ई-ज्ञान गंगा पोर्टल से शिक्षा प्राप्त करेंगे छात्र
जासं हमीरपुर जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त
जासं, हमीरपुर : जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं को आनलाइन पठन पाठन के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा ई-ज्ञान गंगा पोर्टल विकसित किया गया है। जिसमें वीडियो के माध्यम से समस्त विषयों की पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। अत विकसित किए गए ई-ज्ञान गंगा पोर्टल पर सभी छात्र छात्राएं शिक्षण सामग्री प्राप्त कर ज्ञानोपार्जन कर सकते हैं। जिले के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा विकसित किए गए ई-ज्ञान गंगा पोर्टल जो यू ट्यूब पर उपलब्ध है के विषय में छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक जानकारी दें। जिससे छात्र छात्राएं पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए विषयवार वीडियो से अध्यापन कार्य कर सकें।