Move to Jagran APP

सवा दो मिनट था हर चेहरे पर मौत का खौफ

शनिवार को ऐक्सिस बैंक में नहीं था तो बस शूटिग स्टाफ। बाकी सब कुछ किसी फिल्म की पटकथा में शामिल बैंक लूट की घटना सरीखा ही था। महज दो मिनट 11 सेकेंड में ही बैंक से बदमाशों ने 15 लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान बैंक में मौजूद कर्मियों व ग्राहकों के चेहरे पर मौत नाचती दिखी क्योंकि असलहे ताने बदमाश हिलने पर भी गालियां देते हुए गोली मार देने की धमकी दे रहे थे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Nov 2019 06:38 PM (IST)Updated: Sat, 16 Nov 2019 06:38 PM (IST)
सवा दो मिनट था हर चेहरे पर मौत का खौफ
सवा दो मिनट था हर चेहरे पर मौत का खौफ

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): शनिवार को ऐक्सिस बैंक में नहीं था तो बस शूटिग स्टाफ। बाकी सबकुछ किसी फिल्म की पटकथा में शामिल बैंक लूट की घटना सरीखा ही था। महज दो मिनट 11 सेकेंड में ही बैंक से बदमाशों ने 15 लाख रुपये लूट लिये। इस दौरान बैंक में मौजूद कर्मियों व ग्राहकों के चेहरे पर मौत नाचती दिखी क्योंकि असलहे ताने बदमाश हिलने पर भी गालियां देते हुए गोली मार देने की धमकी दे रहे थे। नतीजतन बदमाशों के जाने के काफी देरबाद तक हर चेहरा खौफजदा दिखा।

loksabha election banner

आमदिनों की तरह शनिवार को भी बैंक 10 बजे खुला। सामान्य ढंग से कामकाज चल रहा था कि दोपहर 12.11 बजे सात-आठ ग्राहक बैंक में मौजूद थे। उसी समय दो बाइकों से हेलमेट पहने मॉस्क लगाए तीन बदमाश धमक पड़े। गेट पर तैनात गार्ड ने टोका तो पिस्टल तानकर अंदर धकेल दिया। हर कोई हक्का-बक्का रह गया। किसी के हिलने पर भी गालियां देते हुए बदमाशों ने गोली मार देने की धमकी देकर कतार में खड़ा करा दिया। सिर्फ दो मिनट 11 सेकेंड में कैश काउंटर से 14.95 लाख रुपये लूटकर बैग में भर लिये। इस दौरान बैंक में मौजूद कर्मचारी हों या ग्राहक सभी के चेहरे पर मौत नाच रही थी। इसके बाद बदमाश असलहे लहराते हुए बैंक से निकले और बाइकों पर सवार होकर जौनपुर की तरफ भाग गए। सिर्फ तीन ग्राहकों ने जमा किए थे रुपये

लूटकांड के वक्त तक सिर्फ तीन ग्राहकों ने रुपये जमा किए थे। बैंक के कैशियर मोहम्मद फैज ने बताया कि नगर के फल व्यवसायी महमूद आलम ने 9.90 लाख, एक ग्राहक के 19 हजार जबकि एक अन्य खाताधारक ने दस हजार रुपये जमा किए थे। बाकी 4.76 लाख बैंक का कैश था। महमूद आलम के रुपये जमा कर निकलते ही बदमाश बैंक में घुसे। घटना ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की कलई भी खोल दी। बैंक द्वारा महज एक गार्ड रखा गया था अपराधियों का मुकाबला करने के लिए असलहा तो क्या उसके पास डंडा भी नहीं था। बैंक में लगे थे सभी आठ सीसीटीवी कैमरे थे चालू

ऐक्सिस बैंक में लगे सभी आठ सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में थे। लूट की पूरी वारदात कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने बैंक ही नहीं आस-पास के प्रतिष्ठानों में भी लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज को काफी देर तक खंगाला लेकिन बदमाशों के हेलमेट पहने और मॉस्क लगाए होने की वजह से चेहरा कहीं नहीं दिखा।

पुलिस ने नहीं की थी पेट्रोलिग

रोजाना पुलिस सुबह दस बजे के आस-पास बैंकों के खुलने के समय बारी-बारी से सभी बैंकों पर जाकर पेट्रोलिग करती थी। शनिवार को पेट्रोलिग नहीं हुई। इस बारे में पूछने पर एसपी ने कहा कि पुलिस कर्मी थाने पर मौजूद समाधान दिवस में व्यस्त थे। इसीलिए पेट्रोलिग नहीं कर सके होंगे। 200 मीटर दूर मौजूद थे पुलिस कर्मी

ऐक्सिस बैंक में जिस वक्त लूट की वारदात हुई वहां से महज दो सौ मीटर की दूरी पर मछलीशहर-मड़ियाहूं मार्ग पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा शाखा के सामने यूपी-112 वाहन सवार पुलिस जवान मौजूद रहे। उन्हें वारदात की भनक तक नहीं लग सकी। घबराहट में कैशियर नहीं दबा सका अलार्म का बटन

कैश काउंटर के पास ही आपात स्थिति में इस्तेमाल किए जाने वाले 'अलार्म' का बटन लगा था लेकिन दहशतजदा कैशियर मोहम्मद फैज बटन दबाना भूल गए। इसके बाद बदमाशों ने असलहे के बल पर कवर कर मौका भी नहीं दिया। यदि अलार्म बज गया होता तो बाहर आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी हो जाती। कांप उठे लूट की घटना के चश्मदीद

चश्मदीद चालू खाताधारक चंद्रभान अग्रहरि बैंक में एक हजार रुपये जमा करने आए थे। डरे-सहमे चंद्रभान ने बताया कि वह कैश काउंटर पर पर्ची भरकर रुपये जमा करने जा ही जा रहे थे कि उसी समय पिस्टल लिए घुसे बदमाशों ने गाली देते हुए उन्हें हाथ उठाकर कोने में खड़ा करा दिया। कुछ बोलने, हिलने-डुलने पर गोली मार देने की धमकी दी। सात हजार रुपये जमा करने आए मितेश यादव ने बताया कि डर के मारे वह कांपने लगा था। एक बैंक कर्मी का मोबाइल फोन छीन ले गए लुटेरे

ऐक्सिस बैंक की वाराणसी में कार्यरत गोविद बुलावे पर मछलीशहर शाखा में एक ग्राहक को कामर्शियल लोन के बारे में जानकारी देने आए थे। उन्होंने बताया कि लूट के दौरान बदमाशों के कहने पर उन्होंने मोबाइल फोन सहित हाथ ऊपर कर दिया। एक बदमाश ने रिकार्डिंग करना समझकर गालियां देते हुए मोबाइल भी छीन लिया। दो वर्ष पूर्व केजीएसजी बैंक की खाखोपुर शाखा में हुई थी लूट

मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के खाखोपुर में काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक की शाखा से दो साल पहले तीन असलहाधारी बदमाशों ने गोलियां चलाकर ग्राहकों व कर्मचारियों को आतंकित कर कैश काउंटर से तीन लाख रुपये लूट लिए थे। भागते समय हवा में भी गोलियां चलाईं थीं। पीछा किए ग्रामीणों का चलाया गया एक पत्थर बाइक पर पीछे बैठे बदमाश को लगा था लेकिन वे भागने में सफल हो गए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.