Move to Jagran APP

पुलिस पर जुआरियों का जानलेवा हमला

पथराव फायरिग करते हुए फावड़ा लेकर दौड़ाया पुलिस ने छह जुआरी दबोचे बेखौफ जुआरी पांच बाइक तीन तमंचा कारतूस एवं साढे़ दस हजार रुपये बरामद पुलिस को भागते देख स्थानीय लोगों ने की मदद पकड़े गए जुआरी

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Feb 2020 12:47 AM (IST)Updated: Mon, 24 Feb 2020 06:04 AM (IST)
पुलिस पर जुआरियों का जानलेवा हमला

संवाद सूत्र, हाथरस : सिकंदराराऊ में रविवार को कासगंज रोड पर कब्रिस्तान के पास पुलिस ने दबिश देकर जुए का अड्डा तो पकड़ लिया मगर इस दौरान जुआरियों तथा उनके साथियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। अवैध असलहों से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई तथा पथराव किया। इतना ही नहीं फावड़े हाथों में लेकर पुलिसकर्मियों को दूर तक दौड़ाया। बाद में पहुंचे पुलिस फोर्स ने पीछा करके छह जुआरियों को तीन तमंचा, कारतूस एवं पांच बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनसे 10,400 रुपये बरामद हुए हैं। उनके खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम, आ‌र्म्स एक्ट एवं 307 आइपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

loksabha election banner

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कासगंज रोड पर कब्रिस्तान के पास हर रोज बड़े स्तर पर जुआ होता था। यहा बाहर से भी जुआरी आते रहे हैं। रविवार को भी सुबह से ही जुए का फड़ सजा हुआ था। कोतवाल प्रवेश राणा ने बताया कि रविवार को दोपहर 11:30 बजे करीब कोतवाली पुलिस ने विशेष सूचना पर कासगंज रोड स्थित मेहंदी गार्डन के पीछे कब्रिस्तान के पास जुए के अड्डे को घेर लिया। जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ भी लिया मगर अवैध असलहों से लैस जुआरियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। तमंचे से फायरिंग की तथा उनके साथियों ने पथराव किया। एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से फावड़े हाथों में उठाकर पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया। पुलिसकर्मी जान बचाकर कासगंज रोड पर आ गए। पुलिसकर्मियों को घिरा देख स्थानीय दुकानदारों एवं अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पडे़। सूचना पाकर कोतवाल प्रवेश राणा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने छह जुआरियों को मौके से पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों ने अपने नाम अकील पुत्र हमीद, आस मोहम्मद पुत्र शब्बीर निवासीगण मोहल्ला नगला शीशगर पथवारी मंदिर के पास एवं अहमद शहीद व नदीम पुत्रगण मुस्ताक निवासी गण मोहल्ला शाहबुद्दीनगंज, बॉबी पुत्र नेम सिंह, निवासी टीला मोहल्ला नौखेल, रेहान पुत्र मोहम्मद शकील निवासी मोहल्ला, करीमनगर बताए। उनके पास से तीन तमंचे 315 बोर, छह कारतूस जिंदा व एक खोखा कारतूस, पांच बाइक तथा फड़ से 10400 रुपये बरामद किए गए।

दबिश देने गई पुलिस टीम में कोतवाल के अलावा एसआइ श्याम पाल सिंह, अनिल कुमार, परवीन कुमार, तथा कास्टेबल हरेंद्र कुमार, संजय कुमार, अतुल कुमार और विजय बहादुर शामिल थे। सीओ डॉ.राजीव कुमार सिंह ने कहा है कि कासगंज रोड पर कब्रिस्तान के पास से जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला भी किया था। इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.