Move to Jagran APP

मेरे प्रभु, मेरे राम.. जय-जय सियाराम

जागरण संवाददाता हापुड़ भगवा रंग में रंगी सड़कें इमारतें रंग-बिरंगी लाइटों फूलों

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Aug 2020 08:22 PM (IST)Updated: Wed, 05 Aug 2020 08:22 PM (IST)
मेरे प्रभु, मेरे राम.. जय-जय सियाराम
मेरे प्रभु, मेरे राम.. जय-जय सियाराम

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

loksabha election banner

भगवा रंग में रंगी सड़कें, इमारतें, रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों व गुब्बारों से सजे मंदिर व भवन बुधवार को सबकुछ बयां कर रहे थे। भगवान श्रीराम के प्रति लोगों की आस्था का सैलाब नजर आ रहा था। मानो, रग-रग में बसे हैं तो बस भगवान श्रीराम। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और वृद्ध हर कोई श्रीराम की भक्ति में लीन नजर आया। देर शाम घरों के बाहर जले दीपक की ज्योति का उजाला संघर्षों के बाद जीत का प्रतीक बना हुआ था। अयोध्या में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्रीराम के मंदिर का भूमि पूजन किया। इस दौरान जनपद का माहौल भी भगवान श्रीराम के रंग में रंगा नजर आया। कबाड़ी बाजार स्थित कोठी वाला मंदिर में विश्व हिदू परिषद और अन्य लोगों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में दीपक जलाने के साथ ही संकीर्तन हुआ। साथ ही भजनों पर युवाओं ने जमकर नृत्य भी किया। विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बताया कि आज इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए पूरा विश्व ठहर गया है। लोगों के मन में एक अलग सी खुशी है। लाखों लोगों के बलिदान के बाद यह दिन आया है। जिला प्रमुख विकास गुप्ता ने कहा कि श्रीराम जन्म भूमि के पावन अवसर पर उन लाखों रामभक्तों को शत- शत नमन है, जिन्होंने इस आंदोलन में अपने प्राण- न्यौछावर कर दिए। विशेष जिला प्रमुख सुधीर अग्रवाल ने कहा कि उस समय को याद किया, जब उन्होंने भी राम मंदिर आंदोलन में अपनी सहभागिता दर्ज की थी। इस दौरान विशु अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, आशुतोष रस्तौगी, अभय गौतम, अर्चित अग्रवाल, विनय अग्रवाल, ईश्वर चंद ने अयोध्या न जा पाने पर दुख प्रकट किया। श्री सनातन धर्म महावीर दल स्थित महावीर हनुमान मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान जय श्रीराम और जय हनुमान के उद्घोष किए गए। नगर पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने अन्य लोगों के साथ मिलकर हवन में आहूति दी। श्री रामजी की स्तुति करके प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। इसी के साथ मंदिर में लगवाई गई सैनिटाइजेशन मशीन, आटोमैटिक सेंसर घंटे का उद्घाटन भी हुआ। प्रधान अजय अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के चलते प्रशासन के आदेशानुसार व शर्तों अनुसार ही मंदिर खुलवाया गया है। इस अवसर पर राजीव गोयल, रविद्र गुप्ता, दिेनेश अग्रवाल, मोहन गर्ग, केशवराम सिंहल, नरेंद्र शर्मा, डॉ. संजीव वशिष्ठ, अरविद यादव, चुन्नी लाल, राजू, डॉ. सुबोध गुप्ता उपस्थित रहे। पक्का बाग चौराहे पर स्थित बाबा बख्ताबरनाथ मंदिर में महिलाओं ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए संकीर्तन किया। मंदिर को भगवा रंग के गुब्बारों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। श्री चंडी मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। शाम के समय मंदिर में दीपक जलाए गए। रेलवे रोड स्थित गीतांजलि स्कूल के प्रांगण में स्थित राम मंदिर में यज्ञ का आयोजन हुआ। दीपों और रंग-बिरंगी लाइटों से मंदिर को सजाया गया था। इस दौरान प्रसाद के रूप में पांच-पांच दीपक, बाती सहित प्रसाद का वितरण हुआ। लोग घर पर दीपक जलाने के लिए बड़ी संख्या में मंदिर से लेकर गए। शाम के समय पूरे मंदिर में करीब 1100 दीपक जलाए गए। इस अवसर पर समाजसेवी नरेंद्र अग्रवाल कबाड़ी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. विकास अग्रवाल, विनीत दिवान, प्रवीन सिंहल, पवन गर्ग, सिद्धांत, टीसी सिंहल, सत्येंद्र शर्मा, पवन, सचिन, उमेश मौजूद रहे। कुचेसर रोड चौपला पर ग्रामीणों ने यज्ञ का आयोजन विधि -विधान से किया। ग्रामीणों ने यज्ञ में आहुति देकर सुख शांति की कामना की। पंडित जितेंद्र शास्त्री ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के साथ ही यह दिन ऐतिहासिक हो गया है। उन्होंने कहा कि अब भारत की पहचान श्री राम मंदिर से होगी। इस मौके पर रामानंद शर्मा, दयाचंद प्रजापति, अमित कुमार, सतीश चौधरी, रामअवतार, राजू, कालीचरण, गंगाराम उपस्थित रहे। मां शाकुंभरी देवी मंदिर गाय वाले में जयंती वीर परिवार के सभी सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण में दीप जलाकर व श्रीराम की स्तुति की गई। मंदिर को रंग- बिरंगी लाइटों व गुब्बारों से सजाया गया। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी नंद किशोर वाजपेयी, शिवकुमार प्रेम, रमेश चंद बंसल, द्वारका नाथ वर्मा, नरेश बंसल, देवेंद्र गोयल, आदित्य बंसल, आशीष गर्ग, अजय गर्ग, सुभाष गर्ग उपस्थित रहे। विधायक विजयपाल आढ़ती ने अपने आवास पर मिठाई विक्रेता हापुड़ एवं फूड एसोसिएशन के साथ मिलकर मिठाई बांटी। इस दौरान मीनाक्षी रोड पर मिठाई बांटी गई। शाम के समय अपने निवास पर परिवार के साथ मिलकर दीपक जलाए। इस दौरान राजीव अग्रवाल, नितिन आजाद, जगदीश सूरी, अजय भास्कर, नितिन पाराशर आदि मौजूद रहे। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष अमृता कुमार ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना की और दीपक जलाए। मोहल्ला कलक्टर गंज स्थित हनुमान मंदिर में रामचरित मानस के पाठ का आयोजन किया गया। प्रीत विहार स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दीपक जलाए। इस दौरान जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, श्यामेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि ने मां मंशा देवी मंदिर, मोहल्ला चमरी स्थित श्रीबालाजी महाराज दक्षिणमुखी मंदिर और घर पर 108 दीपक जलाए। इस दौरान उनके स्वजन भी शामिल रहे। इस दौरान पंडित रानू और नवीन प्रजापति मौजूद रहे, वहीं मां मंशा देवी मंदिर को दीपकों से सजाया गया। मंदिर के अंदर और बाहर दीपकों से जय श्रीराम लिखा हुआ था। माहेश्वरी मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। शाम के समय यहां आरती हुई। अतरपुरा चौपला स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर विधायक विजयपाल आढ़ती, भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विकास अग्रवाल ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के संग दीपक जलाए व प्रतिमा को गुब्बारों से सजाया गया। इस दौरान दीपांशु, यशवर्धन त्यागी, मनजीत सिंह, महेश तोमर, मनोज कर्णवाल, हितेश कश्यप, सोनू शर्मा, राहुल शर्मा, मनोज त्यागी मौजूद रहे। उधर, गढ़ रोड स्थित हनुमान मंदिर में संकीर्तन का आयोजन हुआ। मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। वहीं, सरस्वती बाल मंदिर में विद्यालय के अध्यक्ष बिजेंद्र माहेश्वरी, प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल, शिशु एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय गर्ग, प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने दीपक जलाए। पिलखुवा सहयोगी के अनुसार बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर धर्म यात्रा महासंघ शाखा पिलखुवा द्वारा स्टेट बैंक के निकट स्थित कार्यालय पर दीपोत्सव कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गर्ग, महासचिव सुशील कुमार गर्ग, सचिव संदीप गोयल, सौरभ कंसल, धर्मेन्द्र मित्तल, सुशील अग्रवाल, आशीष गुप्ता, तरंग मित्तल, संदीप गर्ग टिल्लू, विनीत गोयल मौजूद रहे। देर शाम जमकर हुई आतिशबाजी --शहर में जगह-जगह देर शाम जमकर आतिशबाजी शुरू हुई। अलग-अलग चौराहों पर युवाओं की टोलियों ने करीब एक घंटे तक आतिशबाजी की। इस दौरान पूरा माहौल बदल गया। लोग बस आसमान की ओर देखते रहे और जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। हालांकि, पुलिस ने कई स्थानों पर पहुंचकर लोगों को आतिशबाजी करने से भी रोका, जिससे कि माहौल न बिगड़े।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.