Move to Jagran APP

हाथरस में उबल रहा गुस्सा, न्याय मांग रही हर आवाज

कैंडल मार्च निकालकर टप्पल की गुड़िया के हत्यारोपितों को फांसी देने की मांग

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 Jun 2019 01:20 AM (IST)Updated: Tue, 11 Jun 2019 06:22 AM (IST)
हाथरस में उबल रहा गुस्सा, न्याय मांग रही हर आवाज

जासं, हाथरस : टप्पल कांड ने हर किसी का दिल दहला दिया है। घटना को सुनकर ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं। लोगों की आंखें नम हैं तो आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। सोमवार को कई संगठनों ने पैदल मार्च, कैंडल मार्च निकालकर बिटिया को श्रद्धांजलि दी और पीड़ितों को तत्काल फांसी की सजा दिलाने की मांग की।

loksabha election banner

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा इकाई ने लोहट बाहर स्थित कार्यालय से घंटाघर तक पैदल मार्च निकाला। जिला छात्रा प्रमुख शिवानी शर्मा ने कहा कि ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। नगर सहमंत्री महिमा सिंह ने कहा कि विप हमेशा छात्राओं के हित में खड़ी रहती है। मौके पर नगर सह छात्रा प्रमुख उषा शर्मा, कॉलेज अध्यक्ष जयललिता कुशवाह, वैष्णवी, खुशबू आदि रहीं।

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की ने जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ के आवास पर बैठक करके आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की। इससे पहले प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा के नेतृत्व में बच्ची के परिजनों से मिला। इंस्पेक्टर व एसएसपी को बर्खास्त किए जाने की मांग की। बैठक में बालो गुरु, उमेश शर्मा, शिवशंकर वशिष्ठ, ब्रजेश शुक्ला, प्रदीप अग्निहोत्री, वीरेंद्र उपाध्याय, अजय रावत मौजूद रहे।

सासनी में सोमवार शाम एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। हाथों में पट्टिंका लेकर हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की। पैदल मार्च बच्चा पार्क सासनी से शुरू होकर कस्बे के बाजारों में होता हुआ बस स्टैंड के पास शहीद पार्क में समाप्त हुआ। वहां नगर मंत्री अर्चित गौतम, प्रशांत वर्मा, अभिषेक शर्मा, अश्वनी कुमार, गोपाल शर्मा, अनुज शर्मा, विक्रम शर्मा, मंगल सोलंकी, आकाश वर्मा, पीयूष पाराशर, ध्रुव शर्मा आदि मौजूद थे। सादाबाद में कैंडल मार्च

संसू, सादाबाद : युवाओं ने सोमवार शाम शांति प्रार्थना के साथ आगरा गेट स्थित हनुमान मंदिर से कैंडल मार्च निकाला। दिनेश वाष्र्णेय उर्फ डैनी के नेतृत्व में युवा कूपा गली चौक, सुभाष गली चौक, सब्जी मंडी तिराहे होते हुए गांधी पार्क पर पहुंचे। यहां दो मिनट का मौन रखकर ट्विंकल के लिए आत्मशांति और पीड़ित परिवार के लिए धैर्य की कामना की। लोगों ने कहा कि सरकार आरोपितों पर किसी तरह का रहम न सरकार दिखाए। दोषियों को फांसी होनी चाहिए। वहां अनिल पराशर उर्फ डब्बू, बबलू गौतम, इलू गौतम, कुंवरपाल सिंह, दरवेश गौतम, मनीष गौतम, ऋषभ पंडित, ओम वर्मा, योगेश गौतम, प्रशांत गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

इधर, बजरंग दल हाथरस की चंदपा इकाई ने आरोपितों का पुतला दहन किया। प्रदर्शन करने वालों में अमन राणा, रूपेश चौहान, यश कौशिक, नवनीत गौतम, शुभम मंडल, रजत गौतम, लकी वर्मा, अखिल ठाकुर, अवनीश सिसौदिया आदि थे। 50 लाख मुआवजा, सरकारी आवास और नौकरी दी जाए

संसू, सिकंदराराऊ : उद्योग व्यापार मंडल बैठक चेयरमैन दाऊदयाल वा‌र्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर हुई। इसमें व्यापारियों ने मासूम बच्ची को नम आखों से श्रद्धाजलि दी। नगर उपाध्यक्ष संदीप माहेश्वरी ने बच्ची के हत्यारों को तत्काल फासी की सजा एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा, एक फ्लैट व सरकारी नौकरी देने की मांग की।

अध्यक्ष विपिन वा‌र्ष्णेय ने कहा कि टप्पल हत्याकाड वीभत्स और खौफनाक है। ढाई साल की बच्ची के साथ की गई क्रूरता को सुनकर ही डर लगने लगता है। इस दरिंदगी की सजा सिर्फ फासी ही होनी चाहिए।

नगर उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश प्रेम किशोर अग्रवाल व विष्णु वा‌र्ष्णेय ने कहा कि पीड़ित के प्रति समान व्यवहार होना चाहिए। मदद करने के लिए धर्म व संप्रदाय के चश्मे से पीड़ित को नहीं देखा जाए। फिल्मकारों को भी अपनी प्रतिक्रिया समान रूप से देनी चाहिए। व्यापारियों ने मांगें पूरी न होने पर आदोलन की भी चेतावनी दी। वहां विनोद कुमार गुप्ता, वैभव वा‌र्ष्णेय, सुभाष यादव, नीरज वा‌र्ष्णेय, श्रीकांत माहेश्वरी, विष्णु वा‌र्ष्णेय, धर्मेद्र पुंडीर, प्रेम किशोर अग्रवाल, संदीप माहेश्वरी, मनीष वा‌र्ष्णेय, पम्मी भाई, सचिन वा‌र्ष्णेय, देव वा‌र्ष्णेय आदि मौजूद थे।

--


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.