Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras News: स्कूल में राम-राम बोलने से छात्र को रोका, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया घेराव, प्रिसिंपल ने आरोप किए खारिज

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 03:35 PM (IST)

    Hathras News In Hindi स्कूल में राम राम बोलने पर रोक लगाने का आरोप प्रधानाचार्य ने किया खारिज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने साइमा मंसूर स्कूल का किया घेराव। वीडियो प्रसारित होने पर जांच के लिए स्कूल पहुंची पुलिस। पुलिस जांच में आरोपों की पुष्टि नहीं किसी ने नहीं दी तहरीर। मौके पर पहुंचे सीओ सादाबाद और भारी संख्या में चंदपा पुलिस।

    Hero Image
    Hathras News: स्कूल में राम राम बोलने पर रोक लगाने का आरोप, प्रधानाचार्य ने किया खारिज

    जागरण संवाददाता,हाथरस। चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा स्थित साईमा मंसूर पब्लिक स्कूल के एक शिक्षक पर रामराम बोलने बच्चों को धमकाने और ये शब्द न बोलने को कहने का आरोप लगा है। इस संबंध में इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुई। इसमें कुछ बच्चे व एक अभिभावक इसकी जानकारी दे रहे हैं। मामला तूल पकड़ने पर शुक्रवार को पुलिस ने स्कूल पहुंच कर जांच की। इसमें आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो किसने और कब बनाया इसकी जांच की जा रही है। वहीं, प्रधानाचार्य सलमान ने आरोपों को गलत बताया है। वहीं  शनिवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल का घेराव कर दिया। कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। स्कूल के गेट के बाहर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। 

    दो दिन पहले का बताया वीडियो

    वीडियो में मामला दो दिन पहले का बताया जा रहा है। इसके प्रसारित होने पर स्कूल चर्चा में गया। इस वीडियों में स्कूल के छात्र का कहना है कि स्कूल में एक विद्यार्थी ने शिक्षक से राम राम की तो उसने राम राम नहीं करने के लिए मना कर दिया है। इसे लेकर कुछ हिंदू वादी संगठनों से जुड़े नेताओं का आरोप है कि स्कूल में जबरदस्ती बच्चों से इस्लाम समर्थित अभिभावादन कराए जाते हैं। राम का नाम लेने पर भी इस स्कूल में प्रतिबंध लगा दिया है।

    Read Also: Saharanpur News: हेलीकाप्टर से सुसराल गई बेटी, तो विदाई में उमड़ पड़ा पूरा गांव, भीड़ संभालने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

    थाना चंदपा की कोतवाल सुनीता मिश्रा ने बताया कि जानकारी होने पर जांच के लिए स्कूल गए थे। बच्चों से बात की। आरोपों की पुष्टि किसी ने नहीं की। किसी ने कोई तहरीर भी नहीं दी है। तहरीर मिलने पर जांच करके ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Read Also: UP Police Transfer: कन्नौज के एएसपी डॉ अरविन्द कुमार बने मथुरा में एसपी सिटी, अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद बने आनंद कुमार

    वहीं, परसारा निवासी अभिभावक ने बताया कि इस स्कूल में हमारे बच्चे पढ़ते हैं। उनके साथ कोई विवाद नहीं हुआ है। हमारी ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। छात्र ने पुलिस को लिखित में दिया गया है कि स्कूल में काेई इस तरह का विवाद नहीं हुआ है।