच्छता दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान संबंधित लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते हुए स्वच्छ भारत-मस्त भारत का संदेश दिया। सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं के लोगों ने साफ-सफाई किया।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सीएससीई गवर्नेंस सर्विस लिमिटेड द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा' जनांदोलन रैली का शनिवार को जिले में शुभारंभ किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से चलकर चहारसू चैराहा, कोतवाली चौराहा होते हुए डेरा युसुफ ग्रामसभा में पहुंची। जहां सीएससी सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी दी गई। महिलाओं को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली को सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएससी के जिला प्रबंधक विजय गुलशन पांडेय व अर¨वद मौर्या ने कहा कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की विशेष आवश्यकता है, स्वच्छ वातावरण में ही मानव का चहुंमुखी विकास संभव है। इस अवसर पर सीएससी जिला समन्वयक हर्ष नारायण ¨सह, पवन दूबे, विकास शुक्ला, पंकज तिवारी, आलोक यादव, गौरव गुप्ता, शिव गो¨वद, अमरदीप गुप्ता, बृजेश कुमार गुप्ता, विद्यासागर यादव आदि मौजूद रहे।

जेसीआई अध्यक्ष संतोष अग्रहरि के नेतृत्व में जौनपुर जंक्शन क्षेत्र में सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया। संस्था के सभी सदस्यों ने स्वच्छता के लिए सामूहिक रुप से अपना योगदान दिया। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव अपनी टीम के साथ अभियान में शामिल रहे। महराजगंज के गांधी नगर में शनिवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि भारत स्वच्छ रहे। दो अक्टूबर को गांधी जयंती तक खुले में शौच मुक्त किया जाएगा। इस मौके पर माताफेर मिश्र, इंजीनियर सुधांशु पांडेय, सिद्धार्थ ¨सह आदि मौजूद रहे।

मछलीशहर नगर के सुभाष चंद्र बोस जूनियर हाईस्कूल के छात्रों, नगर पंचायत कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। शनिवार को प्रधानमंत्री के स्वच्छता से जुड़े संबोधन को सुनने के बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा रैली निकाली गई। रैली में मोदी का नारा है भारत स्वच्छ बनाना, मोदी का नारा है गंदगी दूर भगाना है, स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे के नारे लगाते हुए मंगल बाजार, शादीगंज होते हुए जंघई तिराहे पर समाप्त हुआ। इस दौरान ईओ धीरज कुमार ¨सह, मुस्ताक खान, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र विक्रम ¨सह, राजेश ¨सह, राकेश जायसवाल, संतोष जायसवाल, बृजेश शुक्ला, अभिषेक ¨सह, जयानंद चौबे, सूर्य प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे। आभार प्रबंधक राजकुमार पटवा ने व्यक्त किया।

बदलापुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात पुरानी बाजार में शनिवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने इंटरला¨कग सड़क पर झाड़ू लगाकर गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गंगा ¨सह, संजीव शर्मा, जयकुमार ¨सह, विनोद शर्मा, धनंजय सेठ, हर्षित शुक्ल, सुशील निगम, साहब लाल कन्नौजिया, सुरेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

मुफ्तीगंज में शनिवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा.जावेद खान की अध्यक्षता में सीएचसी के चिकित्सक व समस्त स्टाप ने अस्पताल कैंपस में झाड़ू लगाते हुए साफ-सफाई की। डा.जावेद खान ने कहा कि स्वच्छता में लक्ष्मी का वास होता है। इस अवसर पर राजकुमार ¨सह, अंकिता पांडेय, पूजा, अनंत पांडेय आदि उपस्थित रहे।

तेजीबाजार में स्वच्छता अभियान के तहत बदलापुर विधायक रमेश मिश्र ने गांधीनगर स्थित शहीद स्तंभ पर सफाई करके स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। रमेश मिश्र ने कहा कि स्वच्छता का स्वास्थ्य, खुशहाली एवं प्रसन्नता से सीधा संबंध है। गंदगी वायरस एवं बीमारियों का प्रमुख कारण है। इस दौरान विनय ¨सह, रामसमुझ उपाध्याय, माताफेर मिश्रा, भोलेशंकर मिश्रा, विनोद जायसवाल, सिद्धार्थ ¨सह, प्रवेश मिश्रा, बृजेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.