Move to Jagran APP

262 और प्रधानों को वर्चुअल शपथ दिलाई

463 में से 201 प्रधानों ने पहले ही शपथ ले ली थी 262 प्रधानों ने अब संभाली कमान।

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Jun 2021 12:44 AM (IST)Updated: Sat, 19 Jun 2021 12:44 AM (IST)
262 और प्रधानों को वर्चुअल शपथ दिलाई

जागरण संवाददाता, हाथरस : शुक्रवार को दोपहर 11 बजे जनपद के सभी सातों खंड विकास कार्यालयों पर 262 और प्रधानों ने ग्राम पंचायत सदस्यों की टीम के साथ शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद ग्राम सचिवों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे डीएम के साथ 20 जून को होने वाली बैठक के लिए जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करें। नवनिर्वाचित 463 ग्राम प्रधानों में से 201 ने कुछ दिन पहले ही शपथ ले ली थी। कोरम के अभाव में 262 प्रधान शपथ नहीं ले पाए थे।

loksabha election banner

शुक्रवार को हाथरस के अलावा मुरसान, सहपऊ, सासनी, सादाबाद, सिकंदराराऊ व हसायन ब्लाक में प्रधानों को शपथ दिलाई गई। जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने संबंधित पंचायतों के सचिवों को दिशा-निर्देश भी दे दिए हैं। सचिवों से कहा है कि पंचायतघर या सामुदायिक भवन में 20 जून की बैठक का नोटिस चस्पा कर दें। बैठक में कोरोना से निपटने के इंतजामों पर भी चर्चा की जाएगी। सासनी में 55 ने शपथ ली

सासनी : शुक्रवार को 55 ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी विजय शर्मा ने ऑनलाइन शपथ दिलाई। अब विकास खंड क्षेत्र की समस्त पंचायतें कामकाज संभाल चुकी हैं। विकास का रथ तेजी से दौड़ेगा। सादाबाद में भी प्रधानों ने

ली शपथ

सादाबाद : खंड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह में खंड विकास अधिकारी प्रतिमा खरे, एडीओ पंचायत दिनेश सिघल ने शुक्रवार को 28 ग्राम प्रधानों तथा ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल शपथ दिलाई। ग्राम पंचायत बरामई में एडीओ देवेंद्र गौतम ने प्रधान के साथ ग्राम पंचायत सदस्यों को प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में शपथ दिलाने का कार्य किया। ग्राम पंचायत पुसैनी में भी प्रधान व सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सिकंदराराऊ में 19 प्रधानों ने शपथ ली

सिकंदराराऊ ब्लाक में शुक्रवार को 19 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। इनमें अगसौली, कचौरा, बरतर खास, लिहा आलमपुर, अगराना जरारा, पिपलगवां, भटीकरा, महमूदपुर, सुजावलपुर, बढ़ानू, इकबालपुर, नीजरा गोकुलपुर, गंथरी शाहपुर, रतनपुर, हुसैनपुर, महामई सलावत नगर, बाजीदपुर, खिजरपुर, महमूदपुर, नाई नगला ताहर के प्रधानों ने शपथ ली।

गांव आलमपुर के प्राथमिक विद्यालय में सेक्रेटरी सूरज पाल सिंह की मौजूदगी में ग्राम प्रधान नीलम वर्मा एवं ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। ग्राम पंचायत भटीकरा की सचिव मीनू बघेल ने ग्राम प्रधान राजेश कुमार नागर एवं सभी ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। जरेरा में प्रधान मीना देवी ने सभी सदस्यों के साथ शपथ ली। पुरदिलनगर के पायंदापुर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आनंद प्रकाश गौड़ ने ग्राम प्रधान देवेंद्र कुमार व सदस्यों के शपथ दिलाई। हसायन में 37 प्रधानों की शपथ

हसायन ब्लाक के सभी 37 प्रधानों को शपथ दिलाई गई। हसायन विकास खंड कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी नीरज गर्ग ने अपने क्षेत्र के प्रधान और सदस्यों को वर्चुअल पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ एडीओ पंचायत उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

शपथ लेने ब्लाक वाइज प्रधान

ब्लाक, प्रधानों की संख्या

हाथरस, 42

मुरसान, 46

सासनी, 55

सि.राऊ, 19

हसायन, 37

सादाबाद 28

सहपऊ, 35


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.