विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस व आबकारी विभाग का अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान और तेज हो गया है। विभिन्न स्थानों से 90 लीटर शराब के साथ चार आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं।
By Jagran Publish Date: Fri, 21 Jan 2022 07:35 PM (IST)Updated Date: Fri, 21 Jan 2022 07:35 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जौनपुर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस व आबकारी विभाग का अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान और तेज हो गया है। विभिन्न स्थानों से 90 लीटर शराब के साथ चार आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर विनोद कुमार प्रजापति निवासी लेदुका थाना बदलापुर और रोहित कुमार निवासी सिपाह को दस-दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
खुटहन प्रतिनिधि के अनुसार : थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी दुबे व आबकारी निरीक्षक शाहगंज भीम तिवारी ने शेखपुर सुतौली गांव स्थित ईंट भट्ठा पर शुक्रवार को दोपहर छापेमारी की। मौके पर प्लास्टिक के दो डिब्बों में रखी 70 लीटर अवैध कच्ची शराब और बनाने के उपकरण बरामद हुए। इसी थाना क्षेत्र के गुलरा गांव निवासी दो आरोपितों जियालाल मुसहर व मुन्ना मुसहर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त ईंट भट्ठे पर कच्ची शराब बनाकर बेचे जाने की सूचना काफी दिनों से मिल रही थी। कई बार दबिश भी दी गई थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी। संबंधित थानों की पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया।