मैनपुरी कांड की सीबीआइ जांच की मांग
अखिल भारतीय प्रजापति(कुम्भकार) महासंघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें जनपद मैनपुरी में एक परिवार के सदस्यों को जलाने के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई। ज्ञापन में महासंघ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पन्ना लाल प्रजापति ने बताया कि ग्राम माधौनगर जनपद मैनपुरी निवासी रामबहादुर प्रजापति के घर 1
26एचपीआर12
जागरण संवाददाता, हापुड़
अखिल भारतीय प्रजापति(कुम्भकार) महासंघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें जनपद मैनपुरी में एक परिवार के सदस्यों को जलाने के मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की गई।
ज्ञापन में महासंघ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पन्ना लाल प्रजापति ने बताया कि ग्राम माधौनगर जनपद मैनपुरी निवासी रामबहादुर प्रजापति के घर 18 जून की रात को कुछ लोग पहुंचे। आरोपितों ने परिवार सहित घर में आग लगा दी। इस घटना में दो वर्ष के मासूम ऋषि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामबहादुर व सरला देवी की पीजीआइ सैफाई में मौत हो गई। संध्या व सिखा का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
उन्होंने मृतक रामबहादुर प्रजापति की पुत्रियों का बेहतर इलाज कराने, मृतकों के स्वजन को 25-25 लाख का मुआवजा दिया जाए। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर फांसी की सजा दिलाई जाए। घटना की सीबीआइ जांच कराई जाए। अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को जल्द भेज दिया जाएगा।