Move to Jagran APP

पुलवामा के शहीदों को बच्चों ने किया सलाम

राजनैतिक सामाजिक व शैक्षिक संस्थानों में याद किए गए शहीद -कैंडल जलाए यज्ञ में आहुति देकर अर्पित किए श्रद्धासुमन

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Feb 2020 01:22 AM (IST)Updated: Sat, 15 Feb 2020 06:00 AM (IST)
पुलवामा के शहीदों को बच्चों ने किया सलाम
पुलवामा के शहीदों को बच्चों ने किया सलाम

संवाद सहयोगी, हाथरस : पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को शुक्रवार को प्रथम पुण्यतिथि पर जगह-जगह श्रद्धांजलि दी गईं। कहीं शोकसभा तो कहीं कैंडल मार्च निकाला गया। स्कूली बच्चों ने भी शहीदों को याद किया।

loksabha election banner

बैंक कर्मियों ने आगरा रोड स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य शाखा प्रबंधक विनीत शुक्ला, उपशाखा प्रबंधक मनीष कुमार आदि मौजूद थे। विहिप व बजरंग दल की सभा पुरानी कलक्ट्रेट स्थित रैनबसेरा में हुई, जिसमें शहीदों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ में आहुतियां दी गईं। हिदू जागरण मंच की महिला इकाई वीरांगना वाहिनी द्वारा इगलास रोड पर कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके अभिषेक रंजन आर्य, सुनीता वर्मा, मनोज वर्मा, सुनीता देवी, प्रवीणा चौधरी, रचना कुमारी आदि मौजूद थीं। दिव्या स्कूल में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर हिमांशु दीक्षित, ऊषा शर्मा, मनोज चौधरी, हर्ष भाटिया, अल्का शर्मा, साक्षी आदि मौजूद थीं। पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने अपने आवास पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर चिरागवीर आदि मौजूद थे।

बिसावर स्थित कस्बे के मुख्य बाजार में भाजपा नेता जगवेंद्र चौधरी, जगमोहन चौधरी, जगदेव आर्य आदि ने शहीदों को श्रद्धांजलि दीं। कस्बा सहपऊ के एमएल इंटर कॉलेज में कैंडल जलाकर प्रधानाचार्य एसपी सिंह, हरीश कुमार, मनवीर सिंह, कमलापति पांडेय, रूप सिंह, मोहम्मद मिराज, विजय कुमार शर्मा, अजयपाल, राजपाल आदि ने श्रद्धांजलि दीं।

टोल प्लाजा पर लगाए पौधे

सादाबाद : टोल प्लाजा बरोस पर ब्रजभूमि एक्सप्रेस वे प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने 40 शहीदों को श्रद्धांजलि दीं। इस अवसर पर 40 पौधे लगाकर जांबाज शहीदों को नमन किया। ब्रजभूमि एक्सप्रेस वे के परियोजना निदेशक सूर्य प्रताप सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सचिन शर्मा, इंतजार हुसैन, मोहित शर्मा,दीपक यादव, प्रशांत, संदीप, सुमित, सत्यवीर, रवि, हरीश आदि थे।

छात्राओं ने दी श्रद्धांजलि

कुरसंडा स्थित हनुमान बगीची पर छात्राओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च में रवीना अग्रवाल, खुशबू माहौर, शिवानी अग्रवाल मौजूद थीं। ़फोटो- 46

वकीलों ने भी दी श्रद्धांजलि

संसू, सादाबाद : अधिवक्ताओं का पांच सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को 17वें दिन भी धरना जारी रहा। दि बार एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार दीक्षित ने साथियों समेत शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में गुणेंद्र सिंह, अनिल दीक्षित, सुरेंद्र पाराशर, रामेश्वर सिंह, जितेंद्र शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.