Move to Jagran APP

एक नजर - 03

एक नजर - 03

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 May 2022 07:22 PM (IST)Updated: Thu, 26 May 2022 07:22 PM (IST)
एक नजर - 03

एक नजर - 03

loksabha election banner

पति के गायब होने की दी तहरीर

बिंवार : लोधामऊ गांव निवासी नर्वदा पत्नी हरिराम राजपूत में तहरीर दी कि देवर रामसिंह पुत्र लल्लू के कहने पर पति ने तीन बीघा खेत बेंच दिया है। मांगने पर घर का खर्च नहीं दे रहा है और अभद्रता कर मारपीट करने के लिए आमादा हो रहा है। बीते छह दिनों से वह घर से गायब है तलाश करने पर कहीं सुराग नहीं लग पा रहा है। महिला ने पति को गायब करने देवर पर शक जाहिर किया है। वहीं एसआइ अरविंद कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल कर देवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संसू

-------------------------------------

अतिक्रमण हटाने की हिदायत

बिंवार : मौदहा सड़क किनारे आए बाहरी युवक बांस बल्ली की झोपड़ी को बनाकर अतिक्रमण कर रखा था। पुलिस की सख्ती के चलते रोड के किनारे के अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण हटाने में जुटे है। लेकिन वह अपनी झोपड़ी नहीं हटा रहा है। लेखपाल अभिषेक गुप्ता ने गुरुवार दोपहर में मौके पर जाकर नाराजगी जाहिर करते हुए अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी। संसू

--------------------------------------

महिला के गहने बैग से गायब

बिंवार : जनपद महोबा के कबरई कस्बा निवासी महिला शादी समारोह में शामिल होने के लिए बांधुर गांव में अपनी बहन के घर आई थी। जहां पर अपने गहने उतारकर बैग में रख दिए थे। जब वह वापस घर आई तो देखा कि उसके गहने गायब है। उसके काफी तलाश करने पर नहीं मिले। उसने गहने गायब होने की तहरीर पुलिस को दी है। वहीं एसआइ अरविंद कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर मिली है। जांच पड़ताल कर उसके गहनों की तलाश की जाएगी। संसू

--------------------------------------

विद्यार्थी परिषद ने पक्षी पेयजल पात्र का किया वितरण

संस, मौदहा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत के कार्यकर्ताओं ने नगर इकाई में पक्षियों के लिए पेयजल पात्र वितरण कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष रामकिशोर श्रीवास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से जिला सह संघचालक आशीष गुप्ता, विभाग संगठन मंत्री लवकुश मौर्य शामिल हुए। इस मौके पर सभी को पक्षियों को पानी पिलाने व घरों पानी भरकर रखने के लिए पात्र वितरित किए गए। ताकि पक्षी प्यास से बेहाल न हो। कार्यक्रम में नगर संघचालक रामप्रकाश पथिक, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष गुड्डू सिंह, सुरेश द्विवेदी, संस्कार गुप्ता, ट्विंकल भटनागर, आशीष सिंह, कौशलेंद्र सिंह, नितिन ओमर, आदि लोग मौजूद रहे।

--------------------------

रेल हादसे में युवक की मौत

संसू, कुरारा : शंकरपुर ग्राम पंचायत के मजरा परसी डेरा गांव निवासी युवक की मुम्बई में रेल दुर्घटना में मौत हो गई। वही रेलवे पुलिस ने थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र के परसी डेरा गांव निवासी राघवेंद्र पुत्र छेदालाल मुम्बई में मेहनत मजदूरी करने गया था। वहीं रहकर मजदूरी कर रहा था। गुरुवार दोपहर में ट्रेन हादसा होने से उसको टक्कर लगने से मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने उसकी जेब से आधार कार्ड मिलने पर थाना पुलिस को दूरभाष से घटना की जानकारी दी। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी उसके स्वजन को दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

--------------------------------

एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ छेड़खानी का मुकदमा

संसू, कुरारा : क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने तहरीर दी कि 16 मई को 17 वर्षीय पुत्री दोपहर में घर से अपनी बड़ी बहन मनीषा के पास जाने के लिए निकली थी। तभी बस स्टैड पर वाहन का इंतजार करते समय गांव निवासी राजू खंगार पुत्र मुनेशा अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और पुत्री की फोटो खींचने लगा। जब उसने मना किया तो उसका हाथ पकड़ कर पास में बने सरकारी खाद बीज की गोदाम के पास ले गया और वहां उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। साथ ही छेड़खानी की। जब पुत्री ने शोर मचाया तो वह धमकी देकर मौके से साथी के साथ भाग गया। पीड़ित ने बताया की 17 मई को इसकी तहरीर दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद जब पुलिस अधीक्षक को जाकर प्रार्थना पत्र दिया है। तब गुरुवार को पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर छेड़खानी सहित 8 पास्को एक्ट के तहत राजू खंगार व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.