Move to Jagran APP

भाजपा की जिला कमेटी पर विरोध हुआ मुखर

संवाद सहयोगी, हाथरस : भाजपा जिला कमेटी की घोषणा को अभी कुछ समय ही हुआ है, लेकिन इसे लेकर विरोध के

By Edited By: Published: Wed, 29 Jun 2016 01:01 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2016 01:01 AM (IST)

संवाद सहयोगी, हाथरस : भाजपा जिला कमेटी की घोषणा को अभी कुछ समय ही हुआ है, लेकिन इसे लेकर विरोध के स्वर मुखर होने लगा है। वरिष्ठ पदाधिकारी रहे या वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को कमेटी में स्थान न मिलने से वे बेहद आहत हैं। इसे लेकर कुछ कार्यकर्ता तो सीधे मुखालफत में उतर आए हैं, जबकि कुछ कार्यकर्ता दूसरे माध्यमों से विरोध करा रहे हैं। इसी क्रम में मुरसान में दूसरे दिन भी जिलाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया। हाथरस में भी विरोध दर्ज कराया गया।

loksabha election banner

भाजपा की जिला कमेटी की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में विरोध का स्वर फूट पड़ा है। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे धर्मवीर ¨सह सोलंकी के नेतृत्व में दूसरे दिन भी मुरसान के पुराने बिजलीघर पर जिलाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया तथा भाजपा ¨जदाबाद, जिलाध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। चुनावी वर्ष में जब जिला कमेटी का विशेष स्थान होता है, ऐसे में कमेटी में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जो कुछ समय पूर्व ही भाजपा में आए हैं। जबकि 20-25 वर्ष से जमीनी स्तर पर पकड़ रखने वाले कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया गया है। दूसरी पार्टियों से चुनाव के समय भाजपा में शामिल होने वाले अनुभवहीन कार्यकर्ताओं को स्थान दिए जाने से दूसरी पार्टियों को इसका लाभ मिलेगा। इससे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं व समर्थकों को परेशानी व अपमान सहना पड़ेगा। इससे पार्टी को हार का भी सामना करना पड़ सकता है। पुतला दहन करने वालों में सत्यवीर ¨सह, सरदार ¨सह, सोनू पौनियां, कपिल दीक्षित, कुलदीप ¨सह, देवेंद्रपाल ¨सह, रवेंद्र ¨सह कुशवाहा, चंद्रवीर ¨सह, वीरपाल ¨सह, कपिल ¨सह, चंद्रपाल ¨सह, देवी ¨सह आदि थे। दूसरी ओर बीएच आयल मिल पर जिलाध्यक्ष का पुतला दहन कर नारेबाजी की गई। इसकी पार्टी हाईकमान से शिकायत करने पर भी विचार हुआ। पुतला दहन करने वालों में लोकेश, अजय, जतिन, अतुल, मुक्तेश्यार, प्रमोद कुमार, सोनू, मनोज वाष्णये, शीलू कुमार आदि थ।

इनका कहना है

मैंने संगठन हित में कुछ खास निर्णय लिए हैं, जो कुछ पार्टी से जुड़े लोगों को हजम नहीं हो पा रहा है। यही लोग मेरा विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे लोग भी इस विरोध में शामिल हैं जिन्होंने चोला तो भाजपा का ओढ़ रखा है और काम दूसरे दलों के लिए कर रहे हैं।

-रामवीर ¨सह परमार, जिलाध्यक्ष, भाजपा।

बूथों को मजबूत करने में

जुटें पदाधिकारी : परमार

हाथरस : 'प्रदेश में विधान सभा चुनाव अब निकट है, ऐसे में प्रत्येक पदाधिकारी को अपनी जिम्मेदारी समझकर बूथों तक पहुंचना होगा। अगर बूथ मजबूत होगा तो निश्चित तौर पर भाजपा प्रत्याशी की फतह को कोई रोक नहीं पायेगा।'

मथुरा रोड स्थित भाजपा जिला कैंप कार्यालय पर जिला कमेटी की घोषणा के बाद पहली बैठक में चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए जिलाध्यक्ष रामवीर ¨सह परमार ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास समय बेहद कम है। इसीलिए पूरी तैयारियों को अभी से अंजाम देना है। इसके लिए सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में घूमकर कार्य करें। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों से जनता को अवगत कराएं। प्रदेश की सपा सरकार की गुंडागर्दी को लेकर व सरकार की विफलताओं को जनता के बीच ले जाएं। बसपा सरकार के भ्रष्टाचार व गुंडाराज से भी जनता को अवगत कराएं। प्रदेश में निश्चित ही भाजपा की सरकार बनेगी। बैठक में डा.एसपीएस चौहान, रूपेश उपाध्याय, डा.चंद्रशेखर रावल, सुनील गुप्ता, रामकुमार वर्मा, देवदत्त वर्मा, प्रेमपाल ¨सह सोलंकी, प्रीति चौधरी, धीरेंद्र चौहान, ब्रजेश चौहान, गौरव आर्य, डा.राजीव सेंगर, सुनील गौतम, राकेश कुशवाह, संतोष पाथेर, नंदिनी देवी, सुनीत बघेल, मीरा माहेश्वरी, संजय सक्सेना थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.