Move to Jagran APP

जिले में चार और घर गिरे, दो महिलाएं घायल

बारिश का कहर धूप निकलते ही गिरने लगे हैं जर्जर मकान लोगों को दोपहर बाद डराते रहे उमड़ते-घुमड़ते व गरजते बादल।

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Aug 2021 01:29 AM (IST)Updated: Thu, 05 Aug 2021 01:29 AM (IST)
जिले में चार और घर गिरे, दो महिलाएं घायल

संवाद सहयोगी, हाथरस : बारिश तो कम हो गई है, मगर उसका कहर अब भी बरप रहा है। बुधवार को भी चार घर गिर गए। दो महिलाएं घायल हो गईं।

loksabha election banner

करीब 20 दिन से हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में चारों तरफ पानी नजर आ है। धान, बाजरा व सब्जी की फसलें डूबकर खराब हो गई हैं। बुधवार को बारिश न होने से राहत तो मिली मगर तेज धूप निकलने से उमस ने परेशान किया। धूप निकलने के बाद दीवारों में पानी समाने से कई जगह मकान भरभराकर गिर गए।

हसायन कस्बे के मोहल्ला जाटवान में रेशमा देवी का मकान गिर गया। दीवारों में बारिश का पानी भर गया था। दोनों पक्के कमरों के गिर जाने से पास में सो रहे बच्चे बाल-बाल बच गए। हाथरस जंक्शन के ग्राम बरामई में फूलवती का मकान गिर गया।

सादाबाद : गांव नौपुरा में मनवीर का पक्का मकान गिर गया। उनकी मां शकुंतला देवी मलबे में दबकर घायल हो गईं। सीएचसी ले जाया गया जहां से आगरा भेजा गया। कमरे के बाहर तिरपाल में सो रहे स्वजन बच गए।

सिकंदराराऊ : क्षेत्र गांव नवाबपुर निवासी रमेश का परिवार कच्चे घर में रहता है। बुधवार को तड़के करीब चार बजे इनका मकान ढह गया। घर में सो रही रमेश की पत्नी गायत्री देवी (45) मलबे में दबकर घायल हो गई। रमेश मजदूरी करके गुजारा करते हैं। पत्नी के अलावा तीन पुत्री और दो पुत्र हैं। रमेश ने उप जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है।

बिजलीघर क्षेत्र के लोग

जलभराव से परेशान

संसू, सासनी: नया बिजलीघर क्षेत्र में बरसात का पानी घरों में घुस गया था। शिकायत होने पर एसडीएम ने समस्या के समाधान के लिए प्रभारी बीडीओ एके मिश्र को निर्देश दिए थे। सरोज देवी, गौरी देवी, सुनीता देवी, चंद्रवती देवी, सरोज, गौरव, सरवती देवी, गौरी ने शिकायत की थी।

ओवरब्रिज के निर्माण में बारिश बनी बाधा

फोटो- 9

जासं, हाथरस : लगातार हो रही बारिश के कारण 15 अगस्त को रेलवे ओवरब्रिज मिलने की संभावना न के बराबर है। ओवरब्रिज पूरा न हो पाने की स्थिति में लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि के नाम पर भी फिलहाल मुहर नहीं लगी है।

तालाब चौराहे पर वर्ष 2018 से बन रहे रेलवे पुल में अभी कई काम अधूरे हैं। फिलहाल काम चल रहा है। रेलवे लाइन के ऊपर बने पुल को दोनों ओर जोड़ दिया गया है। अब ढलान वाले हिस्सों में दोनों ओर सीमेंटेड रेलिग बनाने का काम चल रहा है। डीएम रमेश रंजन के मुताबिक पुल पर काम तेजी से चल रहा है। सेतु निगम ने वादा किया है कि जल्द काम पूरा कर लेंगे, मगर ऐसा नहीं है कि काम खत्म करने की कोई मुकर्रर तारीख दी गई हो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.