Move to Jagran APP

जिले की बीमार मिट्टी को मिलेगी संजीवनी

पैदावार बढ़ाने के लिए बोआई से पहले कराएं मिट्टी की जांच जिले के 49 गांवों में गोष्ठी कर जागरूक किए जाएंगे किसान।

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Dec 2020 02:45 AM (IST)Updated: Tue, 22 Dec 2020 02:45 AM (IST)
जिले की बीमार मिट्टी को मिलेगी संजीवनी
जिले की बीमार मिट्टी को मिलेगी संजीवनी

संवाद सहयोगी, हाथरस : पोषक तत्वों की कमी के चलते जिले की मिट्टी बीमार हो गई है। मिट्टी को रोगग्रस्त करने में रासायनिक खाद व कीटनाशकों का अत्यधिक प्रयोग बताया जा रहा है। मिट्टी की सेहत सुधारने के लिए अब कृषि विभाग द्वारा सक्रियता बढ़ाते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

loksabha election banner

जिले में मिट्टी की सेहत सुधारने के लिए अब कृषि विभाग सक्रिय हो गया है। इसमें मॉडल ग्रामों में नेशनल मिशन फार संस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजना के तहत संचालित मृदा स्वास्थ्य योजना पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित कराए जा रहे हैं। इसमें बीमार मिट्टी की सेहत सुधारने के लिए जिले के 49 ग्रामों में आयोजित गोष्ठी में किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक, कृषि विशेषज्ञ, सेवा निवृत्त कृषि विशेषज्ञ व विभागीय अधिकारी व कर्मी किसानों को प्रशिक्षित करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी आरबी भाष्कर के निर्देश पर इसके लिए कृषि विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को कृषि उपनिदेशक कार्यालय में कृषि उपनिदेशक एचएन सिंह व जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेंद्र सिंह ने मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया था।

नियुक्त किए नोडल अधिकारी व कार्यक्रम प्रभारी

ब्लॉक, नोडल अधिकारी, कार्यक्रम प्रभारी

हाथरस, जिला कृषि अधिकारी, जितेंद्र कुमार शर्मा

मुरसान, जिला उद्यान अधिकारी, एवर सिंह

सासनी, उपकृषि निदेशक, श्रीनिवास पचौरी

सादाबाद, उ.स.कृ.प्र. अधिकारी सादाबाद, राजकुमार सारस्वत

सहपऊ, स.आ.एवं स.नि. सहकारिता, विजय गौतम

हसायन, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, चित्रवीर सिंह 22 से 31 दिसंबर तक होंगे प्रशिक्षण

विकास खंडवार प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के सात ब्लॉकों के ग्रामों में किया जा रहा है। इसमें 22 दिसंबर को रडावली, मगटई, तिलौटी, सुसायन, मढ़ापिथू, बाजीदपुर, शहबाजपुर, 24 दिसंबर को जहांगीरपुर, बमनई, गौहाना, नसीरपुर, मढ़ाभोज, सुजावलपुर, बरसामई, 26 दिसंबर को मौहारी, सुंधिया, रुहेरी, करसौरा, खौंडा, अरनौठ, अमृतपुर, 28 दिसंबर को कलवारी, मीतई, छौंडा गडऊआ, अभयपुरा, परसौरा, न.जलाल, इंद्रनगर, 29 दिसंबर को बघना, भांकरी, न. भोजा, दयानतपुर, बिसावर, कुकरगवां, अगसौली, कलुपुरा, 30 दिसंबर को गढ़ी पट्टी बनारसी, कुरावली, मिरगामई, कजरौठी, गढ़ी चिता, कपसिया मुबारकपुर, रसूलपुर, 31 दिसंबर को गंगचौली, सीयमल, अजरोई, सीस्ता, वीरनगर, बरई शाहपुर व नारई में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इनका कहना है

मिट्टी की सेहत सुधारने के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम 49 मॉडल ग्रामों में किए जाएंगे।

- यतेंद्र सिंह जिला कृषि रक्षा अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.