Move to Jagran APP

71 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कार्रवाई एसआइटी की जांच में निकले थे शिक्षक व शिक्षिकाएं फर्जी बीएसए की तहरीर पर कोतवाली हाथरस गेट में दर्ज हुआ मुकदमा

By JagranEdited By: Published: Sun, 26 Jan 2020 01:17 AM (IST)Updated: Sun, 26 Jan 2020 06:03 AM (IST)
71 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
71 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संवाद सहयोगी, हाथरस: आखिरकार कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने राय लेने के लिए बेसिक स्कूलों में तैनात 71 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। अब फर्जी शिक्षक रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद भूमिगत हो गए हैं। अपनी नौकरी बचाने के लिए जुगाड़ फर्जी शिक्षकों द्वारा लगाई जा रही हैं।

loksabha election banner

क्या था मामला

डॉ. बी आर आंबेडकर विश्वविद्यालय से वर्ष 2004-05 में बीएड व स्नातक आदि करने वाले अभ्यर्थियों के रिकॉर्ड को एसआइटी ने जब्त कर लिया था। वहीं प्रमाणपत्रों के जरिए नौकरी हासिल करने वाले फर्जी व टेंपर्ड शिक्षकों की सूची एडी बेसिक कार्यालय को पिछले साल जनवरी-फरवरी माह में उपलब्ध कराई थी। बीएसए हाथरस ने जांच समिति गठित करके सूची से शिक्षकों के डाटा का मिलान कराया। जिले के 71 फर्जी व टेंपर्ड शिक्षकों की सेवा समाप्त करते हुए पिछले साल ही जुलाई माह में सेवा समाप्त कर दी थी। फर्जी व टेंपर्ड शिक्षकों ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट जाने के बाद शिक्षक व शिक्षिकाएं पुन सेवा में लौट आए।

बीएसए ने दी थी तहरीर

पिछले दिनों उच्च अधिकारियों के द्वारा फर्जी व टेंपर्ड शिक्षकों की कार्रवाई को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेस की थी। जिसमें निर्देश देकर कहा गया था कि फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। 23 जनवरी को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपनी ओर से कोतवाली थाना हाथरस गेट में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। जिसके आधार पर शनिवार को पर एक बार फिर से कार्रवाई की खबर विभाग में फैली तो खलबली मच गई। अब फर्जी शिक्षक अपनी जान बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

------------

सहपऊ ब्लॉक में तैनात शिक्षक

राघवेंद्र सिंह, उच्च प्राथमिक,नगला नवल, जयवीर सिंह, उच्च प्राथमिक, धाधऊ, भगत सिंह पचहरा, प्राथमिक विद्यालय गोलपुरा, सुबोध कुमार, उच्च प्राथमिक, भूत नगरिया, रूपेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय सिखरा-नंबर 2, उदयप्रताप सिंह, उच्च प्राथमिक, कोकना कला, नीरज कुमार शर्मा, प्राथमिक विद्यालय हसनपुर बारू, शशिकला, उच्च प्राथमिक, नरायणपुरबाद, हरेंद्र कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय, उधैना, सहपऊ, सुमित गुप्तम, प्राथमिक विद्यालय, नगरिया,सहपऊ, प्रवीन कुमार वर्मा, प्राथमिक विद्यालय नगला मेवा, सहपऊ, वीरेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय जरीपुरा, विजयपाल सिंह, उच्च प्राथमिक, ईशोदा, अरूण कुमार शर्मा, प्राथमिक विद्यालय नगला मानसहाय, कृष्णकांत शर्मा, प्राथमिक विद्यालय, लोधई, आलोक कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय नगला मेवा, राजेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय, बहरदोई ,आनंद कुमार, प्राथमिक विद्यालय, बहादुरपुर देवकरन शामिल हैं।

-----------

सिकंदराराऊ ब्लॉक

सीमा वर्मा, प्राथमिक विद्यालय निहालपुर, सिकंदराराऊ, धमेंद्र चौधरी, उच्च प्राथमिक, दहगंवा, विजय कुमार भारती, उच्च प्राथमिक, मीरपुर, विशाल सिंह, उच्च प्राथमिक, नरहपुर,तेज वीर सिंह, प्राथमिक विद्यालय,रतनपुर, दुष्यंत सिंह, प्राथमिक विद्यालय,भीकनपुर,सिकंदराराऊ,अनिल कुमार,प्राथमिक विद्यालय,नगला मानचंद्र, सिकंदराराऊ,सुमन लता, प्राथमिक विद्यालय,आरिफपुर, सिकंदराराऊ, रूपेंद्र सिंह छौंकर,प्राथमिक विद्यालय,कपसिया, सिकंदराराऊ।

---------

मुरसान ब्लॉक

सरिता शर्मा,प्राथमिक विद्यालय कोटा,कुंजबिहारी वर्मा,उच्च प्राथमिक विद्यालय,शीतलामेवा,राजेश कुमार चतुर्वेदी,उच्च प्राथमिक विद्यालय,उदयभान,मंजू,उच्च प्राथमिक,अनीगढ़ी,साधना कुमारी,प्राथमिक विद्यालय,जटोई,मुरसान, मंगल सेन,उच्च प्राथमिक,खोदुआ,सत्यप्रकाश सिंह,उच्च प्राथमिक,मगटई शामिल है।

-----

हसायन ब्लॉक

वंदना कुमारी,प्राथमिक विद्यालय,नगला बिहारी,अरूण प्रताप सिंह,प्राथमिक विद्यालय,महेबा,हसायन,हरिओम शर्मा,उच्च प्राथमिक,सीतापुर,प्रेरणा शर्मा,उच्च प्राथमिक खिटौली,सोहन राना,प्राथमिक विद्यालय,अंडोली,लोकेंद्र सिंह,प्राथमिक विद्यालय,सिडरमई,दिनेश कुमार,प्राथमिक विद्यालय,रायपुर टप्पा,हसायन,विष्णु कुमार,उच्च प्राथमिक,बकायन

-----------

सादाबाद ब्लॉक

नंदलाल शर्मा,उच्च प्राथमिक विद्यालय करसौरा,लोकेंद्र वर्मा,प्राथमिक विद्यालय नगला दौलतराम,धनश्याम सिंह,प्राथमिक विद्यालय,वनगढ़,बलवंत सिंह,प्राथमिक विद्यालय,ताजपुर,वेद प्रकाश,प्राथमिक विद्यालय,गुरखरौली,कविता, उच्च प्राथमिक,सीस्ता,सतीश कुमार शर्मा प्राथमिक विद्यालय कुम्हरई,कैलाश चंद्र,उच्च प्राथमिक,वेदई,रविन्द्र कुमार शर्मा, प्राथमिक विद्यालय,सूमरा,सादाबाद,लता कुमारी,उच्च प्राथमिक,सरौठ,सादाबाद,प्रेम सिंह,उच्च प्राथमिक करसोरा,सादाबाद,मुकेश देशवाल,प्राथमिक विद्यालय नगला काठ,सादाबाद, रामेंद्र सिंह,प्राथमिक विद्यालय नगला हीरा

-------

सासनी ब्लॉक

प्रवेंद्र कुमार,प्राथमिक विद्यालय रूदायन नंबर एक,रजनीश,उच्च प्राथमिक,मिरगामई,विनोद कुमार विमल,उच्च प्राथमिक,नगला लोका,रागनी सिंह,प्राथमिक विद्यालय,भोजगढ़ी,हेम सिंह,प्राथमिक विद्यालय किदोलीरीता यादव, प्राथमिक विद्यालय, गदाखेड़ा,अलका सिंह,प्राथमिक विद्यालय,गारवगढ़ी,सर्वेश कुमार चतुर्वेदी,प्राथमिक विद्यालय,टिकारी

--------

हाथरस ब्लॉक

परवेज हसन खान, प्राथमिक विद्यालय,बघराया, भूरी सिंह,प्राथमिक विद्यालय,शाहपुर कला,मुकेश कुमार ,प्राथमिक विद्यालय,गढ़ी दूधाधारी,शालिनी वाष्र्णेय,प्राथमिक विद्यालय नगला अखईपुर,योगेश कांत,उच्च प्राथमिक,कुम्हरई,संजीव कुमार कुंतल,प्राथमिक विद्यालय,नगला इमलिया शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.