हापुड़, जागरण संवाददाता। पिलखुवा थानांतर्गत नया गांव में एक कामगार की डंडे मारकर हत्या कर दी गई। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों लोगों के नशे में होने के चलते हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। होश में आने के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी। कामगार की हत्या के बाद स्वजन में कोहराम मचा है। गांव में तनावपूर्ण शांति है।

नया गांव के रहने वाला लालू (55 वर्षीय) सब्जी मंडी में कामगार था। स्वजन ने बताया कि अक्सर वह गांव के रहने वाले दो लोगों के साथ गांव में ही बने मंदिर के पास प्रतिदिन शराब पीता था। शनिवार रात भी वह मंडी से आने के बाद घर से निकल गया। देर रात तक नहीं लौटने पर स्वजन ने तलाश की। इस दौरान लालू का शव मंदिर के पास पड़ा मिला। मृतक के सिर से खून बह रहा था। शोर मचाने पर मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में गांव के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। हिरासत में लिए दोनों व्यक्तियों ने लालू के साथ शराब पी थी। संभावना है कि शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपितों ने डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी। हिरासत में मौजूद दोनों लोग नशे में है। इसके चलते अभी पूछताछ नहीं हो सकी है।

Edited By: Abhishek Tiwari