Move to Jagran APP

सहकारी समितियों में चला दांव-पेच, कई निर्विरोध

जागरण संवाददाता, उरई : जिले में सहकारी समितियों के संचालकों के चुनाव के बाद मंगलवार को

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Jan 2018 03:00 AM (IST)Updated: Wed, 31 Jan 2018 03:00 AM (IST)
सहकारी समितियों में चला दांव-पेच, कई निर्विरोध

जागरण संवाददाता, उरई : जिले में सहकारी समितियों के संचालकों के चुनाव के बाद मंगलवार को उनके अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुने गए। मनपसंद प्रतिनिधि चुनने के लिए जमकर दांव-पेच चला। कई स्थानों पर जनप्रतिनिधियों ने दखल देकर निर्विरोध चुनाव कराया।

loksabha election banner

महेबा साधन सहकारी दमरास से साधना देवी, न्यामतपुर से प्रमोदनी शुक्ला, महेबा से शत्रुघ्न ¨सह चौहान, बाबई से मंगल ¨सह अध्यक्ष चुने गए। इसके साथ ही जसपाल ¨सह निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए। जेडीसी बैंक, सहकारी संघ छौंक व केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के लिए वीर ¨सह खैरई व शिवदास श्रीवास निर्विरोध प्रतिनिधि चुने गए।

कोंच में विधायक ने दिया दखल : कोंच क्षेत्र की जुझारपुरा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव मंगलवार को काफी कसमकश के बाद निर्विरोध हो गया। यहां पर गौरीशंकर चबोर को अध्यक्ष चुन लिया गया। संचालक के चुनाव में हुए बाद हंगामे को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। अध्यक्ष पद का चुनाव आपसी सहमति से शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। विधायक मूलचंद्र निरंजन के हस्तक्षेप से अध्यक्ष पद पर केवल गौरीशंकर चबोर ने ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बाकी सभी दावेदारों ने उनके समर्थन में अपनी सहमति जताते हुए चुनाव से किनारा कर लिया। एक ही नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने गौरीशंकर को निर्वाचित घोषित कर दिया। वहीं उपाध्यक्ष पद अखलेश कुमारी भी निर्विरोध चुन लिए गए। नदीगांव सहकारी समिति पर भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद पर मीना देवी, उपाध्यक्ष फूल ¨सह पाल को चुना गया। कनासी सहकारी समिति पर भी अध्यक्ष पद नर¨सह देव कुशवाहा, उपाध्यक्ष सरोज देवी को निर्विरोध चुना गया।

कैलिया में हुआ कड़ा मुकाबला : कैलिया सहकारी समिति पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। यहां अध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार फुलैला और उपाध्यक्ष पद पर बिन्नो देवी निर्वाचित घोषित हुईं। वहीं रामपुरा क्षेत्र की साधन सहकारी समिति टीहर में अध्यक्ष पद पर पुष्पा देवी विजयी घोषित की गईं। साधन सहकारी समिति बहादुरपुर से अध्यक्ष गिरजा देवी, नावर से रामकुमार, मजीठ से भगवती प्रसाद, सिद्धपुरा से प्रताप ¨सह अध्यक्ष चुने गए। सेक्टर मजिस्ट्रेट बीईओ रामगोपाल वर्मा एवं एसडीएम सौजन्य कुमार विकास ने निरीक्षण किया। टीहर समिति स्थान पचोखरा पर योगेश सोनी, सचिव वीरेंद्र ¨सह, उप निरीक्षक राहुल ¨सह, गजेंद्र दीन्ह सहित कई लोग मौजूद रहे।

जालौन में शांति पूर्वक हुआ चुनाव : जालौन क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों के चुनाव में कुसमरा साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष सीमा देवी, सहाव साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष शिवकुमार, छिरिया साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष शिवराज ¨सह गुर्जर, गधेला साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष बृजेंद्र ¨सह, पहाड़पुरा साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष भानु प्रताप निरंजन, शहजदपुरा साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष अवनीश प्रताप ¨सह, कैथ साधन सहकारी समिति कुंवरपुरा पर अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय, सिहारी दाउदपुर साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष संजीव कुमार, गड़गुवा साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष लालजी, जगनेवा साधन सहकारी पर अध्यक्ष मलखान यादव, विनोद ¨सह सिकरी राजा, सारंगपुर साधन सहकारी समितियों के अध्यक्ष घोषित किए गए।

वहीं माधौगढ़ के ब्लाक क्षेत्र में धमना साधन सहकारी समिति चितौरा में अरुण कुमार ¨सह सेंगर अध्यक्ष, गंधर्व ¨सह सेंगर उपाध्यक्ष, साधन सहकारी समिति हरौली मे शांति देवी अध्यक्ष, अजय ¨सह उपाध्यक्ष, साधन सहकारी समिति रूद्रपुरा में अशोक पचौरी अध्यक्ष, कृष्णभान ¨सह उपाध्यक्ष, सहकारी समिति गोहन से रामजीत ¨सह अध्यक्ष, मन्नीलाल उपाध्यक्ष, साधन सहकारी समिति मिझौना में राजदीप शर्मा अध्यक्ष, रामसेवक उपाध्यक्ष, साधन सहकारी समिति गोपालपुरा में विश्राम ¨सह चौहान अध्यक्ष, लक्ष्मीप्रसाद उपाध्यक्ष, साधन सहकारी समिति अमखेड़ा से जितेंद्र ¨सह अध्यक्ष चुने गए। सभी समितियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित चुने गए। उधर, डकोर की साधन सहकारी में हरपाल परिहार अध्यक्ष व सुनील तिवारी को उपाध्यक्ष चुन लिया गया। वहीं सहकारी समिति आटा से अध्यक्ष संतोष कुमारी, उपाध्यक्ष ज्योतिसना द्विवेदी को निर्विरोध चुन लिया गया।

कुठौंद में डाली गई पर्ची : कुठौंद संवाद सूत्र के अनुसार कस्बे की साधन सहकारी समिति में पुष्पा देवी अध्यक्ष चुनी गयीं। यहां पर 9 संचालकों में दो प्रत्याशी थे, जिसमें रमाकांत व पुष्पा देवी को 4-4 वोट मिले जबकि एक वोट रद कर दिया गया। जिसके बाद पर्ची डाली गई, जिसमें पुष्पा देवी चुनाव जीत गईं। इसी तरह मिहौना में कमला देवी, मदारीपुर छुन्ना तिवारी, वावली में राघवेंद्र, सिरसा कलार विवेक कुमार, नैनापुर में आदित्य प्रताप ¨सह, हदरुख में भीकम ¨सह सेंगर सहित सभी अध्यक्ष चुने गए। जालौन एसडीएम भैरपाल ¨सह व सीओ संजय शर्मा ने सहकारी समिति पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.