Move to Jagran APP

खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी दिखाया दमखम

पुलिस लाइन के मैदान पर चल रही माध्यमिक की जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता ब्लर्ब - आज होगा प्रतियोगिताओं का समापन कमिश्नर की मौजूदगी में होगा विजयी खिलाड़ियों का सम्मान

By JagranEdited By: Published: Sat, 05 Oct 2019 01:14 AM (IST)Updated: Sat, 05 Oct 2019 01:14 AM (IST)
खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी दिखाया दमखम
खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी दिखाया दमखम

संवाद सहयोगी, हाथरस : पुलिस लाइन के मैदान पर माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ी दिनभर पसीना बहाते रहे। समापन शनिवार को होगा। दूसरे दिन के विजयी प्रतिभागियों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने मेडल प्रदान किए।

loksabha election banner

माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के करीब तीन सौ खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। दूसरे दिन बालक और बालिका वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं।

समापन आज : माध्यमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को दोपहर 11 बजे मंडलायुक्त अलीगढ़ अजयदीप तथा सांसद राजवीर दिलेर करेंगे। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यहां से विजेता मंडलीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

यह रहे उपस्थित :

डीआइओएस सुनील कुमार व प्रतियोगिता संयोजक डॉ.राजीव अग्रवाल, सह संयोजक ममता उपाध्याय प्रधानाचार्य, दिलीप कुमार आमोरिया, सत्यभान गुप्ता, योग्य प्रकाश वाष्र्णेय, रामबाबू सिंह, डॉ. दीपक जैन, डॉ.मुकेश कुमार, प्रीतिका शर्मा, योगेश कुमार, विमला भारत, राजेश कुमार, विकास कौशिक, साधना शर्मा, रेणु शर्मा, डीपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

आज से दो दिन स्टेडियम

में भी खेल प्रतियोगिताएं

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में दो दिवसीय जूनियर बालक व बालिक एथलेटिक्स व जिमनास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता जिला स्टेडियम पर शनिवार को शुरू होगी। क्रीड़ा प्रभारी रानी प्रकाश ने बताया कि इसमें एथलेटिक्स व जिम्नास्टिक प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं।

तीन हजार मीटर दौड़ में रामवती अव्वल जूनियर बालिका वर्ग : 200 मीटर दौड़ में रोशनलाल उमा विद्यालय सादाबाद की नंदनी प्रथम, जीएसएएस इंटर कॉलेज की प्रिया द्वितीय, जवाहर स्मारक मीतई की निशा तृतीय रहीं। 400 मीटर दौड़ में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लेबर कॉलोनी की कृष्णा जादौन प्रथम, बागला कॉलेज की स्वाति शर्मा तृतीय रहीं। 800 मीटर दौड़ में एवीएन कॉलेज की नीलम चौधरी प्रथम, सादाबाद इंटर कॉलेज की अंकिता द्वितीय व जवाहर स्मारक की मोनम तृतीय रहीं। 3000 मीटर दौड़ में एवीएन कॉलेज की नीलम चौधरी प्रथम, सादाबाद इंटर कॉलेज की अंकिता द्वितीय व जवाहर स्मारक मीतई की गुंजन तीसरे स्थान पर रहीं। भाला फेंक में आदर्श इंटर कॉलेज महौ की मंजू प्रथम, लवकुश इंटर कॉलेज की शिवांगी द्वितीय व जवाहर स्मारक मीतई की नेहा तीसरे स्थान पर रहीं। तार गोला प्रतियोगिता में कन्या इंटर कॉलेज सासनी की नेहा प्रथम, लवकुश ततारपुर की प्रतिभा सिंह द्वितीय व बागला कॉलेज की स्वाति तृतीय रही। सीनियर बालिका वर्ग :

200 मीटर दौड़ में सरस्वती विद्या मंदिर लेबर कॉलोनी की अर्चना प्रथम, फ्यूचर फलेम इंटर कॉलेज की पिकी द्वितीय व जवाहर स्मारक मीतई की ललतेश तृतीय रहीं। 400 मीटर दौड़ में सादाबाद इंटर कॉलेज की अर्पणा प्रथम, जीएसएएस इंटर कॉलेज की प्रिया द्वितीय व जवाहर स्मारक मीतई की ललतेश तृतीय रहीं। 3000 मीटर दौड़ में लवकुश इंटर कॉलेज ततारपुर की रामवती प्रथम, सादाबाद इंटर कॉलेज की किरण द्वितीय रहीं। भाला फेंक में सेठ हरचरन दास कन्या इंटर कॉलेज की मोनम प्रथम, जवाहर स्मारक मीतई की शीतल द्वितीय व जीएसएएस इंटर कॉलेज की इंदू तृतीय रही। ऊंची कूद में सादाबाद इंटर कॉलेज की अर्पणा सिंह प्रथम, हरचरन दास कन्या इंटर कॉॅलेज की मोनम द्वितीय व लवकुश ततारपुर की भावना तीसरे स्थान पर रहीं। तार गोला फेंक में मोनम प्रथम, जीएसएएस इंटर कॉलेज मुरसान की इंदू द्वितीय रही। सब जूनियर बालिका वर्ग :

200 मीटर में कन्या इंटर कॉलेज की अर्पिता प्रथम, फ्यूचर फलेम मुरसान की पूनम द्वितीय व लवकुश ततारपुर की वीनेश तीसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ में कन्या इंटर कॉलेज सासनी की अर्पिता प्रथम, सादाबाद इंटर कॉलेज की निहारिका द्वितीय व जवाहर स्मारक मीतई की मोनम तीसरे स्थान पर रहीं। ऊंची कूद में कन्या इंटर कॉलेज सासनी की स्वाहनी प्रथम, यूपीएस नगला ठाकुर की आरती द्वितीय व लवकुश ततारपुर की अनुष्का तीसरे स्थान पर रहीं। लंबी कूद में यूपीएस नगला सिंह की नीशू प्रथम, इसी विद्यालय की आरती द्वितीय व सादाबाद इंटर कॉलेज की निहारिका तीसरे स्थान पर रही। सीनियर बालक वर्ग

200 मीटर दौड़ में एमआई सिकंदराराऊ के आकाश प्रथम, प्रेमवती इंटर कॉलेज के विकास द्वितीय व लवकुश ततारपुर के श्रवण कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर में एमआई कॉलेज के आकाश प्रथम, इंद्रा स्मारक लालगढ़ी के चंद्रविजय द्वितीय व एमआइ कॉलेज के सुरजीत तीसरे स्थान रहे। 3000 मीटर में इंद्रा स्मारक इंटर कॉलेज के योगेंद्र प्रथम, एमआई सिकंदराराऊ के मोहन द्वितीय व इसी कॉलेज के गोपाल तीसरे स्थान पर रहे। तार गोला में सरस्वती विद्या मंदिर हाथरस के विशाल प्रथम, सीताराम इंटर कॉलेज गडौला के आकाश द्वितीय व आरसी कुशवाह नया नगला से संदीप तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में प्रेमवती बीछिया इंटर कॉलेज से श्याम कौशिक प्रथम, एमआई सिकंदराराऊ के धीरेंद्र द्वितीय व सीताराम सिंह इंटर कॉलेज गडौला के संदीप शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। सब जूनियर बालक वर्ग

200 मीटर दौड़ में एनएसबी खिटौली के सुरेश प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर लेवर कॉलानी के हितेश द्वितीय व एमआइ सिकंदराराऊ के नितिन तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में प्रेमवती देवी बिछिया इंटर कॉलेज के उमेश प्रथम, एनएसबी खिटौती के आलेश चौधरी द्वितीय व यूपीएस सासनी के संतोष तृतीय रहे। लंबी कूद में एनएसबी खिटौली के सुरेश प्रथम, लाखन किसान विद्या पीठ सिकंदराराऊ के मोहित भारद्वाज द्वितीय व एमआइ सिकंदराराऊ के अवधेश तृतीय रहे।

------

जूनियर बालक वर्ग :

200 मीटर में बागला कॉलेज के सौरभ चौधरी प्रथम, लाखन सिंह विद्या पीठ कॉलेज के सुनील द्वितीय व एमआइ सिकंदराराऊ के अनिल तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में एमआइ कॉलेज के अनिल प्रथम, लाखन सिंह विद्यापीठ के सुनील द्वितीय व बागला कॉलेज के सौरभ चौधरी तृतीय रहे। 3000 मीटर दौड़ में सादाबाद इंटर कॉलेज के अवधेश प्रथम, बागला कॉलेज के पालेंद्र द्वितीय व एमआइ कॉलेज के दुर्गेश तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में गंगा इंटर कॉलेज गढ़ उमराव के मानवेंद्र प्रथम, बागला कॉलेज के शिवम द्वितीय व आरसी कुशवाह इंटर कॉलेज सासनी के अमित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में एमएल इंटर कॉलेज सहपऊ के नीतेश प्रथम, प्रेमवती बिछिया इंटर कॉलेज के लखन शर्मा द्वितीय व सरस्वती इंटर कॉलेज के विश्वनाथ तृतीय रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.