जमीन के लिए शख्स ने बलकटी से वार कर अपने ही भाई को उतारा मौत के घाट, बोरे में बंद कर सूखे कुएं में फेंका शव

जमीन की खातिर थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव चितौली में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की धारदार बलकटी से वार कर हत्या कर दी। घटना पर पर्दा डालने के लिए शव को बोरे में बंद कर एक सूखे कुएं में फेक दिया।