Move to Jagran APP

ग्राम पंचायतों को स्मार्ट विलेज बनाने को प्रशिक्षण कल से

हाथरस जनपद की 22 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस के साथ स्मार्ट विलेज बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए ग्राम प्रधानों को गुरुवार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Sep 2021 01:28 AM (IST)Updated: Wed, 15 Sep 2021 01:28 AM (IST)
ग्राम पंचायतों को स्मार्ट विलेज बनाने को प्रशिक्षण कल से

जासं, हाथरस : हाथरस जनपद की 22 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस के साथ स्मार्ट विलेज बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए ग्राम प्रधानों को गुरुवार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

loksabha election banner

योगी सरकार ग्राम पंचायतों की सूरत बदलने की कोशिशों में जुट गई है। इस क्रम जिले की 22 ग्राम पंचायतों का चयन स्मार्ट विलेज बनाने के लिए चुना गया है। इन गांवों में कूड़ा निस्तारण की बेहतर व्यवस्था के साथ एक भी घर शौचालय विहीन नहीं होगा। गांव की सूरत बदलने के लिए ट्रेनिग प्रोग्राम 16 सितंबर से शुरू होगा।

नोडल अफसर नामित : मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर की ओर से ब्लाक स्तर पर होने वाले प्रधानों के प्रशिक्षण के लिए सात अधिकारियों को नामित किया गया है। इनमें जिला कृषि अधिकारी आरके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह, मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक सुरेशचंद्र, एआर कापरेटिव संतोष यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार, एई लघु सिचाई अजीत कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रामलखन निषाद हैं।

ट्रेनिग की तारीख : 16 सितंबर को हसायन, 18 को हाथरस, 21 को मुरसान, 23 को सादाबाद, 25 को सासनी, 28 को सहपऊ, 29 को सिकंदराराऊ ब्लाक पर प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण टीम में सीमा, राम प्रकाश सिंह, अशोक कुमार रहेंगे।

चयनित ग्राम पंचायतें : राजपुर, पैकवाड़ा, गंगचौली, जटोई, खेडा पारसौली, बिसरात, रामपुर, खेड़ा फिरोजपुर, अजरोई, सुजावलपुर, मीरपुर, छोंकरा, अंडौली,पिछौती, खिटौली, पुशैनी, झगरा, रहपुरा, नगला बिहारी, फतेहउल्लापुर, सुसायत खुर्द हैं। इन ग्रामों के ओडीएफ घोषित होने पर स्मार्ट विलेज पंचायतें होंगी।

प्रज्ञान और जागृति ने जीता स्वर्ण पदक

संसू, हाथरस: व‌र्ल्ड बूड़ो शोतोरियो कराटे संघ भारत ने चौथी आल इंडिया कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में शनिवार व रविवार को कराया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन नबाब सिंह, अध्यक्ष-गन्ना किसान संस्थान एवं पूर्व मंत्री एवं अरुण सिंह, डायरेक्टर सीमेक्स ग्रुप की चेयरपर्सन सीमा सिंह, एमएस सामुराई, एसके सिंह ने किया। हाथरस जनपद से प्रज्ञान मांधाता सिंह और जाग्रति सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश से लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन में व‌र्ल्ड बूड़ो कराटे संघ के अध्यक्ष एमएस समुराई एवं एसके सिंह, प्रधानाचार्य, सीमेक्स स्कूल ग्रेटर नोएडा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बीएसए व जिला समन्वयकों ने किया निरीक्षण

संसू, हाथरस: सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन व जिला समन्वयक प्रशिक्षण, निर्माण, एमआइएस, एमडीएम ने जिले के दर्जनभर स्कूलों का औचक निरीक्षण करके हकीकत परखी। बीएसए व जिला समन्वयकों को सभी विद्यालयों में व्यवस्था सहीं मिली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.