Move to Jagran APP

'युग की है यही पुकार, फिर हो महावीर अवतार'

जागरण संवाददाता, हाथरस : युग की है यही पुकार, फिर हो महावीर अवतार, जियो और जीने दो, गूंजे हर

By JagranEdited By: Published: Fri, 30 Mar 2018 01:30 AM (IST)Updated: Fri, 30 Mar 2018 01:30 AM (IST)
'युग की है यही पुकार, फिर हो महावीर अवतार'
'युग की है यही पुकार, फिर हो महावीर अवतार'

जागरण संवाददाता, हाथरस : युग की है यही पुकार, फिर हो महावीर अवतार, जियो और जीने दो, गूंजे हर घर, मंदिर, हर द्वार। सत्य अ¨हसा धर्म हो, मिट जाए अत्याचार। इसी संदेश और महावीर की जय जयकार के साथ गुरुवार को जैन समाज के लोगों ने संत महावीर जयंती धूमधाम के साथ मनाई। लोगों ने जियो और जीने दो के प्रणेता का स्मरण कर सत्य और अ¨हसा के रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया। इस पर्व को विश्वभर के जैन समाज के लोग बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। इसी क्रम में जिले भर में भी धूम रही। बाजारों को तोरण द्वारों से सजाया गया। हाथरस, सासनी व सिकंदराराऊ में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। हाथरस शोभायात्रा में स्वर्ण, रजत रथ व एरावत हाथी आकर्षण का केंद्र बने रहे।

loksabha election banner

नयागंज महावीर चौक स्थित नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ सदर विधायक हरीशंकर माहौर, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, एसपी सुशील घुले, सीडीओ एसएन ¨सह, समाजसेवी तजवंत कालरा, सपा नगराध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी व तहसीलदार कमलेश गोयल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। स्वर्ण रथ व रजत रथ पर विराजमान भगवान महावीर स्वामी व चंद्रा प्रभु भगवान की आरती की गई। पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने नयागंज चौराहे के बीच में मान स्तम्भ बनाए जाने की घोषणा की। सभी अतिथियों का अध्यक्ष उमाशंकर जैन, लालता प्रसाद जैन, कैलाश चंद्र जैन आदि ने स्वागत किया। शोभायात्रा विभिन्न बाजारों से होकर निकाली। इसमें तीन बैंडों के अलावा स्वर्ण रथ, रजत रथ, एरावत हाथी ओर जियो और जीने दो के लिखे संदेशों के अलावा अन्य झांकियां शामिल थीं। शोभायात्रा में डॉ. सुमत प्रकाश जैन, हरीश जैन, प्रदीप बंसल, योगेश जैन विश्व ¨हदू परिषद, सुधीर जैन, संदीप जैन, पीके जैन, अमित जैन, ग्रंथी ज्ञानी हरपाल ¨सह, बल्लेवीर ¨सह, संजय ग्रोवर, मोर मुकुट गुप्ता, योगेंद्र वाष्र्णेय, राम वाष्र्णेय, अशोक वाष्र्णेय, रिशभ जैन डिंपल, पंकज जैन, सत्यनारायण गर्ग, विकास गर्ग, नगेन्द्र पाठक, सभासद पति दुर्गेश वर्मा, वैभव गोयल, प्रमोद शर्मा द्वारा स्वागत किया। सुरक्षा की कमान तहसीलदार कमलेश गोयल व कोतवाली प्रभारी जसपाल ¨सह पवार संभाले हुए थे। इससे पहले हलवाई खाना स्थित पा‌र्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रात: प्रभात फेरी निकाली गई थी। शोभायात्रा में जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, लालता प्रसाद जैन, कैलाश चंद्र जैन, सुमत प्रकाश जैन, कैलाश चंद्र जैन, राजकुमार जैन, अनूप जैन, राकेश जैन, राजेश जैन, संजीव जैन, सौरभ जैन अजमेरा, कमलेश जैन,संजीव जैन भूरा, सुधीर जैन, विनीत जैन, सौरभ जैन रानू, धीरज जैन, जिनेंद्र जैन सिंपल, डॉ. मोहन लाल जैन, संदीप जैन, मुकेश जैन, सुभाष चंद्र जैन, महेश चंद्र जैन, डॉ. डीके जैन, अरूण जैन, सुरेन्द्र कुमार भाटिया, श्वेतांक जैन, नेमीचंद्र जैन, निखिल जैन पुलकित जैन, पवन जैन, राहुल जैन आदि लोग मौजूद थे।

सासनी : दिगम्बर जैन समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ अतुल कुमार जैन और ध्वजारोहण राजेंद्र कुमार जैन ने किया। महावीर जी की प्रतिमा को रथ में विराजमान किया गया। इस रथ पर इन्द्र इन्द्राणी के माता पिता के स्वरूप में लालचंन्द्र जैन पत्नी सहित विराजमान थे। शोभा यात्रा दिगम्बर जैन मंदिर से शुरू होकर गांधी चौक, पथवारी रोड, मोहल्ला चामड़, बजहरिया, गांधी चौक, कन्या इंटर कॉलेज मार्ग से होते हुई बस स्टैंड से कमला बाजार से वापस जैन मंदिर पहुंची। शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। नृत्य, भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राहुल जैन, अतुल जैन, सौरभ जैन, विपिन जैन, विनय जैन, श्यामसुन्दर जैन, राजेन्द्र जैन, अजय जैन, निर्भय जैन, मनोज जैन, दिनेश जैन, वीरेन्द्र कुमार जैन, राकेश जैन, विनोद जैन, शैलेश जैन, सुमन जैन, महावीर प्रसाद जैन, लालचन्द्र जैन, सुमित जैन, मनोज जैन, सर्वेश जैन, अक्षत जैन, तनू जैन, तनू जैन, अंजू जैन, रीता जैन, रश्मी जैन, सुरभि जैन, पलक जैन, निशा जैन, वीरेन्द्र जैन मौजूद रहे।

सिकंदराराऊ: जैन धर्म प्रवर्तक तीर्थकर महावीर स्वामी जी की जयंती पर प्रात: साढ़े आठ बजे से भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। महावीर स्वामी का आकर्षक डोला शामिल था। मधुर ध्वनि पर महिलाएं थिरक रहीं थी। प्रभात फेरी का शुभारंभ जैन समाज के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया। चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में संत कमल जैन मैनपुरी वालों के पावन सानिध्य में पूजा अर्चना की गई। इसके बाद श्रीसिद्ध चक्र मंडल विधान का आयोजन किया। सायंकाल महाआरती के बाद भजन संध्या हुई। वहां मनोज जैन, राजकुमार जैन, रामकुमार जैन, रमेश चन्द्र जैन, प्रमोद जैन, मुदित जैन, शिववीर किशोर जैन, शलज जैन, अंशुल जैन, संजीव जैन, अरुण जैन, सुशील कुमार जैन, अनिल कुमार जैन, सोनू जैन, राजुल जैन, हिमांशु जैन, विशाल जैन, कल्पना जैन, सुधा जैन, सुमन जैन, उर्मिला जैन, मुनमुन जैन, अंशिका, अंकुश, प्रिया, मुदित, कन्हैयालाल जैन, विजय प्रकाश जैन, अरूशा जैन, मिथलेश जैन, मंजू जैन आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.