'चौखट पर बारात आई तो अर्थी उठेगी'..., सनकी आशिक ने शादी से पहले युवती के पिता को दी धमकी

कुछ युवकों ने शादी से एक माह पहले गढ़मुक्तेश्वर की एक युवती के पिता धमकी दी है। आरोपितों ने युवती के होने वाली पति के घर पहुंचकर विवाह करने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी। ऐसे में भयभीत युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया है।