हाथरस, जागरण टीम। हाथरस जिले में सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव सठिया में गुरुवार सुबह खेत में मारुति कार में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला। शव को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर फारेंसिक टीम के साथ पुलिस पहुंच गई। छानबीन कर युवक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया।

युवक के पास से ईंट और शराब की बोतल पुलिस को बरामद हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ईंटों से हमला कर युवक की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Edited By: Abhishek Saxena