Move to Jagran APP

होली मिलन समारोहों में दिया भाईचारे का संदेश

जनपद में जगह-जगह आयोजित समारोह में लोगों ने एक दूसरे को दी शुभकामनाएं आयोजन संगीत की धुनों पर थिरकते हुए लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ होली खेली ग

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 Mar 2020 01:09 AM (IST)Updated: Mon, 16 Mar 2020 06:07 AM (IST)
होली मिलन समारोहों में दिया भाईचारे का संदेश
होली मिलन समारोहों में दिया भाईचारे का संदेश

संवाद सहयोगी, हाथरस : जनपद में होली मिलन समारोह जगह-जगह आयोजित किए गए। इसमें सहभागिता करते हुए वक्ताओं ने पर्व को एकता व भाईचारे का प्रतीक बताया। कहीं गोष्ठी तो कहीं संगीत की धुनों पर थिरकते हुए लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ होली खेली गई।

loksabha election banner

सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग महासभा के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन तरफरा रोड स्थित एक सेवा सदन में किया गया। इसमें विधायक सदर हरीशंकर माहौर व वीरेंद्र सिंह राणा विधायक सिकंदराराऊ मुख्य अतिथि, पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य व शरद माहेश्वरी नगर अध्यक्ष, विहिप के उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य व चेयरमैन मुरसान रजनीश कुशवाह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। वक्ताओं ने होली पर्व को सदभाव बढ़ाने वाला पर्व बताया। अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष सियाराम प्रजापति ने की। संचालन यादवेंद्र सिंह बघेल व सूरजपाल सिंह कुशवाह ने किया।

हिदू जागरण मंच हाथरस की जिला बैठक एवं होली मिलन समारोह आर्य समाज मुरसान गेट पर रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. उपेंद्र झा ने पूजा-अर्चना के साथ् किया। हिदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि 23 मार्च को बलिदान दिवस व 25 मार्च को हिदू संस्कृति के नववर्ष पर कार्यक्रमों का आयोजन करेंगीं। इस अवसर पर रमन बिहारी शर्मा को हिदू जागरण मंच का जिला उपाध्यक्ष एवं सौरभ शर्मा को जिला प्रचार प्रमुख घोषित किया गया।

श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ के बैनर तले श्री राम बगीची में समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मित्र परिषद के महामंत्री अनिल कुशवाहा, समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र महासचिव टेकपाल कुशवाहा ने कहा कि हम सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए। इस होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि प्रेम सिंह कुशवाह, विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह कुशवाह,मुरसान चैयरमैन रजनीश कुशवाहा थे। संचालन विजेंद्र सिंह कुशवाहा व अध्यक्षता मेघ सिंह कुशवाहा द्वारा की गई।

सासनी: उत्तर प्रदेश रजक सुधार महासभा के बैनर तले ग्राम लुटसान में आयोजन महासभा के जिलाध्यक्ष पंजाबी लाल दिवाकर की अध्यक्षता में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के पूर्व सांसद राजेश दिवाकर मौजूद थे। संचालन सुरेश भारती ने किया। ने समाज के प्रेरणाश्रोत संत बाबा गाडगे के छविचित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। संचालन सुरेश भारती ने किया।

अखिल भारतीय वाष्र्णेय वेलफेयर एसोसिएशन की महिला इकाई के बैनर तले आयोजन स्थानीय कार्यालय पर किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रगति वाष्र्णेय, प्रज्ञा वाष्र्णेय, बृजवाला वाष्र्णेय, अर्चना वाष्र्णेय, अंजू, आशी, गीता, रेखा, कंचन, दीप्ती, सरिता, स्मृति, प्रतिभा आदि मौजूद थीं। गुलाल लगाकर सामाजिक समरसता का संदेश

संसू, सिकंदराराऊ : श्री ठाकुर जी महाराज मंदिर कचौरा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ओमप्रकाश सिंह ने की। इस दौरान अतिथियों एवं कवियों ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक धमर्ेंद्र, जिला संघ चालक राजेन्द्र सक्सेना, प्रधान पति सोनू चौहान, प्रधानाचार्य श्रीनिवास आदि उपस्थित रहे।

नगर के आर्य कन्या इंटर कालेज में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तत्वावधान में महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर व होली गीत गाकर होली की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने की व संचालन राधा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण तथा संगठन पर जोर दिया गया। वहीं अपील की गई कि सभी महिलाएं बच्चों को अच्छे संस्कार दें।

वहीं दूसरी ओर विप्र कुल शिरोमणि परशुराम सेना द्वारा आयोजन नगर पालिका परिसर में रविवार को किया गया। इस दौरान गोष्ठी में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह समाज के युवाओं द्वारा एक बैठक का आयोजन किया जाएगा और ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में पिरोए जाने का प्रयास किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता धमर्ेंद्र शर्मा ने की। सभासद पति मनोज पंडित व अन्य युवाओं ने एक दूसरे के गले मिलकर अबीर गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.