Move to Jagran APP

80 हजार बच्चे बिना स्वेटर के ही जा रहे विद्यालय

सरकार ने विद्यालय जाने वाले बच्चों को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर वितरण की व्यवस्था की है। वितरण में पारदर्शिता के लिए इस साल विभाग ने खुद जिम्मेदारी संभाली है। धन अवमुक्त होने के बाद टेंडर प्रक्रिया तो पूर्ण कर ली गई लेकिन अभी तक वितरण नहीं हो सका है। जबकि सरकार ने 30 नवंबर तक वितरण पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया था। सोमवार को हकीकत जानने के लिए दैनिक जागरण टीम जब जनपद के विद्यालयों में पहुंची तो यहां खामियां ही खामियां नजर आईं। कई विद्यालयों में जहां स्वेटर बांटा ही नहीं गया तो अधिकांश स्कूलों में साइज छोटी होने व सिलाई खुलने की शिकायत बच्चों ने किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 09 Dec 2019 06:45 PM (IST)Updated: Mon, 09 Dec 2019 06:45 PM (IST)
80 हजार बच्चे बिना स्वेटर के ही जा रहे विद्यालय
80 हजार बच्चे बिना स्वेटर के ही जा रहे विद्यालय

कामन इंट्रो..

loksabha election banner

सरकार ने विद्यालय जाने वाले बच्चों को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर वितरण की व्यवस्था की है। वितरण में पारदर्शिता के लिए इस साल विभाग ने खुद जिम्मेदारी संभाली है। धन अवमुक्त होने के बाद टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई लेकिन अभी तक स्वेटर का वितरण नहीं हो सका है, जबकि सरकार ने 30 नवंबर तक वितरण पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया था। सोमवार को हकीकत जानने के लिए दैनिक जागरण टीम जब जनपद के विद्यालयों में पहुंची तो यहां खामियां ही खामियां नजर आईं। कई विद्यालयों में जहां स्वेटर बांटा ही नहीं गया तो अधिकांश स्कूलों में साइज छोटी होने व सिलाई खुलने की शिकायत बच्चों ने की।

---------------------

जागरण संवाददाता, जौनपुर: पारा गिरने के साथ ही लगातार ठंड बढ़ने लगी है। लोगों के तन पर गर्म कपड़े आने लगे हैं वहीं दूसरी तरफ जनपद के परिषदीय स्कूलों में 80 हजार छात्र-छात्राओं को स्वेटर नहीं बांटा गया। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते बच्चे ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। यह स्थिति तब है जब मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने ठंड को देखते हुए सख्त आदेश दिया था कि सभी विद्यालयों में हरहाल में 30 नवंबर स्वेटर बांट दिया जाय। जिले में 3.95 बच्चों को स्वेटर वितरित करने के लिए दो फर्मों को जिम्मेदारी दी गई है। नहीं बंटा स्वेटर, ठिठुरने को

मजबूर हैं बच्चे

रामनगर विकास खंड के परिषदीय स्कूलों में बच्चों को स्वेटर नहीं वितरण किया गया। ठंड में बच्चे ठिठुरते हुए किसी प्रकार से विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं। प्रधानाध्यापकों ने बताया कि इस बार विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया के तहत खुद स्वेटर का वितरण किया जा रहा है। 161 स्कूलों में सिर्फ 32 में वितरण

सुजानगंज क्षेत्र में 161 प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल हैं। निर्धारित तिथि बीत गई अभी तक सिर्फ 32 स्कूलों में ही स्वेटर का वितरण हो सका है। खंड शिक्षा अधिकारी रमा पांडेय ने बताया कि अभी तक 5000 स्वेटर की आपूर्ति फर्म द्वारा की गई थी जिसका वितरण कर दिया गया। कहीं- कहीं स्वेटर की साइज छोटी होने के कारण वितरित नहीं हुआ है। छोटी साइज का बांट दिया स्वेटर

बदलापुर विकास खंड में स्वेटर वितरण की खानापूर्ति कर दी गई है। इसके पहले स्वेटर प्रधानाध्यापक खरीदकर बंटवाते थे। पहली बार विभाग से स्वेटर वितरित हुआ है। पूर्व माध्यमिक श्रीकृष्णनगर के प्रधानाध्यापक उमेश चतुर्वेदी ने बताया कि छोटी साइज का स्वेटर तो वितरित कर दिया गया है। बड़ी साइज का अभी बीआरसी से नहीं मिला है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय सिधीलश्कर, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय फत्तूपुर सहित सभी विद्यालयों में स्वेटर वितरित कर दिया गया है।

बाकी है एक हजार स्वेटर का वितरण

मछलीशहर विकास के 189 विद्यालय के छात्रों के लिए कुल 22407 स्वेटर आया था। जिसमें करीब 180 विद्यालय में 21407 स्वेटर का वितरण कर दिया गया। अभी एक हजार स्वेटर बच्चों के साइज के अनुसार छोटा या बड़ा हो गया है। जिसको बदलने के लिए अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। साइज के अनुसार स्वेटर मिलते ही उसका भी वितरण कर दिया जाएगा। पांच हजार छात्रों को नहीं बंटा स्वेटर

शाहगंज सोंधी ब्लाक क्षेत्र के पांच हजार छात्र-छात्राओं को अभी स्वेटर नहीं मिल पाया है। वजह, फर्मों द्वारा अभी तक आपूर्ति नहीं की गई है। सिधाई गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय कुल छात्रों की संख्या 112 है। जिसमें से 100 बच्चों को स्वेटर वितरित किया जा चुका है सिर्फ बच्चों को अभी तक स्वेटर वितरित नहीं हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनीता ने बताया कि 12 बच्चों को अभी तक स्वेटर उपलब्ध नहीं हुआ है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय सबरहद में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 124 है। जिसमें से 108 बच्चों को स्वेटर वितरित किया जा चुका है शेष 16 बच्चों को स्वेटर नहीं मिल सका है। खंड विकास अधिकारी राजीव यादव ने बताया कि कुल 179 विद्यालय हैं। जिसमें 130 विद्यालय में छात्रों को स्वेटर वितरित किया जा चुका है। जिन विद्यालयों में वितरण नहीं हुआ है। चार न्याय पंचायतों में नहीं हुआ वितरण

मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरोखनपुर, सतहरिया, धौराहरा, गरियांव, पवांरा सहित चार न्याय पंचायतों के विद्यालयों में स्वेटर का वितरण नहीं हो पाया है। विकास क्षेत्र में कुल 10 न्याय पंचायतें हैं। खंड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने बताया कि दूसरी किस्त स्वेटर पहुंचने पर वितरित किया जाएगा। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में वितरण नहीं

मीरगंज क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अभी स्वेटर का वितरण नहीं हुआ है। जागरण पड़ताल में अगहुआ, भटहर, कसेरवा एवं जरौना के विद्यालयों में अभी तक छात्रों को स्वेटर वितरित नहीं हुआ है। जरौना के प्रधानाध्यापक अनिल गुप्ता ने बताया कि अभी तक स्वेटर बच्चों को नहीं मिल पाया है। एनपीआरसी सरोज शर्मा ने बताया कि न्याय पंचायत रामपुर चौथार के अंतर्गत कुल 17 प्राथमिक विद्यालय एवं आठ पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैं। जिसमें प्राथमिक के सभी विद्यालयों में छात्रों को स्वेटर वितरित करा दिया गया है कितु शासन द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को अभी तक स्वेटर उपलब्ध नहीं कराया गया है। मिलते ही वितरित कराया जाएगा। इसी प्रकार विकास खंड रामपुर के प्राथमिक विद्यालय जामडीह, उच्च प्राथमिक जामडीह व प्राथमिक विद्यालय बासूपुर सहित कई विद्यालयों में स्वेटर का वितरण नहीं किया गया है। बोले जिम्मेदार..

जनपद में दो फर्मों को वितरण के लिए अधिकृत किया गया है। इसमें से एक फर्म ने वितरण कर दिया है। बीस प्रतिशत छात्रों को स्वेटर बांटना बाकी है। जो जल्द ही बांट दिया जाएगा।

-डा. राजेंद्र प्रसाद सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.