Move to Jagran APP

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

जागरण संवाददाता हापुड़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल भले ही नहीं बजा हो लेकिन चुनावी

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 08:19 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 08:19 PM (IST)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

जागरण संवाददाता, हापुड़:

loksabha election banner

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल भले ही नहीं बजा हो, लेकिन चुनावी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। जागरूक मतदाता अपने-अपने केंद्रों पर सूची को देखने के लिए पहुंचे। इस दौरान वर्ष 2015 के सापेक्ष 48679 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आयोग के निर्देश पर पिछले कुछ माह से पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा था। निर्वाचन कार्यालय ने शुक्रवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया। अंतिम मतदाता सूची से पहले इसका प्रकाशन 28 दिसंबर को किया गया था। प्रकाशन के बाद दावे और आपत्तियां मांगी गई थीं। तीनों तहसीलों के उपजिलाधिकारियों की निगरानी में दावे और आपत्तियों का निस्तारण कराया गया। करीब ढाई हजार दावे और आपत्तियां आई थीं। आपत्तियों और दावों का निस्तारण होने के बाद शुक्रवार को अंतिम मतदाता सूची को प्रकाशित किया गया। जिसके अंतर्गत जिले में वर्ष 2015 के चुनाव के बाद इस बार 48679 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। अफसरों का दावा है कि चुनाव से पहले तक वोट बढ़ाने का कार्य जारी रहेगा।

अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने बताया कि दावे और आपत्तियों के निस्तारण करने के बाद शुक्रवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसके अलावा संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्र मतदेय स्थल के चयन के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। ------ अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद ब्लाकों की स्थिति-- विकास खंड-हापुड़ न्याय पंचायत-15 ग्राम पंचायत-97 मतदान केंद्रों की संख्या-148 मतदान स्थलों की संख्या-403 पूर्व में मतदाताओं की संख्या-2,28,185 वर्तमान मतदाताओं की संख्या-2,44,048 --------- विकास खंड-धौलाना न्याय पंचायत-11 ग्राम पंचायत-55 मतदान केंद्रों की संख्या-91 मतदान स्थलों की संख्या-295 पूर्व में मतदाताओं की संख्या- 1,60,600 वर्तमान मतदाताओं की संख्या-1,75,952 --------- विकास खंड-सिभावली न्याय पंचायत-12 ग्राम पंचायत-65 मतदान केंद्रों की संख्या-87 मतदान स्थलों की संख्या-285 पूर्व में मतदाताओं की संख्या-1,57,922 वर्तमान मतदाताओं की संख्या-1,65,390 --------- विकास खंड-गढ़मुक्तेश्वर न्याय पंचायत-11 ग्राम पंचायत-60 मतदान केंद्रों की संख्या-97 मतदान स्थलों की संख्या-259 पूर्व में संख्या-1,50,297 वर्तमान मतदाताओं की संख्या-1,60,293 ----------- जनपद में कुल विकास खंड-4 जनपद में कुल न्याय पंचायतें-49 जनपद में कुल ग्राम पंचायतें-273़ जनपद में कुल मतदान केंद्र-423 जनपद में कुल मतदान स्थल-1242 वर्ष 2015 में मतदाताओं की संख्या-6,97,004 22 जनवरी 2021 तक मतदाताओं की संख्या-7,45,683


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.