Move to Jagran APP

Atique Murder Case: उरई जेल में भी रह चुका माफिया अतीक अहमद का हत्यारोपी सनी सिंह, 2019 में लूटी थी स्कॉर्पियो

माफिया अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतारने वाले तीन शूटरों में से एक सनी सिंह की क्रिमिनल हिस्ट्री जालौन से भी जुड़ी है। वर्ष 2019 में वह अपने एक साथी के साथ स्कार्पियो गाड़ी लूटकर भाग रहा था।

By shiv kumar jadonEdited By: Shivam YadavPublished: Wed, 19 Apr 2023 12:32 AM (IST)Updated: Wed, 19 Apr 2023 12:32 AM (IST)
Atique Murder Case: उरई जेल में भी रह चुका माफिया अतीक अहमद का हत्यारोपी सनी सिंह, 2019 में लूटी थी स्कॉर्पियो
पुलिस ने उसे व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था।

उरई, जागरण संवाददाता: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतारने वाले तीन शूटरों में से एक सनी सिंह की क्रिमिनल हिस्ट्री जालौन से भी जुड़ी है। वर्ष 2019 में वह अपने एक साथी के साथ स्कार्पियो गाड़ी लूटकर भाग रहा था। इसी दौरान कदौरा पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई, लेकिन दुस्साहसिक सनी पुलिस वालों की तरफ कई राउंड फायरिंग करते हुए गाड़ी छोड़कर भाग गया था। सात दिन बाद पुलिस ने उसे व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। 

loksabha election banner

करीब चार माह वह उरई जेल में बंद रहा। इसके बाद जमानत पर रिहा हुआ। माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोलियों से भूनकर हत्या कर पूरे देश में सनसनी फैलाने वाले शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी एवं अरुण मौर्य का आपराधिक पृष्ठभूमि के कई पन्ने सामने आ रहे हैं। 

जालौन पुलिस के रिकार्ड में भी सनी सिंह पेशेवर अपराधी के तौर पर दर्ज है। अपराधी सनी का कदौरा थाने में आपराधिक डोजियर भरा गया है। 17 जून 2019 को हमीरपुर के जलालपुर के पास से सनी सिंह ने अपने दो साथियों के साथ एक स्कार्पियो गाड़ी लूटी थी। गाड़ी के नंबर प्लेट में मिट्टी लगाकर साथियों समेत वह गाड़ी लेकर कदौरा की तरफ आ रहा था। 

वायरलेस से लूट की सूचना प्रसारित होने के बाद कदौरा थाना पुलिस भी अलग- अलग प्वाइंट पर तैनात थी। भेड़ी के पास यूपी 112 की टीम स्कार्पियो लूटकर जा रहे सनी सिंह और उसके साथियों को रोकने की कोशिश की तो सनी सिंह व उसके साथी पुलिस टीम की तरफ फायरिंग करते हुए भाग जाने में सफल हो गए थे, लेकिन गाड़ी छूट गई थी। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली। 

बदमाशों की पहचान होने के बाद पीआरवी में तैनात सिपाही ज्ञान प्रकाश ने शनि सिंह व उसके साथियों के विरुद्ध हत्या की कोशिश की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। सात दिन बाद पुलिस ने इस मामले में कुरारा निवासी सनी सिंह उर्फ पुराने ठाकुर व उसके दो साथियों रवि प्रधान व हीरु निवासी कुरारा जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

करीब चार माह सनी सिंह उरई जेल में रहा। कदौरा थाना के एसओ योगेश पाठक ने बताया कि एक ही मुकदमा सनी सिंह उर्फ पुराने ठाकुर के विरुद्ध थाने में दर्ज है। जिसमें विवेचना पूरी होने के बाद उसके विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.