हापुड़, जागरण संवाददाता। सोमवार दोपहर थाना सिंभावली क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित गांव सिखेड़ा के निकट हुए सड़क हादसे में घायल हुए एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत मौके पर हो गई थी। जबकि, दो घायलों को मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। कार सवार लोग तीर्थ नगरी ब्रजघाट में गंगा में अस्थि विसर्जन कर हरियाणा जा रहे थे।
हरियाणा के जिला जींद के थाना जुलाना क्षेत्र के किला जफरगढ़ में रहने सूरज कुमार सिंह की दादी पांच दिन पूर्व मौत हो गई थी। सोमवार सुबह वह स्वजन दया सिंह, राजपाल सिंह, रविंद्र और अजमेर सिंह के साथ कार में सवार होकर दादी की अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर ब्रजघाट आया था। अस्थि विसर्जन कराने के बाद सभी लोग कार में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे।

थाना सिंभावाली क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित गांव सिखेड़ा के पास पहुंचने पर पीछे से आए एक ट्रक ने कार को ओवरटेक किया। इस दौरान चालक सूरज कुमार का कार पर नियंत्रण नहीं रहा। इस कारणवश अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सूरज व दया सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा होता देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे मृतकों व घायलों को बाहर निकाला। दोनों शवों को कब्जे में पुलिस ने तत्काल घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जहां घायल अजमेर सिंह की देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गई।