भरुआ सुमेरपुर : वार्ड एक निवासी यशराज ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने दोस्त विक्की के साथ बैठा था। तभी रात 11:00 बजे कस्बा निवासी सनी, शुभम दुबे, अमित आए और गाली गलौज कर दोनों को जमकर पीटा। और धमकी देकर चले गए। वहीं पुलिस ने एनसीआर दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। संस
युवक ने अभद्रता कर की मारपीट
बिवार : क्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी उदयपुर प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात में गांव का ही अशोक कुमार पुत्र लालाराम प्रजापति आकर दरवाजे की कुंडी खटखटाते हुए अभद्रता कर रहा था। जब दरवाजा खोलकर खटखटाने की जानकारी की तो वह अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर दी। जिससे वह चुटहिल हो गया। पत्नी के बीच-बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया है। वहीं पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। संसू
नौ बाइकों का किया चालान
बिवार : थानाध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह के आदेश पर एसआइ राम लोटन पांडे व अरविद कुमार ने थाना तिराहे से बांधुर तिराहे तक अपने दल बल के साथ सड़क में पैदल गश्त किया। वहीं बांधुर तिराहे में वाहनों का चेकिग अभियान चलाया। जिसमें 9 दोपहिया वाहनों का बिना हेलमेट, तीन सवारी बैठी होने पर चालान किया। संसू
जमीन पर जबरन मकान बनाने का आरोप
बिंवार : मवईजार गांव निवासी शिवराज दुबे ने तहरीर दी कि गांव की सड़क के किनारे तालाब के पास जमीन पड़ी है। जिसके उसके नाम कागजात हैं। जिस पर परिवार का ही सुदामा पुत्र शिवदयाल जबरन मकान का निर्माण करा रहा है। मना करने पर अभद्रता करते हुए मारपीट करने के लिए आमादा हो गया। वह अपना बचाव कर भाग गया। एसआइ अनुग्रह नारायण ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। संसू
वारंटी गिरफ्तार
बिवार : क्षेत्र के छानी खुर्द गांव निवासी बेटा सिंह उर्फ हरेंद्र सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह का अदालत में मुकदमा चलने पर वह हाजिर नहीं हो रहा था। जिससे अदालत ने उसके खिलाफ वारंट जारी कर दिया था। एसआइ सुल्तान खान ने बजेहटा तिराहे के पास उसे 315 बोर का अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि वह हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे थाने में दर्ज हैं। संसू
a